Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma) के साथ मंगलवार को मथुरा-वृंदावन पहुंचे। जहां कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज (Premanand Ji Maharaj) से आशीर्वाद लिया। सात मिनट की इस मुलाकात के दौरान प्रेमानंद महाराज जी ने उन्हें सुख रहने का मंत्र भी दिया। इस दौरान 'विरुष्का' की आंखों में आंसू और जुबां पर राधे-राधे था।
कोहली और अनुष्का की प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें प्रेमानंद महाराज पहले विराट-अनुष्का को बैठने के लिए कहते हैं और फिर पूछते हैं कि क्या वे खुश हैं? इस पर दोनों सिर हिलाकर हां कहते हैं। इसके बाद महाराज कहते हैं कि हां, सब ठीक होना चाहिए। इसके बाद प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं, "हम आपको अपने प्रभु का विधान बताते हैं कि जब प्रभु किसी पर कृपा करते हैं तो क्या होता है। धन मिलना कोई आशीर्वाद नहीं है, यह पुण्य है। पुण्य के कारण बड़े से बड़े पापी को भी बल मिलता है, पाप करने के बाद भी उसके पास कुछ पुण्य होता है जिसका वह आनंद ले रहा होता है। धन या यश में यह वृद्धि भगवान की कृपा नहीं मानी जाती है। आंतरिक विचारों से ही सब कुछ बदलता है। इससे आपके कई जन्मों के कर्म नष्ट हो जाते हैं और जो अगला जन्म आता है वह श्रेष्ठ होता है।" महाराज की इन बातों क सुनकर अनुष्का शर्मा कुछ देर के लिए भावुक हो गई।
दरअसल कोहली और अनुष्का स्वामी प्रेमानंद महाराज के अनुयायी माने जाते हैं और उन्हें अक्सर वृंदावन में देखा जाता है। इससे पहले साल की शुरुआत में जनवरी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने बच्चों के साथ वृंदावन आए थे। जब भी क्रिकेटर के करियर में चुनौतियां और संघर्ष आए, तो वह हमेशा अनुष्का के साथ प्रेमानंद महाराज के आश्रम गए और उनका आशीर्वाद लिया।
बता दें कि विराट कोहली ने सोमवार को सोशल मीडिया पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। खेल के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कोहली ने अपने जुनून, इस प्रारूप से मिली सीख और 14 साल के अपने शानदार सफर को भी प्रशंसकों के साथ साझा किया। विराट ने पोस्ट में यह भी बताया कि सफेद जर्सी में खेलना उनके लिए हमेशा खास रहा है। 36 वर्षीय कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 123 मैच खेले और 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए। उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जमाए। रन के मामले में वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे सफल बल्लेबाज हैं
अन्य प्रमुख खबरें
Germany vs Slovakia: जर्मनी का दबदबा, स्लोवाकिया को रौंदकर फीफा विश्व कप 2026 का टिकट किया पक्का
Rayo Vallecano vs Real Madrid: रोमांचक मुकाबले में रेयो वैलेकैनो ने रियल मैड्रिड को ड्रॉ पर रोका
Inter Miami vs Nashville: मेसी के डबल धमाका से इंटर मियामी ने नैशविले को 4-0 से दी करारी शिकस्त
Rohan Bopanna: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने लिया संन्यास, किया इमोशनल नोट
Liverpool vs Crystal Palace: क्रिस्टल पैलेस ने लिवरपूल को 3-0 से दी करारी शिकस्त, लीग कप से हुई बाहर
Neeraj Chopra: लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी मानद उपाधि
Liverpool vs Man United: रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिवरपूल को 2-1 से हराया
Portugal vs Hungary : रोनाल्डो ने गोल की बारिश कर बना डाला विश्व रिकॉर्ड, देखते रह गए मेसी
Sevilla vs Barcelona : सेविला ने रोका बार्सिलोना का विजयी रथ, मौजूदा चैंपियन को 4-1 से रौंदा