PM Modi Meets Vaibhav Suryavanshi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में अपनी छाप छोड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार दौरे के दौरान शुक्रवार, 30 मई पटना एयरपोर्ट पर आईपीएल सनसनी वैभव सूर्यवंशी से छोटी से मुलाकात की। इस दौरान युवा सितारे ने पैर छूकर पीएम मोदी से आशिर्वाद लिया।
PM Modi ने खुद वैभव से मुलाकात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। पीएम ने वैभव (Vaibhav Suryavanshi:) और उनके परिवार के साथ इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें ट्विटर (X) पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की। उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में तारीफ हो रही है! उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।'
जब वैभव अपने माता-पिता के साथ पीएम मोदी से मिले, तो उन्होंने उनके पैर भी छुए। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने वैभव को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं, जो आने वाले दिनों में उनके खेल जीवन के लिए संबल का काम करेंगी। यह पल वैभव के लिए न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि थी, बल्कि यह भी साबित करता है कि बिहार क्रिकेट में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है - बस जरूरत है मंच, अवसर और सकारात्मक मार्गदर्शन की।
बता दें कि 14 साल वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 मैच खेले। जिसमें 36 की औसत से 252 रन बनाए हैं। इस दौरान सूर्यवंशी ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया। हालांकि राजस्थान रॉयल्स खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी है। टीम का अभियान 20 मई को ही समाप्त हो गया था। राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में 14 में से सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी।
इस खराब प्रदर्शन के साथ टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही। भले ही राजस्थान ने अपने प्रशंसकों को निराश किया हो, लेकिन सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। वैभव के नाम आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है। इतना नहीं वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड दौरे पर गई अंडर-19 टीम के सदस्य हैं। वैभव यहां आयुष म्हात्रे की कप्तानी में खेलेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Man United vs Arsenal : आर्सेनल ने रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-0 से हराया
Durand Cup Mohun Bagan vs East Bengal : कोलकाता डर्बी में हीरो बनकर उभरा ईस्ट बंगाल का ये खिलाड़ी!
Mallorca vs Barcelona: बार्सिलोना ने मैलोर्का को 3-0 से रौंदकर, La Liga में जीत से की शुरुआत
Sushil Kumar: सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की पहलवान सुशील कुमार की जमानत, सात दिन के अंदर करना होगा सरेंडर
Inter Miami vs Atlas: इंटर मियामी ने लीग्स कप 2025 में एटलस को 2-1 से हराया, मेसी चमके
Divya Deshmukh: दिव्या देशमुख ने महिला शतरंज वर्ल्ड चैंपियन 2025 में रचा इतिहास
Hulk Hogan: WWE रेसलर 'हल्क होगन' का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Sports Administration Bill: 'खेल प्रशासन विधेयक' तैयार, अगले संसद सत्र में होगा पेश
Inter Miami vs Nashville: मेसी के डबल अटैक से इंटर मियामी ने नैशविले को दी करारी शिकस्त
Iga Swiatek ने अमांडा एनिसिमोवा को हराकर पहली बार जीता महिला एकल खिताब