Tennis Updates: चाइना ओपन से हटीं आर्यना सबालेंका, जानिए क्या है वजह?

खबर सार :-
आर्यना सबालेंका ने मामूली चोट के कारण चाइना ओपन से हटने का निर्णय लिया है, लेकिन उन्होंने अपनी चोट से उबरने और आने वाले मैचों के लिए फिट रहने का संकल्प लिया है। उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें महिला टेनिस में एक प्रमुख स्थान दिलाया है और उनकी वापसी का इंतजार सभी को रहेगा।

Tennis Updates: चाइना ओपन से हटीं आर्यना सबालेंका, जानिए क्या है वजह?
खबर विस्तार : -

बीजिंग: दुनिया की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी, बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने मामूली चोट के कारण चाइना ओपन 2025 से हटने का फैसला लिया है। टूर्नामेंट आयोजकों ने बुधवार को इस खबर को साझा किया। चाइना ओपन 24 सितंबर से 5 अक्टूबर तक खेला जाएगा, और इस बार अमेरिका की कोको गॉफ गत विजेता हैं।

सबालेंका ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में कहा, "मुझे इस साल चाइना ओपन से हटने पर दुख है, लेकिन यूएस ओपन के बाद मुझे मामूली चोट लगी थी। अब मैं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहती हूं, ताकि साल के बाकी हिस्से के लिए पूरी तरह फिट हो सकूं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं अपने चीनी फैंस से जल्द मिलने की उम्मीद करती हूं और अगले साल बीजिंग लौटने की योजना बना रही हूं।"

यूएस ओपन में शानदार जीत

सबालेंका ने इस साल यूएस ओपन में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अमांडा अनिसिमोवा को 6-3, 7-6 (3) से हराकर अपनी जगह टेनिस इतिहास में दर्ज कराई। इस जीत के साथ वह फ्लशिंग मीडोज में लगातार दो खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं, इसके साथ ही उनका यह भी कहना था कि वह सेरेना विलियम्स के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं।

ग्रैंड स्लैम जीतने का शानदार रिकॉर्ड

2025 के सीजन में अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ सबालेंका ने यूएस ओपन के मेन-ड्रॉ में 100वीं और इस सीजन की 56वीं जीत दर्ज की। पिछले साल बीजिंग में डब्ल्यूटीए 1000 इवेंट में वह क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थीं, जबकि 2025 में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के महिला एकल फाइनल तक का सफर तय किया था।

11 ग्रैंड स्लैम में 4 खिताब

सबालेंका ने पिछले तीन वर्षों में खेले गए 11 ग्रैंड स्लैम में से चार खिताब जीतकर एक नई मिसाल स्थापित की है। इसके साथ ही उन्होंने तीन फाइनल, तीन सेमीफाइनल और एक क्वार्टरफाइनल तक पहुंचकर अपनी जबरदस्त फॉर्म को साबित किया है। वह अब तक दो-दो खिताब यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत चुकी हैं। यह उपलब्धि नाओमी ओसाका की 2018 से 2021 तक की सफलता की याद दिलाती है, लेकिन सबालेंका ने यह सब तीन साल में हासिल किया, जबकि ओसाका को इसके लिए चार साल का समय लगा था।

अन्य प्रमुख खबरें