RCB vs GT IPL 2025: आईपीएल 2025 के 14वें मैच में 2 अप्रैल बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना गुजरात टाइटन्स (GT) से होगा। बेंगलुरु में होने वाले इस मैच में जीटी के गेंदबाजों की परीक्षा आरसीबी की विस्फोटक बैटिंग लाइन अप के सामने होगी। आरसीबी ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं, जबकि जीटी ने एक मैच जीता है और एक हारा है। तो आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ अहम बातें...
आरसीबी ने अब तक अपने दोनों मैच बेहद शानदार तरीके से जीते हैं। टीम एकजुट नजर आ रही है, जो किसी भी टीम को चुनौती दे सकती है। कप्तान रजत पाटीदार भी मध्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि विराट कोहली भी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं। टीम में फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड जैसे तीन धमाकेदार बल्लेबाज भी हैं जो बेंगलुरु की पिच पर कहर बरपा सकते हैं।
वहीं जीटी में बदलाव की संभावना बेहद कम है। उनके ओपनर साई सुदर्शन काफी अच्छी फॉर्म में हैं। पिछले मैच में भी उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, मोहम्मद सिराज और राशिद खान की अगुआई में टीम गेंदबाजी में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
बैंगलोर के स्टेडियम की पिच हमेशा बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती है। यहां गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा होती है। यहां कई बड़े स्कोर देखने को मिले हैं और इस मैच में भी टीम बड़े स्कोर की तलाश में होगी। जहां तक मौसम की बात है तो बैंगलोर में कब बारिश होगी इसका कोई अंदाजा नहीं है, लेकिन अगर लगातार बारिश नहीं हुई तो यहां का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है, जिसकी वजह से कुछ ही देर में मैच फिर से शुरू हो सकता है।
RCB: फिल साल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान),देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।
GT: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शाहरुख खान, अरशद खान, साई किशोर, कैगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
अन्य प्रमुख खबरें
Real Madrid vs Albacete: अल्बासेटे ने रियल मैड्रिड को हराकर कोपा डेल रे टूर्नामेंट से किया बाहर
Man City vs Exeter City: एफए कप में मैनचेस्टर सिटी का धमाकेदार आगाज, एक्सेटर सिटी को 10-1 से रौंदा
मलेशिया ओपन में पीवी सिंधु का सफर थमा, सेमीफाइनल में वांग झियी ने रोकी राह
Man City vs Brighton: ब्राइटन की शानदार वापसी, विजय रथ पर सवार मैनचेस्टर सिटी को ड्रॉ पर रोका
ऑस्ट्रेलियन ओपन में पैसों की बरसात: टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी प्राइज मनी का ऐलान
Bournemouth vs Arsenal: बोर्नमाउथ को हराकर आर्सेनल ने खिताबी दौड़ में बनाई बढ़त,
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल