Rohan Bopanna Retirement: भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने शनिवार को पेशेवर खेलों से संन्यास की घोषणा कर दी, जिसके साथ ही उनके दो दशक से ज़्यादा लंबे करियर का अंत हो गया। इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए, रोहन बोपन्ना ने एक भावुक पोस्ट में लिखा, "अलविदा... लेकिन अंत नहीं। आप किसी ऐसी चीज को अलविदा कैसे कह सकते हैं जिसने आपके जीवन को अर्थ दिया? हालांकि, टूर पर 20 अविस्मरणीय वर्षों के बाद, अब समय आ गया है। मैं आधिकारिक तौर पर संन्यास ले रहा हूं।"
Rohan Bopanna ने आगे लिखा, "यह लिखते हुए, मेरा दिल भारी और आभारी दोनों है। मैंने भारत के कूर्ग जैसे छोटे से शहर से अपनी यात्रा शुरू की थी। मैंने अपनी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए लकड़ियां काटीं, अपनी सहनशक्ति बढ़ाने के लिए कॉफी के बागानों में दौड़ लगाई। आज, दुनिया के सबसे बड़े अखाड़े की रोशनी में खड़ा होना एक सपने जैसा लगता है।"
स्टार खिलाड़ी ने लिखा, "टेनिस मेरे लिए कभी भी सिर्फ एक खेल नहीं रहा। इसने मुझे तब दिशा दी जब मैं भटका हुआ था, हिम्मत दी जब मैं टूटा हुआ था, और तब आत्मविश्वास दिया जब दुनिया मुझ पर शक कर रही थी। हर बार जब मैंने कोर्ट पर कदम रखा, इसने मुझे धैर्य, गिरने के बाद फिर से उठने की ताकत और हार मानने के बाद संघर्ष करना सिखाया। सबसे बढ़कर, इसने मुझे हमेशा याद दिलाया कि मैंने शुरुआत क्यों की और मैं कौन हूं।"
रोहन बोपन्ना ने अपने शानदार करियर में दो ग्रैंड स्लैम युगल खिताब जीते। बोपन्ना ने 2017 फ्रेंच ओपन में मिश्रित युगल खिताब जीता था। बोपन्ना और गैब्रिएला डाब्रोवस्की की जोड़ी ने अन्ना-लेना ग्रोनफेल्ड और रॉबर्ट फराह को 2-6, 6-2, 12-10 से हराया था। इसके बाद बोपन्ना ने मैथ्यू एबडेन (ऑस्ट्रेलिया) के साथ मिलकर 2024 ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष युगल खिताब जीता। रोहन और एबडेन ने इटली के सिमोन बोलेली और आंद्रे वावस्सोरी को 7-6 (0), 7-5 से हराया। इसके साथ ही, बोपन्ना ग्रैंड स्लैम (ओपन एरा) जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बन गए।
अन्य प्रमुख खबरें
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन
Athletic Club vs Real Madrid : एकतरफा मुकाबले में रियल मैड्रिड ने एथलेटिक क्लब को 3-0 से रौंदा
Chelsea vs Arsenal: कड़े मुकाबले में चेल्सी ने आर्सेनल को 1-1 की बराबरी पर रोका