Neeraj Chopra , Paris Diamond League 2025: भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर विश्व पटल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। नीजर ने शुक्रवार को पेरिस के चार्लेटी स्टेडियम में आयोजित डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो साल बाद अपना पहला डायमंड लीग का खिताब जीता। नीरज ने इस इवेंट में अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी जर्मनी के जूलियन वेबर से बदला लेते हुए हरा दिया। नीरज पिछले दो टूर्नामेंट में वेबर से हार गए थे। अब उन्होंने उन दो हार का बदला ले लिया है।
नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 88.16 मीटर भाला फेंककर बढ़त बना ली थी, जो अंत तक कायम रही। यह इस सीजन का उनका दूसरा डायमंड लीग इवेंट था। इससे पहले उन्होंने मई में दोहा में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने पहली बार 90 मीटर की दूरी पार की थी और 90.23 मीटर भाला फेंका था, जो उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।
इस साल दोहा डायमंड लीग और पोलैंड में नीरज को हराने वाले जर्मनी के जूलियन वेबर इस बार 87.88 मीटर की दूरी के साथ दूसरे स्थान पर रहे। ब्राजील के लुइस मौरिसियो दा सिल्वा 86.62 मीटर के प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे और अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ एक नया दक्षिण अमेरिकी रिकॉर्ड भी बनाया। वहीं त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट 81.66 मीटर के साथ चौथे स्थान पर रहे। जबकि ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 80.29 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ पांचवें स्थान पर रहे। एंडरसन पीटर्स से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए।
बता दें कि नीरज चोपड़ा के लिए यह आठ साल बाद पेरिस डायमंड लीग में वापसी थी। उन्होंने आखिरी बार 2017 में जूनियर विश्व चैंपियन के रूप में इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने 84.67 मीटर के थ्रो के साथ पांचवें स्थान रहे थे। नीरज का अगला मुकाबला अब 24 जून को चेक गणराज्य में होने वाले ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 एथलेटिक्स मीट में होगा। इसके बाद 5 जुलाई को वे बेंगलुरु में 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' के पहले संस्करण की मेजबानी करेंगे, जो विश्व एथलेटिक्स की श्रेणी-ए प्रतियोगिता है।
अन्य प्रमुख खबरें
Sports Administration Bill: 'खेल प्रशासन विधेयक' तैयार, अगले संसद सत्र में होगा पेश
Inter Miami vs Nashville: मेसी के डबल अटैक से इंटर मियामी ने नैशविले को दी करारी शिकस्त
Iga Swiatek ने अमांडा एनिसिमोवा को हराकर पहली बार जीता महिला एकल खिताब
Palmeiras vs Chelsea : पाल्मेरास को 2-1 से रौंदकर फीफा क्लब वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा चेल्सी
Gukesh: गुकेश ने दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी कार्लसन को फिर दी मात, एक महीने में दूसरी बार हराया
Diogo Jota : क्लब विश्व कप के बीच स्टार फुटबॉलर की कार एक्सीडेंट में मौत, दस दिन पहले हुई थी शादी
Dortmund vs Monterrey: मॉन्टेरी को 2-1 से हराकर क्लब विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा डॉर्टमुंड
बनारस की बेटी ने अमेरिका में जीता गोल्ड