Rohan Bopanna: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने लिया संन्यास, किया इमोशनल नोट

खबर सार :-
Rohan Bopanna Retirement: रोहन बोपन्ना को भारत के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। बोपन्ना ने अब इस खेल से संन्यास लेने का फैसला किया है। बोपन्ना ने दो ग्रैंड स्लैम युगल खिताब जीते हैं।

Rohan Bopanna: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने लिया संन्यास, किया इमोशनल नोट
खबर विस्तार : -

Rohan Bopanna Retirement: भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने शनिवार को पेशेवर खेलों से संन्यास की घोषणा कर दी, जिसके साथ ही उनके दो दशक से ज़्यादा लंबे करियर का अंत हो गया। इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए, रोहन बोपन्ना ने एक भावुक पोस्ट में लिखा, "अलविदा... लेकिन अंत नहीं। आप किसी ऐसी चीज को अलविदा कैसे कह सकते हैं जिसने आपके जीवन को अर्थ दिया? हालांकि, टूर पर 20 अविस्मरणीय वर्षों के बाद, अब समय आ गया है। मैं आधिकारिक तौर पर संन्यास ले रहा हूं।"

रोहन बोपन्ना ने किया भावुक पोस्ट

Rohan Bopanna ने आगे लिखा, "यह लिखते हुए, मेरा दिल भारी और आभारी दोनों है। मैंने भारत के कूर्ग जैसे छोटे से शहर से अपनी यात्रा शुरू की थी। मैंने अपनी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए लकड़ियां काटीं, अपनी सहनशक्ति बढ़ाने के लिए कॉफी के बागानों में दौड़ लगाई। आज, दुनिया के सबसे बड़े अखाड़े की रोशनी में खड़ा होना एक सपने जैसा लगता है।"

स्टार खिलाड़ी ने लिखा, "टेनिस मेरे लिए कभी भी सिर्फ एक खेल नहीं रहा। इसने मुझे तब दिशा दी जब मैं भटका हुआ था, हिम्मत दी जब मैं टूटा हुआ था, और तब आत्मविश्वास दिया जब दुनिया मुझ पर शक कर रही थी। हर बार जब मैंने कोर्ट पर कदम रखा, इसने मुझे धैर्य, गिरने के बाद फिर से उठने की ताकत और हार मानने के बाद संघर्ष करना सिखाया। सबसे बढ़कर, इसने मुझे हमेशा याद दिलाया कि मैंने शुरुआत क्यों की और मैं कौन हूं।"

Rohan Bopanna ने अपने करियर में जीते कई खिताब

रोहन बोपन्ना ने अपने शानदार करियर में दो ग्रैंड स्लैम युगल खिताब जीते। बोपन्ना ने 2017 फ्रेंच ओपन में मिश्रित युगल खिताब जीता था। बोपन्ना और गैब्रिएला डाब्रोवस्की की जोड़ी ने अन्ना-लेना ग्रोनफेल्ड और रॉबर्ट फराह को 2-6, 6-2, 12-10 से हराया था। इसके बाद बोपन्ना ने मैथ्यू एबडेन (ऑस्ट्रेलिया) के साथ मिलकर 2024 ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष युगल खिताब जीता। रोहन और एबडेन ने इटली के सिमोन बोलेली और आंद्रे वावस्सोरी को 7-6 (0), 7-5 से हराया। इसके साथ ही, बोपन्ना ग्रैंड स्लैम (ओपन एरा) जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बन गए।

अन्य प्रमुख खबरें