PM Modi Meets Vaibhav Suryavanshi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में अपनी छाप छोड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार दौरे के दौरान शुक्रवार, 30 मई पटना एयरपोर्ट पर आईपीएल सनसनी वैभव सूर्यवंशी से छोटी से मुलाकात की। इस दौरान युवा सितारे ने पैर छूकर पीएम मोदी से आशिर्वाद लिया।
PM Modi ने खुद वैभव से मुलाकात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। पीएम ने वैभव (Vaibhav Suryavanshi:) और उनके परिवार के साथ इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें ट्विटर (X) पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की। उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में तारीफ हो रही है! उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।'
जब वैभव अपने माता-पिता के साथ पीएम मोदी से मिले, तो उन्होंने उनके पैर भी छुए। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने वैभव को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं, जो आने वाले दिनों में उनके खेल जीवन के लिए संबल का काम करेंगी। यह पल वैभव के लिए न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि थी, बल्कि यह भी साबित करता है कि बिहार क्रिकेट में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है - बस जरूरत है मंच, अवसर और सकारात्मक मार्गदर्शन की।
बता दें कि 14 साल वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 मैच खेले। जिसमें 36 की औसत से 252 रन बनाए हैं। इस दौरान सूर्यवंशी ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया। हालांकि राजस्थान रॉयल्स खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी है। टीम का अभियान 20 मई को ही समाप्त हो गया था। राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में 14 में से सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी।
इस खराब प्रदर्शन के साथ टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही। भले ही राजस्थान ने अपने प्रशंसकों को निराश किया हो, लेकिन सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। वैभव के नाम आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है। इतना नहीं वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड दौरे पर गई अंडर-19 टीम के सदस्य हैं। वैभव यहां आयुष म्हात्रे की कप्तानी में खेलेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन