Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma) के साथ मंगलवार को मथुरा-वृंदावन पहुंचे। जहां कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज (Premanand Ji Maharaj) से आशीर्वाद लिया। सात मिनट की इस मुलाकात के दौरान प्रेमानंद महाराज जी ने उन्हें सुख रहने का मंत्र भी दिया। इस दौरान 'विरुष्का' की आंखों में आंसू और जुबां पर राधे-राधे था।
कोहली और अनुष्का की प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें प्रेमानंद महाराज पहले विराट-अनुष्का को बैठने के लिए कहते हैं और फिर पूछते हैं कि क्या वे खुश हैं? इस पर दोनों सिर हिलाकर हां कहते हैं। इसके बाद महाराज कहते हैं कि हां, सब ठीक होना चाहिए। इसके बाद प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं, "हम आपको अपने प्रभु का विधान बताते हैं कि जब प्रभु किसी पर कृपा करते हैं तो क्या होता है। धन मिलना कोई आशीर्वाद नहीं है, यह पुण्य है। पुण्य के कारण बड़े से बड़े पापी को भी बल मिलता है, पाप करने के बाद भी उसके पास कुछ पुण्य होता है जिसका वह आनंद ले रहा होता है। धन या यश में यह वृद्धि भगवान की कृपा नहीं मानी जाती है। आंतरिक विचारों से ही सब कुछ बदलता है। इससे आपके कई जन्मों के कर्म नष्ट हो जाते हैं और जो अगला जन्म आता है वह श्रेष्ठ होता है।" महाराज की इन बातों क सुनकर अनुष्का शर्मा कुछ देर के लिए भावुक हो गई।
दरअसल कोहली और अनुष्का स्वामी प्रेमानंद महाराज के अनुयायी माने जाते हैं और उन्हें अक्सर वृंदावन में देखा जाता है। इससे पहले साल की शुरुआत में जनवरी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने बच्चों के साथ वृंदावन आए थे। जब भी क्रिकेटर के करियर में चुनौतियां और संघर्ष आए, तो वह हमेशा अनुष्का के साथ प्रेमानंद महाराज के आश्रम गए और उनका आशीर्वाद लिया।
बता दें कि विराट कोहली ने सोमवार को सोशल मीडिया पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। खेल के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कोहली ने अपने जुनून, इस प्रारूप से मिली सीख और 14 साल के अपने शानदार सफर को भी प्रशंसकों के साथ साझा किया। विराट ने पोस्ट में यह भी बताया कि सफेद जर्सी में खेलना उनके लिए हमेशा खास रहा है। 36 वर्षीय कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 123 मैच खेले और 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए। उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जमाए। रन के मामले में वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे सफल बल्लेबाज हैं
अन्य प्रमुख खबरें
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन