बीजिंग: दुनिया की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी, बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने मामूली चोट के कारण चाइना ओपन 2025 से हटने का फैसला लिया है। टूर्नामेंट आयोजकों ने बुधवार को इस खबर को साझा किया। चाइना ओपन 24 सितंबर से 5 अक्टूबर तक खेला जाएगा, और इस बार अमेरिका की कोको गॉफ गत विजेता हैं।
सबालेंका ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में कहा, "मुझे इस साल चाइना ओपन से हटने पर दुख है, लेकिन यूएस ओपन के बाद मुझे मामूली चोट लगी थी। अब मैं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहती हूं, ताकि साल के बाकी हिस्से के लिए पूरी तरह फिट हो सकूं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं अपने चीनी फैंस से जल्द मिलने की उम्मीद करती हूं और अगले साल बीजिंग लौटने की योजना बना रही हूं।"
सबालेंका ने इस साल यूएस ओपन में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अमांडा अनिसिमोवा को 6-3, 7-6 (3) से हराकर अपनी जगह टेनिस इतिहास में दर्ज कराई। इस जीत के साथ वह फ्लशिंग मीडोज में लगातार दो खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं, इसके साथ ही उनका यह भी कहना था कि वह सेरेना विलियम्स के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं।
2025 के सीजन में अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ सबालेंका ने यूएस ओपन के मेन-ड्रॉ में 100वीं और इस सीजन की 56वीं जीत दर्ज की। पिछले साल बीजिंग में डब्ल्यूटीए 1000 इवेंट में वह क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थीं, जबकि 2025 में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के महिला एकल फाइनल तक का सफर तय किया था।
सबालेंका ने पिछले तीन वर्षों में खेले गए 11 ग्रैंड स्लैम में से चार खिताब जीतकर एक नई मिसाल स्थापित की है। इसके साथ ही उन्होंने तीन फाइनल, तीन सेमीफाइनल और एक क्वार्टरफाइनल तक पहुंचकर अपनी जबरदस्त फॉर्म को साबित किया है। वह अब तक दो-दो खिताब यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत चुकी हैं। यह उपलब्धि नाओमी ओसाका की 2018 से 2021 तक की सफलता की याद दिलाती है, लेकिन सबालेंका ने यह सब तीन साल में हासिल किया, जबकि ओसाका को इसके लिए चार साल का समय लगा था।
अन्य प्रमुख खबरें
Asia Cup 2025: हैंडशेक विवाद के बाद बढ़ा तनाव, पाकिस्तान ने नहीं किया ये काम
Speed Skating World Championship 2025: 22 वर्षीय आनंदकुमार ने जीता गोल्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई
महिला एशिया कप हॉकी: भारतीय टीम ने सुपर 4 में कोरिया को 4-2 से हराया
India vs Oman : भारत का ऐतिहासिक कारनामा, पेनाल्टी शूटआउट में ओमान को 3-2 से रौंदा
US OPEN 2025: आर्यना सबालेंका ने दूसरी बार यूएस ओपन जीता, अमांडा अनिसिमोवा को फाइनल में हराया
Armenia vs Portugal: पुर्तगाल ने फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में जीत के साथ किया आगाज, रोनाल्डो चमके
Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, चीन को 7-0 से दी करारी शिकस्त
Lionel Messi ने घरेलू सरजमीं पर खेला आखिरी मैच ! जानें रिटायरमेंट पर क्या बोले अर्जेंटीना के दिग्गज
Hockey Asia Cup 2025 : जापान को 3-2 से रौंदकर भारत ने एशिया कप के सेमीफाइनल में मारी एंट्री