PBKS vs KKR IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के जबड़े से जीत छीन ली। पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 112 रनों के जवाब में केकेआर की पूरी टीम 95 रन पर ही ऑलआउट हो गई और 16 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही पंजाब ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर (112 रन) का सफलतापूर्वक बचाव करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाए। टीम ने आक्रामक शुरुआत की और पहले तीन ओवर में स्कोर 39 रन पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि पूरी टीम 19.4 ओवर में 111 रन पर सिमट गई। पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने 30, प्रियांश आर्य ने 22 और शशांक सिंह ने 18 रनों का योगदान दिया।
केकेआर की ओर से हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने दो-दो विकेट लिए। 112 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत अच्छी रही और टीम ने पावरप्ले में 50 रन जोड़े। लेकिन कप्तान अजिंक्य रहाणे के आउट होते ही मैच पलट गया। देखते ही देखते टीम ने 7 रन के अंदर अपने पांच विकेट गंवा दिए और 15.1 ओवर में 95 रनों पर ऑलआउट हो गई।
कोलकाता की ओर से अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए, जबकि रहाणे और आंद्रे रसेल ने 17-17 रनों का योगदान दिया। पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए, जबकि मार्को जेनसन ने तीन विकेट लिए। अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट और ग्लेन मैक्सवेल को भी एक-एक विकेट मिला।
अन्य प्रमुख खबरें
Man United vs Arsenal : आर्सेनल ने रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-0 से हराया
Durand Cup Mohun Bagan vs East Bengal : कोलकाता डर्बी में हीरो बनकर उभरा ईस्ट बंगाल का ये खिलाड़ी!
Mallorca vs Barcelona: बार्सिलोना ने मैलोर्का को 3-0 से रौंदकर, La Liga में जीत से की शुरुआत
Sushil Kumar: सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की पहलवान सुशील कुमार की जमानत, सात दिन के अंदर करना होगा सरेंडर
Inter Miami vs Atlas: इंटर मियामी ने लीग्स कप 2025 में एटलस को 2-1 से हराया, मेसी चमके
Divya Deshmukh: दिव्या देशमुख ने महिला शतरंज वर्ल्ड चैंपियन 2025 में रचा इतिहास
Hulk Hogan: WWE रेसलर 'हल्क होगन' का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Sports Administration Bill: 'खेल प्रशासन विधेयक' तैयार, अगले संसद सत्र में होगा पेश
Inter Miami vs Nashville: मेसी के डबल अटैक से इंटर मियामी ने नैशविले को दी करारी शिकस्त
Iga Swiatek ने अमांडा एनिसिमोवा को हराकर पहली बार जीता महिला एकल खिताब