Nicholas Pooran Retirement: वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जिसके बाद एक और मशहूर विकेटकीपर-बल्लेबाज के अचानक संन्यास लेकर क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया। पूरन और हेनरिक दोनों ही खिलाड़ियों को टी20 क्रिकेट में बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। हालांकि पूरन फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
29 वर्षीय निकोलस पूरन ने अपने इंस्टाग्राम पर संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, "मैंने बहुत सोच-विचार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। जिस खेल से हम प्यार करते हैं, उसने बहुत कुछ दिया है और देता रहेगा। मैरून जर्सी पहनना, राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना सब कुछ देना... यह शब्दों में बयां करना मुश्किल है कि मेरे लिए इसका क्या मतलब है।
टीम का कप्तान होना एक विशेषाधिकार है जिसे मैं हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा।" उन्होंने आगे लिखा, "प्रशंसकों को - आपके अटूट प्यार के लिए धन्यवाद। आपने मुश्किल क्षणों में मेरा साथ दिया और अच्छे पलों का जश्न बड़े जोश के साथ मनाया। अपने परिवार, दोस्तों और साथियों को मैं धन्यवाद कहना चाहूंगा कि आपने मेरा साथ दिया। आपके विश्वास और समर्थन ने मुझे इस सब से बाहर निकाला।"
बता दें कि निकोलस पूरन ने 2014 अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था और दो साल बाद उन्हें टी20 प्रारूप में सीनियर टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिला। इसके बाद पूरन ने 2018 में वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया। बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम में मौका मिला।
साल 2021 में पूरन पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के लिए कैरेबियाई टीम के उपकप्तान बने और साल 2022 में दोनों 'व्हाइट बॉल फॉर्मेट' में कप्तानी संभाली। पूरन वेस्टइंडीज के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ 'व्हाइट बॉल क्रिकेट' खेला। 61 वनडे मैचों में पूरन के नाम 39.66 की औसत से 1983 रन हैं। इस दौरान पूरन ने तीन शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं 106 टी20 मैचों में इस खिलाड़ी ने 13 अर्धशतकों की मदद से 2275 रन बनाए। सिर्फ 29 साल की उम्र में निकोलस पूरन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने से हर कोई हैरान है।
आईपीएल 2025 में निकोलस पूरन ने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 14 मैचों में 524 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले। कुल मिलाकर उन्होंने आईपीएल में अब तक 90 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2293 रन बनाए।
अन्य प्रमुख खबरें
Rayo Vallecano vs Real Madrid: रोमांचक मुकाबले में रेयो वैलेकैनो ने रियल मैड्रिड को ड्रॉ पर रोका
Inter Miami vs Nashville: मेसी के डबल धमाका से इंटर मियामी ने नैशविले को 4-0 से दी करारी शिकस्त
Rohan Bopanna: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने लिया संन्यास, किया इमोशनल नोट
Liverpool vs Crystal Palace: क्रिस्टल पैलेस ने लिवरपूल को 3-0 से दी करारी शिकस्त, लीग कप से हुई बाहर
Neeraj Chopra: लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी मानद उपाधि
Liverpool vs Man United: रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिवरपूल को 2-1 से हराया
Portugal vs Hungary : रोनाल्डो ने गोल की बारिश कर बना डाला विश्व रिकॉर्ड, देखते रह गए मेसी
Sevilla vs Barcelona : सेविला ने रोका बार्सिलोना का विजयी रथ, मौजूदा चैंपियन को 4-1 से रौंदा
ई-स्पोर्ट्स को मिला आधिकारिक खेल का दर्जा, खेल मंत्रालय के अधीन आया ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर
Ousmane Dembele: PSG स्टार डेम्बेले ने जीता फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित Ballon D’Or 2025 अवॉर्ड