Shikhar Dhawan New Home: हरियाणा का गुरुग्राम पूंजी निवेश और रहने के मामले में सेलिब्रिटीज और अमीर लोगों की पहली पसंद है। यहां ज्यादातर सेलिब्रिटीज प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं। अब इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम भी जुड़ गया है। गब्बर ने यहां एक बेहद आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत किसी के भी होश उड़ा सकती है। बताया जा रहा है कि इस सुपर लक्जरी अपार्टमेंट की कीमत 68.89 करोड़ रुपये है। इस अपार्टमेंट के लिए उन्होंने 3.28 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई है।
रियल एस्टेट डेटा कंपनी सीआरई मैट्रिक्स के मुताबिक, धवन ने गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर 6,040 वर्ग फीट का आलीशान फ्लैट खरीदा है। इस फ्लैट की कीमत 65.61 करोड़ रुपये बताई जा रही है और इसमें 3.28 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी जोड़ने के बाद इसकी कुल कीमत 68.89 करोड़ रुपये हो गई है। धवन ने यह फ्लैट DLF के 'द डहलियस' प्रोजेक्ट में खरीदा है, जो गुरुग्राम के सेक्टर-54 में स्थित है। इस इलाके में 420 अल्ट्रा लग्जरी पेंटहाउस और अपार्टमेंट हैं। यहां विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। DLF के ये प्रोजेक्ट अमीरों की पहली पसंद बने हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह डील 4 फरवरी 2025 को पूरी हुई। इस फ्लैट के साथ 5 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा भी दी गई है। धवन द्वारा यह प्रॉपर्टी 1.08 लाख रुपये प्रति स्क्वायर फीट की दर से खरीदी गई है। दरअसल पिछले साल अगस्त में DLF ने हरियाणा के गुरुग्राम में DLF फेज-5 में 17 एकड़ में फैली आवासीय परियोजना 'द डहलियाज' लॉन्च की थी। इसमें 420 अपार्टमेंट और पेंटहाउस हैं। DLF को इस परियोजना से कुल 35,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है।
शिखर धवन की बात करें तो अनुभवी बल्लेबाज ने पिछले साल अक्टूबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। धवन ने 2010 में डेब्यू किया था। धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं। उन्हें गब्बर के नाम से भी जाना जाता है।
अन्य प्रमुख खबरें
Germany vs Slovakia: जर्मनी का दबदबा, स्लोवाकिया को रौंदकर फीफा विश्व कप 2026 का टिकट किया पक्का
Rayo Vallecano vs Real Madrid: रोमांचक मुकाबले में रेयो वैलेकैनो ने रियल मैड्रिड को ड्रॉ पर रोका
Inter Miami vs Nashville: मेसी के डबल धमाका से इंटर मियामी ने नैशविले को 4-0 से दी करारी शिकस्त
Rohan Bopanna: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने लिया संन्यास, किया इमोशनल नोट
Liverpool vs Crystal Palace: क्रिस्टल पैलेस ने लिवरपूल को 3-0 से दी करारी शिकस्त, लीग कप से हुई बाहर
Neeraj Chopra: लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी मानद उपाधि
Liverpool vs Man United: रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिवरपूल को 2-1 से हराया
Portugal vs Hungary : रोनाल्डो ने गोल की बारिश कर बना डाला विश्व रिकॉर्ड, देखते रह गए मेसी
Sevilla vs Barcelona : सेविला ने रोका बार्सिलोना का विजयी रथ, मौजूदा चैंपियन को 4-1 से रौंदा