Team India New Test captain: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ( Rohit Sharma Retirement) लेकर सभी को चौंका दिया है। हिट मैन के इस फैसले ने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया। इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने से कई सवाल खड़े हो गए। ये भी सवाल उठ रहा है कि टेस्ट में अगला कप्तान कौन होगा? शुभमन गिल (Shubman Gill) या कोई नया चेहरा ?
फिलहाल शुभमन गिल टेस्ट कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। हालांकि BCCI को यह फैसला जल्द ही लेना होगा क्योंकि अगले महीने भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों देशों के बीच 20 जून से शुरू हो रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके साथ ही भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 चक्र में अभियान की भी शुरुआत करेगा।
रोहित के संन्यास के बाद शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अगले टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। गिल को उनकी निरंतरता, नेतृत्व क्षमता और भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए टेस्ट कप्तानी का दावेदार माना जा रहा है। 25 वर्षीय शुभमन गिल को वनडे में उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी दी गई है। साथ ही टी20 में भी कमान संभाली है।
यही वजह की गिल BCCI की पहली पसंद बने हुए है। दूसरी वजह कोच गौतम गंभीर भी हैं। वह डब्ल्यूटीसी के नए चक्र की शुरुआत के साथ ही युवा कप्तान देखना चाहते हैं ताकि भविष्य के लिए टीम बनाई जा सके। गिल ने अब तक 32 टेस्ट खेले हैं और 35 की औसत से 1893 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।
इसके अलावा दूसरी पसंद जसप्रीत बुमराह है जो मौजूदा टीम के उपकप्तान हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो टेस्ट मैचों में कप्तानी भी की थी लेकिन उन्हें पूर्णकालिक कप्तानी के लिए फिट नहीं माना जा रहा है। तेज गेंदबाज होने के नाते उनका कार्यभार प्रबंधन महत्वपूर्ण है और हाल ही में पीठ की चोट के कारण वह आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में भी नहीं खेल पाए थे। इसलिए गिल का भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनना तय है। वह शुभमन गिल वर्तमान में गुजरात टाइटन्स (जीटी) की कप्तानी कर रहे हैं, जो IPL 2025 अंक तालिका में शीर्ष पर है।
बता दें कि रोहित ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों की 116 पारियों में 40.57 की औसत से 7538 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था। अब उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। जबकि टी20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। हालांकि वह वह वनडे में खेलते रहेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Man United vs Arsenal : आर्सेनल ने रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-0 से हराया
Durand Cup Mohun Bagan vs East Bengal : कोलकाता डर्बी में हीरो बनकर उभरा ईस्ट बंगाल का ये खिलाड़ी!
Mallorca vs Barcelona: बार्सिलोना ने मैलोर्का को 3-0 से रौंदकर, La Liga में जीत से की शुरुआत
Sushil Kumar: सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की पहलवान सुशील कुमार की जमानत, सात दिन के अंदर करना होगा सरेंडर
Inter Miami vs Atlas: इंटर मियामी ने लीग्स कप 2025 में एटलस को 2-1 से हराया, मेसी चमके
Divya Deshmukh: दिव्या देशमुख ने महिला शतरंज वर्ल्ड चैंपियन 2025 में रचा इतिहास
Hulk Hogan: WWE रेसलर 'हल्क होगन' का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Sports Administration Bill: 'खेल प्रशासन विधेयक' तैयार, अगले संसद सत्र में होगा पेश
Inter Miami vs Nashville: मेसी के डबल अटैक से इंटर मियामी ने नैशविले को दी करारी शिकस्त
Iga Swiatek ने अमांडा एनिसिमोवा को हराकर पहली बार जीता महिला एकल खिताब