Olympiakos vs Real Madrid: एमबाप्पे की धमाकेदार हैट्रिक, रियल मैड्रिड ने ओलंपियाकोस को 4-3 से दी शिकस्त

खबर सार :-
Olympiakos vs Real Madrid: एथेंस में काइलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappé) ने शानदार प्रदर्शन किया, ओलंपियाकोस पर 4-3 की रोमांचक UEFA चैंपियंस लीग जीत में रियल मैड्रिड के सभी चार गोल किए। फिर भी, कोच ज़ाबी अलोंसो का कहना है कि उनका स्टार फॉरवर्ड गोल से कहीं ज़्यादा देता है।

Olympiakos vs Real Madrid: एमबाप्पे की धमाकेदार हैट्रिक, रियल मैड्रिड ने ओलंपियाकोस को 4-3 से दी शिकस्त
खबर विस्तार : -

Olympiakos vs Real Madrid : चैंपियंस लीग में ओलंपियाकोस बनाम रियल मैड्रिड के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में स्टार फुटबॉल खिलाड़ी काइलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappé) ने अपना जादुई खेल दिखाते हुए हैट्रिक समेत चार गोल किए। जो चैंपियंस लीग की दूसरी सबसे तेज हैट्रिक है। एम्बाप्पे के शानदार प्रदर्शन के दम पर रियल मैड्रिड चैंपियंस लीग में ओलंपियाकोस को 4-3 से हरा दिया।

Olympiakos vs Real Madrid: एम्बाप्पे ने लगाई दूसरी सबसे तेज हैट्रिक

Kylian Mbappé ने रियल मैड्रिड की 4-3 की जीत में 22वें और 29वें मिनट के बीच तीन गोल किए। जबकि 60वें मिनट में अपना चौथा गोल किया। एम्बाप्पे ने छह मिनट और 42 सेकंड के समय में तीन गोल दागकर हैट्रिक लगाई। हालांकि वह चैंपियंस लीग की सबसे तेज हैट्रिक से चूक गए। जो लिवरपूल के मोहम्मद सालाह के नाम है। सालाह ने यह रिकॉर्ड अक्टूबर 2022 में रेंजर्स के खिलाफ छह मिनट और 12 सेकंड में तीन गोल किए थे।

Olympiakos vs Real Madrid: एमबाप्पे ने रचा इतिहास

बता दें कि इस सीजन में चैंपियंस लीग में यह एमबाप्पे (Kylian Mbappé) की दूसरी हैट्रिक है। उन्होंने अब तक इस कॉम्पिटिशन में कुल पांच हैट्रिक बनाई हैं। उन्होंने इस सीजन में इस कॉम्पिटिशन में नौ गोल किए हैं, जो इस कॉम्पिटिशन में सबसे ज़्यादा हैं। इतना ही नहीं यह चौथी बार है जब एमबापे ने अपने करियर में एक मैच में चार या उससे ज़्यादा गोल किए हैं, इससे पहले उन्होंने पेरिस सेंट-जर्मेन के लिए दो बार और फ्रांस के लिए एक बार ऐसा किया था।  उन्होंने अब यूरोपियन कप/चैंपियंस लीग के इतिहास में किसी भी दूसरे खिलाड़ी की तुलना में घर से बाहर ज़्यादा हैट्रिक (चार) की हैं, साथ ही वह किसी बड़े यूरोपियन अवे मैच में चार गोल करने वाले पहले मैड्रिड खिलाड़ी बन गए हैं।

इन टीमों ने भी दर्ज की जीत

अन्य मुकाबलों की बात करें तो आर्सेनल ने बायर्न म्यूनिख को 3-1 से हराकर प्वइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। जबकि डिफेंडिंग चैंपियन पेरिस सेंट-जर्मेन ने विटिना की हैट्रिक की बदौलत टोटेनहम को 5-3 से हराया। हालांकि लिवरपूल एनफील्ड में PSV आइंडहोवन से 4-1 से हार गया। उधर इंटर मिलान को भी एटलेटिको मैड्रिड से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अब केवल आर्सेनल ऐसी टीम रह गई है जिसने चैंपियंस लीग में अभी तक अपने सभी पांच मैच जीते हैं।

अन्य प्रमुख खबरें