Norway Chess 2025: नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में कार्लसन ने वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को दी शिकस्त

खबर सार :-
Norway Chess 2025: पहले दिन दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ( Gukesh Dommaraju)के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला। सफेद मोहरों से खेलते हुए कार्लसन ने आखिरी चरण में अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया।

Norway Chess 2025: नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में कार्लसन ने वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को दी शिकस्त
खबर विस्तार : -

Norway Chess 2025: नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत हुई। इस टूर्नामेंट को इस साल का सबसे प्रतीक्षित शतरंज मैच माना जा रहा है। पहले ही दिन बेहद रोमांचक मैच खेले गए। पहले दिन दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ( Gukesh Dommaraju)के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला। सफेद मोहरों से खेलते हुए कार्लसन ने आखिरी चरण में अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया। समय की कमी के कारण गुकेश ने गलती की और कार्लसन ने खेल को अपने पक्ष में सटीक तरीके से खत्म किया।

Norway Chess 2025: नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत 

इसके अलावा एक और दिलचस्प मुकाबला दो अमेरिकी दिग्गजों हिकारू नाकामुरा और फैबियानो कारुआना के बीच हुआ। नाकामुरा ने खेल के दौरान ड्रॉ का प्रस्ताव रखा था, लेकिन कारुआना ने इसे खारिज कर दिया। अंत में नाकामुरा ने काले मोहरों से खेलते हुए मैच जीत लिया। वेई यी और अर्जुन एरिगैसी के बीच मैच पहले खत्म हुआ, जो बराबरी पर रहा। इसके बाद 'आर्मगेडन' नामक दमदार खेल हुआ, जिसमें अर्जुन ने वेई यी के दबाव को बखूबी संभाला और जीत हासिल की। 

वहीं ​​नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में महिला वर्ग में भी शानदार मैच खेले गए। भारत की हम्पी कोनेरू ने वैशाली रमेशबाबू को हराकर दिन की एकमात्र निर्णायक जीत दर्ज की। हम्पी ने शांत और सटीक खेल दिखाया और अंतिम चरण में वैशाली की गलती का फायदा उठाया। बाकी दो मैच - अन्ना मुजिचुक बनाम सरसादात खादेमालशारिह और लेई टिंगजी बनाम जू वेनजुन बराबरी पर खत्म हुए। बाद के 'आर्मगेडन' खेलों में अन्ना और लेई टिंगजी ने अपने-अपने मैच जीते और जीत के साथ दिन का अंत किया।

Norway Chess 2025: नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में बड़े नाम शामिल

उल्लेखनीय है कि इस साल नॉर्वे शतरंज लाइनअप में बड़े नाम शामिल हैं - विश्व चैंपियन गुकेश डोमराजू, दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन,हिकारू नाकामुरा, अर्जुन एरिगैसी, वेई यी और  फैबियानो कारूआना। जबकि महिला वर्ग में विश्व चैंपियन जू वेनजुन, लेई टिंगजी, अन्ना मुज़ीचुक, हंपी कोनेरू, वैशाली रमेशबाबू और सरसादत खादेमलशारिह शामिल हैं।

दोनों श्रेणियों में 6-6 खिलाड़ी हैं और प्रत्येक खिलाड़ी एक-दूसरे से दो बार खेलेगा। पुरुष और महिला दोनों टूर्नामेंटों के लिए पुरस्कार राशि समान है, जो शतरंज में लैंगिक समानता को बढ़ावा देती है। नॉर्वे शतरंज की सबसे खास बात यह है कि अगर कोई मैच ड्रा होता है, तो परिणाम 'आर्मगेडन' गेम द्वारा तय किया जाता है। इससे हर दिन रोमांच और परिणाम की गारंटी मिलती है।

अन्य प्रमुख खबरें