WOMENS ASIA CUP 2025 : हॉकी इंडिया ने हांग्जो (चीन) में 5 से 14 सितंबर तक होने वाले महिला एशिया कप 2025 के लिए 20 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। टीम में लखनऊ की प्रतिभाशाली खिलाड़ी मुमताज को भी जगह मिली है। यह टूर्नामेंट इसलिए भी अहम है क्योंकि इसकी विजेता टीम को 2026 में होने वाले एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा। भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, 'हांग्जो में होने वाले महिला एशिया कप के लिए चुनी गई टीम पर हमें गर्व है। हमने अनुभव और युवा जोश का सही संतुलन बनाने की कोशिश की है। यह टूर्नामेंट न केवल एक प्रतिष्ठित चैंपियनशिप है, बल्कि 2026 विश्व कप के लिए क्वालीफायर भी है। हर मैच खिलाड़ियों की फिटनेस, रणनीति और धैर्य की परीक्षा लेगा।' हमें पूरा विश्वास है कि यह टीम एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी और भारत का नाम रोशन करेगी।
लखनऊ की प्रतिभाशाली हॉकी खिलाड़ी मुमताज खान को भी इस टीम में जगह मिली है। मुमताज ने पहले जूनियर हॉकी विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। अपने खेल कौशल और निरंतर कड़ी मेहनत के दम पर उन्हें 'राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर' के खिताब से भी नवाजा जा चुका है। भारतीय महिला हॉकी टीम में उनका चयन लखनऊ और उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
भारत को पूल 'बी' में रखा गया है, जहां उसका सामना जापान, थाईलैंड और सिंगापुर से होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 सितंबर को थाईलैंड के खिलाफ करेगी। इसके बाद 6 सितंबर को जापान और 8 सितंबर को सिंगापुर से भिड़ेगी। टीम की कमान मिडफील्डर सलीमा टेटे को सौंपी गई है। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलित संयोजन देखने को मिल रहा है। गोलकीपिंग की जिम्मेदारी बंसरी सोलंकी और बिचु देवी खारीबाम पर होगी। रक्षा का नेतृत्व अनुभवी निक्की प्रधान और उदिता करेंगी, जिनका समर्थन मनीषा चौहान, ज्योति, सुमन देवी थौदम और इशिका चौधरी करेंगी।
गोलकीपर
बंसारी सोलंकी
बिच्छू देवी खारिबाम
डिफेंडर
मनीषा चौहान
उदिता
ज्योति
सुमन देवी थौदम
निक्की प्रधान
इशिका चौधरी
मिडफील्डर
नेहा
वैष्णवी विट्ठल फाल्के
सलिमा टेटे (कप्तान)
शर्मिला देवी
लालरेम्सियामी
सुनेलिता टोप्पो
फारवर्ड
नवनीत कौर
रुतजा दादासो पिसल
सौंदर्य डुंगडुंग
मुमताज खान
दीपिका
संगीता कुमारी
अन्य प्रमुख खबरें
ऑस्ट्रेलियन ओपन में पैसों की बरसात: टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी प्राइज मनी का ऐलान
Bournemouth vs Arsenal: बोर्नमाउथ को हराकर आर्सेनल ने खिताबी दौड़ में बनाई बढ़त,
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा