WOMENS ASIA CUP 2025 : हॉकी इंडिया ने हांग्जो (चीन) में 5 से 14 सितंबर तक होने वाले महिला एशिया कप 2025 के लिए 20 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। टीम में लखनऊ की प्रतिभाशाली खिलाड़ी मुमताज को भी जगह मिली है। यह टूर्नामेंट इसलिए भी अहम है क्योंकि इसकी विजेता टीम को 2026 में होने वाले एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा। भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, 'हांग्जो में होने वाले महिला एशिया कप के लिए चुनी गई टीम पर हमें गर्व है। हमने अनुभव और युवा जोश का सही संतुलन बनाने की कोशिश की है। यह टूर्नामेंट न केवल एक प्रतिष्ठित चैंपियनशिप है, बल्कि 2026 विश्व कप के लिए क्वालीफायर भी है। हर मैच खिलाड़ियों की फिटनेस, रणनीति और धैर्य की परीक्षा लेगा।' हमें पूरा विश्वास है कि यह टीम एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी और भारत का नाम रोशन करेगी।
लखनऊ की प्रतिभाशाली हॉकी खिलाड़ी मुमताज खान को भी इस टीम में जगह मिली है। मुमताज ने पहले जूनियर हॉकी विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। अपने खेल कौशल और निरंतर कड़ी मेहनत के दम पर उन्हें 'राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर' के खिताब से भी नवाजा जा चुका है। भारतीय महिला हॉकी टीम में उनका चयन लखनऊ और उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
भारत को पूल 'बी' में रखा गया है, जहां उसका सामना जापान, थाईलैंड और सिंगापुर से होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 सितंबर को थाईलैंड के खिलाफ करेगी। इसके बाद 6 सितंबर को जापान और 8 सितंबर को सिंगापुर से भिड़ेगी। टीम की कमान मिडफील्डर सलीमा टेटे को सौंपी गई है। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलित संयोजन देखने को मिल रहा है। गोलकीपिंग की जिम्मेदारी बंसरी सोलंकी और बिचु देवी खारीबाम पर होगी। रक्षा का नेतृत्व अनुभवी निक्की प्रधान और उदिता करेंगी, जिनका समर्थन मनीषा चौहान, ज्योति, सुमन देवी थौदम और इशिका चौधरी करेंगी।
गोलकीपर
बंसारी सोलंकी
बिच्छू देवी खारिबाम
डिफेंडर
मनीषा चौहान
उदिता
ज्योति
सुमन देवी थौदम
निक्की प्रधान
इशिका चौधरी
मिडफील्डर
नेहा
वैष्णवी विट्ठल फाल्के
सलिमा टेटे (कप्तान)
शर्मिला देवी
लालरेम्सियामी
सुनेलिता टोप्पो
फारवर्ड
नवनीत कौर
रुतजा दादासो पिसल
सौंदर्य डुंगडुंग
मुमताज खान
दीपिका
संगीता कुमारी
अन्य प्रमुख खबरें
Asian Shooting Championship : मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता
Man United vs Arsenal : आर्सेनल ने रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-0 से हराया
Durand Cup Mohun Bagan vs East Bengal : कोलकाता डर्बी में हीरो बनकर उभरा ईस्ट बंगाल का ये खिलाड़ी!
Mallorca vs Barcelona: बार्सिलोना ने मैलोर्का को 3-0 से रौंदकर, La Liga में जीत से की शुरुआत
Sushil Kumar: सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की पहलवान सुशील कुमार की जमानत, सात दिन के अंदर करना होगा सरेंडर
Inter Miami vs Atlas: इंटर मियामी ने लीग्स कप 2025 में एटलस को 2-1 से हराया, मेसी चमके
Divya Deshmukh: दिव्या देशमुख ने महिला शतरंज वर्ल्ड चैंपियन 2025 में रचा इतिहास
Hulk Hogan: WWE रेसलर 'हल्क होगन' का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Sports Administration Bill: 'खेल प्रशासन विधेयक' तैयार, अगले संसद सत्र में होगा पेश