Women’s ODI World cup 2025: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का शेड्यूल सोमवार को जारी कर दिया गया है। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट का 13वां संस्करण 30 सितंबर से 2 नवंबर तक चलेगा। जिसमें 8 टीमें भाग लेंगी। इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर होगा, जिसके लिए भारत और श्रीलंका में पांच स्थानों का चयन किया गया है। इन स्थानों में एसीए स्टेडियम (गुवाहाटी), होलकर स्टेडियम (इंदौर), एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (विशाखापत्तनम), एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु) और आर प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो) शामिल हैं।
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले BCCI और PCB के बीच हाइब्रिड मॉडल पर समझौता हुआ था। इस समझौते के मुताबिक पाकिस्तान अपने सभी मैच कोलंबो में खेलेगा। टीम इंडिया विश्व कप में अपने सफर की शुरुआत 30 सितंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ करेगी। जबकि भारतीय टीम 5 अक्टूबर को आर प्रेमादासा कोलंबो में पाकिस्तान (indw vs pakw) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। भारत 2013 के बाद पहली बार महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत 8 टीमें विश्व कप का हिस्सा हैं।
बता दें कि महिला वनडे विश्व कप 30 सितंबर से 2 नवंबर तक खेला जाएगा। लीग मैच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाएंगे। शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। सेमीफाइनल में ग्रुप स्टेज में पहले स्थान पर रहने वाली टीम का सामना चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम का सामना तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा।
सेमीफाइनल 29 और 30 अक्टूबर को होंगे। फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा। प्रतियोगिता में पाकिस्तान के प्रदर्शन के आधार पर पहला सेमीफाइनल गुवाहाटी या कोलंबो में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल बेंगलुरु में होगा। फाइनल बेंगलुरु या कोलंबो में होगा।
शेड्यूल जारी होने के बाद आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा, "शेड्यूल की पुष्टि से आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में और अधिक उत्साह बढ़ गया है। महिलाओं के खेल की आठ सर्वश्रेष्ठ टीमों के भारत आने, अविश्वसनीय स्थानों और रिकॉर्ड तोड़ने वाली भीड़ के साथ, हम सभी एक अविस्मरणीय टूर्नामेंट की प्रतीक्षा कर रहे हैं।" इस टूर्नामेंट में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। वहीं, 26 अक्टूबर को दो मैच खेले जाएंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन