World Boxing Cup Finals 2025 : ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 में भारतीय मुक्केबाजों ने इतिहास रच दिया। भारतीय दल ने 9 गोल्ड, 6 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज सहित कुल 20 पदक अपने नाम किए। यह उपलब्धि भारतीय बॉक्सिंग के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल प्रदर्शन माना जा रहा है। घरेलू दर्शकों की मौजूदगी और जीत के जज़्बे के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने स्टेडियम में जो प्रदर्शन किया, उसने दुनिया भर में देश का परचम बुलंद किया।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भारतीय बॉक्सिंग टीम की इस रिकॉर्ड जीत पर उन्हें बधाई दी। रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि यह जीत भारतीय खेल पारिस्थितिकी तंत्र की मजबूती, मेहनत और अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हर भारतीय बॉक्सर का सफर और समर्पण देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दे रहा है। रिजिजू ने इस प्रदर्शन को "इंडियन बॉक्सिंग की बड़ी कामयाबी" बताया।
भारतीय महिला मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 गोल्ड मेडल जीतकर प्रतियोगिता में भारतीय दल की नींव मजबूत की। सबसे बड़ी जीत जैस्मीन लैम्बोरिया की रही, जिन्होंने ओलंपिक मेडलिस्ट वू शिह यी को 4:1 के अंतर से मात दी। इस जीत ने दर्शकों और विशेषज्ञों दोनों को प्रभावित किया। निकहत जरीन ने अपने अनुभव और कौशल का प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे की गुओ यी ज़ुआन को 5:0 से हराया। परवीन ने जापान की अयाका तागुची को 3:2 से पराजित किया। इसके अलावा मीनाक्षी, प्रीति, अरुंधति और नूपुर ने भी गोल्ड अपने नाम किया।
महिला श्रेणी में भी खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। इस बॉक्सिंग कप में पदकों का विवरण इस प्रकार है.....
गोल्ड: मीनाक्षी हुड्डा (48kg), निकहत जरीन (51kg), प्रीति पवार (54kg), जैस्मिन लैम्बोरिया (57kg), परवीन हुड्डा (60kg), अरुंधति चौधरी (70kg), नूपुर श्योराण (80+kg)
सिल्वर: पूजा रानी (80kg)
ब्रॉन्ज: नीरज फोगट (65kg), स्वीटी बूरा (75kg)

पुरुष खिलाड़ियों ने भी अपने दमखम का शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड सहित कुल सात पदक अपने नाम किए। सचिन सिवाच ने 60 किलोग्राम वर्ग में बेहतरीन रिंग क्राफ्ट दिखाते हुए किर्गिस्तान के मुनारबेक उलु सेइतबेक को 5:0 से हराया। वहीं 70 किलोग्राम वर्ग में हितेश गुलिया ने शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद कजाकिस्तान के नूरबेक मुर्सल को 3:2 से हराकर गोल्ड जीता। सिल्वर मेडल जीतने वालों में जदुमणि सिंह, पवन बर्तवाल, अभिनाश जामवाल, अंकुश पंघाल और नरेंद्र बेरवाल शामिल रहे। ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में सुमित कुंडू, जुगनू और नवीन रहे।
गोल्ड: सचिन सिवाच (60kg), हितेश गुलिया (70kg)
सिल्वर: जदुमणि सिंह (50kg), पवन बर्तवाल (55kg), अभिनाश जामवाल (65kg), अंकुश पंघाल (80kg), नरेंद्र बेरवाल (90+kg)
ब्रॉन्ज: सुमित कुंडू (75kg), जुगनू (85kg), नवीन (90kg)
अन्य प्रमुख खबरें
Bournemouth vs Arsenal: बोर्नमाउथ को हराकर आर्सेनल ने खिताबी दौड़ में बनाई बढ़त,
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन