Rohit Sharma Wankhede stadium: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के नाम पर एक स्टैंड का उद्घाटन किया गया। स्टैंड का उद्घाटन हिटमैच के माता-पिता ने किया। रोहित के अलावा एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने पूर्व बल्लेबाज अजीत वाडेकर के नाम पर स्टैंड्स का आधिकारिक उद्घाटन किया। साथ ही MCA के पूर्व अध्यक्ष अमोल काले के नाम पर MCA कार्यालय के लाउंज का उद्घाटन किया गया है। इस दौरान रोहित और शरद पवार के साथ महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।
बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने किया था। हाल ही में हुई MCA की 86वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा के शानदार करियर को सम्मान देने के लिए दिवेचा पैवेलियन लेवल 3 का नाम बदलकर "रोहित शर्मा स्टैंड" रखा जाएगा। इस नई पहचान के साथ रोहित शर्मा अब उन चुनिंदा भारतीय क्रिकेट दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिनके नाम पर वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड बनाए गए हैं। इनमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और विजय मर्चेंट जैसे महान खिलाड़ी शामिल हैं।
गौरतलब है कि रोहित ने 2013 में अपना टेस्ट डेब्यू किया और 2022 में पूर्णकालिक भारतीय कप्तान बने। उनके नेतृत्व में भारत ने 2024 में टी20 विश्व कप और मार्च 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती। उन्होंने मुंबई के लिए 46 प्रथम श्रेणी मैच, 17 लिस्ट ए गेम और 25 टी20 मैच खेले हैं। भले ही उन्होंने टी20 फॉर्मेट और टेस्ट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनकी उपलब्धियों को हमेशा याद रखा जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन