Norway chess 2025: दुनिया के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) ने शुक्रवार को सातवीं बार नॉर्वे शतरंज 2025 का खिताब जीतकर अपने शानदार करियर में एक और उपलब्धि जोड़ ली। जबकि विश्व चैंपियन डी गुकेश ( D Gukesh) तीसरे स्थान पर रहे। डी गुकेश को अपने अंतिम राउंड में अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना के हाथों हार का सामना करने पड़ा। गुकेश की हार से पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को फायदा हुआ, जिन्होंने यहां रिकॉर्ड सातवां खिताब जीता।
दरअसल गुकेश ( D Gukesh) मैच की शुरुआत में सहज नहीं दिख रहे थे, लेकिन उन्होंने वापसी करने की कोशिश की। हालांकि, समय की कमी के कारण वह एक बड़ी गलती कर बैठे और उसी क्षण उन्हें समझ आ गया कि अब जीत की उम्मीद खत्म हो गई है। डी गुकेश के लिए यह एक अविस्मरणीय दिन था। इस हार के साथ ही नॉर्वे शतरंज में अपना पहला खिताब जीतने की गुकेश की उम्मीदें एक पल में धराशायी हो गईं।
गत चैंपियन कार्लसन (Magnus Carlsen) ने शुक्रवार को 10वें दौर में भारत के अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ मुख्य गेम ड्रा किया और अपने अंकों की संख्या 16 पर पहुंचा दी और इस तरह खिताब सुरक्षित कर लिया। कारुआना 15.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहें। जबकि गुकेश 14.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं जबकि एरिगैसी 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
Norway chess 2025: महिला वर्ग में यूक्रेन की अन्ना मुजीचुक ने जीता खिताब
उधर महिला वर्ग में, दो बार की विश्व ब्लिट्ज चैंपियन यूक्रेन की अन्ना मुजीचुक ने अंतिम दौर में आर्मगेडन टाई-ब्रेक में भारत की आर वैशाली से हारने के बावजूद 16.5 अंकों के साथ खिताब जीता। भारतीय खिलाड़ियों में कोनेरू हम्पी 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं जबकि वैशाली टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकीं। उन्होंने टूर्नामेंट का समापन 11 अंकों के साथ किया।
अन्य प्रमुख खबरें
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन