Portugal vs Hungary : पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने मंगलवार को हंगरी के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर (FIFA World Cup Qualifiers) में दो गोल करके इतिहास रच दिया। 40 वर्षीय रोनाल्डो अब विश्व कप क्वालीफायर में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपना 40वां और 41वां गोल दागकर ग्वाटेमाला के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कार्लोस रुइज़ (39 गोल) और अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेसी (36) को पीछे छोड़ दिया।
मैच की बात करें तो पुर्तगाल बनाम हंगरी के बीच लिस्बन के जोस अल्वाराडो स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पांच बार के बैलन डी'ओर विजेता रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन पुर्तगाल इंजरी टाइम में एक गोल गंवाने के बाद हंगरी के खिलाफ मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा। हंगरी ने 8वें मिनट में बढ़त बना ली। लेकिन 22वें मिनट में रोनाल्डो ने अपना पहला गोल दागा, जो उनके करियर का 947वां गोल था, और पुर्तगाल को 1-1 से बराबरी दिला दी। हाफटाइम से ठीक पहले, 45वें मिनट में उन्होंने अपना दूसरा गोल दागकर पुर्तगाल को 2-1 की बढ़त दिला दी। यह उनके करियर का 948वां गोल था। हालांकि, हंगरी ने इंजरी टाइम में एक गोल दागकर मैच ड्रॉ करा दिया, जिससे पुर्तगाल का विश्व कप क्वालीफिकेशन टल गया।
इंजरी टाइम में डोमिनिक सोबोस्जलाई ने हंगरी के लिए गोल कर दिया, जिससे मैच 2-2 से बराबरी पर आ गया। इसी के साथ ही हंगरी पुर्तगाल को विश्व कप के लिए जल्दी क्वालीफाई करने से रोक दिया। अगर पुर्तगाल यह मैच जीत जाता, तो वह दो मैच शेष रहते 2026 विश्व कप के लिए जगह बना सकता था। इस ड्रॉ के बावजूद, पुर्तगाल मजबूत स्थिति में है। टीम ग्रुप एफ में दूसरे स्थान पर मौजूद हंगरी से पांच अंक आगे है। पुर्तगाल के पास अभी भी अपने अगले दो मैच जीतकर 2026 विश्व कप में सीधे प्रवेश पाने का मौका है।
अन्य प्रमुख खबरें
Athletic Club vs Real Madrid : एकतरफा मुकाबले में रियल मैड्रिड ने एथलेटिक क्लब को 3-0 से रौंदा
Chelsea vs Arsenal: कड़े मुकाबले में चेल्सी ने आर्सेनल को 1-1 की बराबरी पर रोका
Barcelona vs Alaves: अलावेस को 3-1 से हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची बार्सिलोना
यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, फीफा विश्व कप 2026 के फाइनल ड्रॉ का बॉयकॉट करेगा ईरान
भारत को दो दशक बाद 'कॉमनवेल्थ गेम्स 2030' की मेजबानी, इस शहर में होगा आयोजन
Barcelona vs Athletic Club: ऐतिहासिक स्टेडियम में बार्सिलोना की प्रचंड जीत, एथलेटिक बुरी तरह रौंदा
वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025: भारत ने जीते 9 गोल्ड समेत कुल 20 मेडल
Germany vs Slovakia: जर्मनी का दबदबा, स्लोवाकिया को रौंदकर फीफा विश्व कप 2026 का टिकट किया पक्का
Rayo Vallecano vs Real Madrid: रोमांचक मुकाबले में रेयो वैलेकैनो ने रियल मैड्रिड को ड्रॉ पर रोका