Shikhar Dhawan गुरुग्राम में खरीदा बेहद आलीशान अपार्टमेंट, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

खबर सार :-
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गुरुग्राम में एक बेहद आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत किसी के भी होश उड़ा सकती है। बताया जा रहा है कि इस सुपर लक्जरी अपार्टमेंट लिए उन्होंने 3.28 करोड़ रुपये की सिर्फ स्टांप ड्यूटी चुकाई है।

Shikhar Dhawan गुरुग्राम में खरीदा बेहद आलीशान अपार्टमेंट, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
खबर विस्तार : -

Shikhar Dhawan New Home: हरियाणा का गुरुग्राम पूंजी निवेश और रहने के मामले में सेलिब्रिटीज और अमीर लोगों की पहली पसंद है। यहां ज्यादातर सेलिब्रिटीज प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं। अब इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम भी जुड़ गया है। गब्बर ने यहां एक बेहद आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत किसी के भी होश उड़ा सकती है। बताया जा रहा है कि इस सुपर लक्जरी अपार्टमेंट की कीमत 68.89 करोड़ रुपये है। इस अपार्टमेंट के लिए उन्होंने 3.28 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई है।

Shikhar Dhawan New Home: 6,040 वर्ग फीट का आलीशान फ्लैट

रियल एस्टेट डेटा कंपनी सीआरई मैट्रिक्स के मुताबिक, धवन ने गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर 6,040 वर्ग फीट का आलीशान फ्लैट खरीदा है। इस फ्लैट की कीमत 65.61 करोड़ रुपये बताई जा रही है और इसमें 3.28 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी जोड़ने के बाद इसकी कुल कीमत 68.89 करोड़ रुपये हो गई है। धवन ने यह फ्लैट DLF के 'द डहलियस' प्रोजेक्ट में खरीदा है, जो गुरुग्राम के सेक्टर-54 में स्थित है। इस इलाके में 420 अल्ट्रा लग्जरी पेंटहाउस और अपार्टमेंट हैं। यहां विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। DLF के ये प्रोजेक्ट अमीरों की पहली पसंद बने हुए हैं।

Shikhar Dhawan New Home:  फरवरी 2025 में हुई थी डील 

मिली जानकारी के अनुसार यह डील 4 फरवरी 2025 को पूरी हुई। इस फ्लैट के साथ 5 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा भी दी गई है। धवन द्वारा यह प्रॉपर्टी 1.08 लाख रुपये प्रति स्क्वायर फीट की दर से खरीदी गई है। दरअसल पिछले साल अगस्त में DLF ने हरियाणा के गुरुग्राम में DLF फेज-5 में 17 एकड़ में फैली आवासीय परियोजना 'द डहलियाज' लॉन्च की थी। इसमें 420 अपार्टमेंट और पेंटहाउस हैं। DLF को इस परियोजना से कुल 35,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है। 

पिछले साल क्रिकेट से लिया था संन्यास

शिखर धवन की बात करें तो अनुभवी बल्लेबाज ने पिछले साल अक्टूबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। धवन ने 2010 में डेब्यू किया था। धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं। उन्हें गब्बर के नाम से भी जाना जाता है।

अन्य प्रमुख खबरें