World Boxing Cup Final 2025: वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल में भारतीय मुक्केबाजों का दबदबा रहा। गुरुवार को महिला बॉक्सर्स ने देश के लिए चार गोल्ड मेडल जीते हैं। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए अलग-अलग वेट कैटेगरी के फाइनल में भारतीय महिला मुक्केबाजों ने चार गोल्ड मेडल जीते। मीनाक्षी हुड्डा ने पहला गोल्ड मेडल जीता। मीनाक्षी ने 48 kg के फाइनल में फोजिलोवा फरजोना को 5-0 से हराया।
जीत के बाद खुश मीनाक्षी ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। मैं अपने कोच विजय हुड्डा को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं ITBP, SAI, OGQ और BFI को भी धन्यवाद देना चाहती हूं। होम क्राउड ने मेरा हौसला बढ़ाया, जिससे मुझे गोल्ड मेडल जीतने में मदद मिली। फाइनल से पहले मैं नर्वस थी, लेकिन बड़ी संख्या में होम सपोर्टर्स को देखकर मुझे मोटिवेशन मिला, और मैंने यह मुकाबला 5-0 से जीत लिया। यह मेरा सबसे अच्छा साल है, और मैं कड़ी मेहनत करते रहना चाहती हूं और देश को गर्व महसूस कराना चाहती हूं।"
इसके अलावा प्रीति ने महिलाओं के 54kg फाइनल में इटली की सिरिन चरबी को 5-0 से हराया। अरुंधति चौधरी ने महिलाओं के 70kg फाइनल में उज़्बेकिस्तान की ज़ोकिरोवा अजीज़ा को 5-0 से हराया। नूपुर ने 80+kg फाइनल में उज़्बेकिस्तान की सोतिम्बोएवा ओल्टिनोय पर 5-0 से जीत के साथ देश के लिए दिन का चौथा गोल्ड जीता।
जीत के बाद अरुंधति चौधरी ने कहा, "यह बहुत मुश्किल था। मैं इसे शब्दों में बयां भी नहीं कर सकती। मैं पिछले डेढ़ साल से बहुत स्ट्रेस में थी। गोल्ड मेडल जीतकर अच्छा लग रहा है।" जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए नूपुर ने कहा, "पिछली बार जब मैंने सिल्वर मेडल जीता था, तो मैंने उसी पल गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया था। उस समय मुझे ट्रोल किया गया था, लेकिन मैंने अपना वादा पूरा किया है।" जदुमणि महिलाओं के 50 kg के फाइनल में उज्बेकिस्तान की असिलबेक जलीलोव से हार गईं।
अन्य प्रमुख खबरें
Germany vs Slovakia: जर्मनी का दबदबा, स्लोवाकिया को रौंदकर फीफा विश्व कप 2026 का टिकट किया पक्का
Rayo Vallecano vs Real Madrid: रोमांचक मुकाबले में रेयो वैलेकैनो ने रियल मैड्रिड को ड्रॉ पर रोका
Inter Miami vs Nashville: मेसी के डबल धमाका से इंटर मियामी ने नैशविले को 4-0 से दी करारी शिकस्त
Rohan Bopanna: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने लिया संन्यास, किया इमोशनल नोट
Liverpool vs Crystal Palace: क्रिस्टल पैलेस ने लिवरपूल को 3-0 से दी करारी शिकस्त, लीग कप से हुई बाहर
Neeraj Chopra: लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी मानद उपाधि
Liverpool vs Man United: रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिवरपूल को 2-1 से हराया
Portugal vs Hungary : रोनाल्डो ने गोल की बारिश कर बना डाला विश्व रिकॉर्ड, देखते रह गए मेसी
Sevilla vs Barcelona : सेविला ने रोका बार्सिलोना का विजयी रथ, मौजूदा चैंपियन को 4-1 से रौंदा