Palmeiras vs Chelsea : फिलाडेल्फिया के लिंकन फाइनेंशियल फील्ड में खेले गए फीफा क्लब विश्व कप 2025 (FIFA Club World Cup 2025) के क्वार्टर फाइनल चेल्सी ने पाल्मेरास को 2-1 से हरा दिया। इस जीत साथ ही चेल्सी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इस मैच के हीरो कोल पामर रहे जिन्होंने ने पहले हाफ में चेल्सी के लिए गोल किया। जिससे चेल्सी को सेमीफाइनल में जगह बनाने में मदद मिली।
हालांकि इसके बाद पाल्मेरास ने जबरदस्त वापसी की। पाल्मेरास के युवा फुटबॉलर एस्टेवाओ ने 53वें मिनट में शानदार गोल करके टीम को बराबरी पर ला दिया। लेकिन मैच के 83वें मिनट में लिंकन फाइनेंशियल फील्ड में अगस्टिन जियाय (Agustín Giay) ने अनजाने में अपना खुद का गोल कर दिया। जिससे पाल्मेरास को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ ही चेल्सी फीफा क्लब विश्व कप 2025 के सेमीफाइन में अपनी जगह पक्की कर ली है। जहां उसका मुकाबला न्यूयॉर्क में ब्राजील की टीम फ्लूमिनेंस से होगा जो अल हिलाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है।
जीत के बाद चेल्सी के मैनेजर ने कहा, "जैसा कि हमने उम्मीद की थी, यह एक कठिन मैच था। मुझे लगता है कि हम पहले हाफ में दूसरे हाफ की तुलना में थोड़े बेहतर थे। हमने मैच को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया। मुझे लगता है कि हम जीत के हकदार थे। खिलाड़ियों को बधाई, क्योंकि उन्होंने बहुत अच्छा खेला।" उन्होंने आगे कहा, "मैं खुश हूं क्योंकि हम जीते, खुश हूं क्योंकि उन्होंने गोल किया, इसलिए यह एक शानदार रात है।"
उधर FIFA Club World Cup 2025 में अपने शानदार अभियान को जारी रखते हुए, फ्लूमिनेंस ने अल हिलाल को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। यह दोनों क्लबों के बीच पहला मुकाबला था। मैच के 40वें मिनट में फ्लूमिनेंस के लिए मैथियस मार्टिनेली ने शानदार गोल किया, लेकिन 51वें मिनट में मार्कस लियोनार्डो के गोल की मदद से अल हिलाल ने बराबरी कर ली। 70वें मिनट में हरक्यूलिस ने गोल करके अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। इस टूर्नामेंट में फ्लूमिनेंस को कमजोर टीम माना जा रहा था, लेकिन अब यह टीम 9 जुलाई को सेमीफाइनल में चेल्सी से भिड़ेगी।
अन्य प्रमुख खबरें
Gukesh: गुकेश ने दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी कार्लसन को फिर दी मात, एक महीने में दूसरी बार हराया
Diogo Jota : क्लब विश्व कप के बीच स्टार फुटबॉलर की कार एक्सीडेंट में मौत, दस दिन पहले हुई थी शादी
Dortmund vs Monterrey: मॉन्टेरी को 2-1 से हराकर क्लब विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा डॉर्टमुंड
बनारस की बेटी ने अमेरिका में जीता गोल्ड
US OPEN 2025: आयुष शेट्टी ने BWF का खिताब जीतकर रचा इतिहास, फाइनल में Tanvi Sharma को मिली हार
PSG vs Inter Miami: फीफा क्लब वर्ल्ड कप में पीएसजी के खिलाफ लियोनेल मेस्सी एंड कंपनी की हार तय
सिरमौर की बेटी ने बढ़ाया मान, इंडियन ओपन मास्टर्स में 1500 मीटर दौड़ में पाया चांदी का पदक
डोनाल्ड ट्रंप की दादागीरी पर ईरान की खरी-खरी
Benfica vs Bayern : फीफा क्लब विश्व कप 2025 में बायर्न म्यूनिख को हराकर बेनफिका ने चौंकाया