Neeraj Chopra: ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा का पद के साथ बढ़ा रुतबा, बने लेफ्टिनेंट कर्नल

खबर सार : -
Neeraj Chopra: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और भारत स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक से सम्मानित किया गया है।

खबर विस्तार : -

Neeraj Chopra: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और भारत स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक से सम्मानित किया गया है। यह जानकारी एक सरकारी अधिसूचना में दी गई थी। अधिसूचना 13 मई को रक्षा मंत्रालय के सैन्य मामलों के विभाग द्वारा जारी की गई थी। हरियाणा के पनीपत के पास खांड्रा गांव से 27 -वर्षीय स्पीयर थ्रो प्लेयर, 2020 के टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक में रजत पदक पर भी कब्जा कर लिया।

Neeraj Chopra इसी साल होने वाले थे  रिटायर 

नीरज चोपड़ा इससे पहले सेना में सूबेदार पद पर थे । वह इस साल सेवानिवृत्त होने जा रहा थे। अधिसूचना में कहा गया है, '1948 के पैरा -31 द्वारा प्रदान की गई शक्तियों का उपयोग करते हुए प्रादेशिक सेना के नियम, राष्ट्रपति ने पीवीएसएम, पद्मश्री, वीएसएम के पूर्व सूबेदार नीरज चोपड़ा को पीवीएसएम, पद्मश्री, हरियाणा में खंदरा के वीएसएम को दिया और 16 अप्रैल 2025 के बाद क्षेत्रीय कर्नल के मानद पद प्रदान किया।

Neeraj Chopra: धोनी के क्लब में  हुए शामिल

बता दें कि चोपड़ा 2024 पेरिस ओलंपिक में एक भाला फेंक में रजत पदक जीतने के बाद भारत का सबसे सफल व्यक्तिगत ओलंपियन बन गया, जो 2020 टोक्यो ओलंपिक में अपने ऐतिहासिक स्वर्ण के बाद खेलों में उनका दूसरा पदक है। चोपड़ा टोक्यो में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट बन गए। उन्होंने ब्रसेल्स में प्रतिष्ठित डायमंड लीग फाइनल में दूसरे स्थान पर रहते हुए अपने 2024 सीज़न का समापन किया। इस सम्मान को प्राप्त करने वाले सबसे प्रसिद्ध एथलीटों में से एक महेंद्र सिंह धोनी है। 2007 के टी 20 विश्व कप और 2011 ओडीआई विश्व कप सहित भारत जीतने के बाद, उन्हें 2011 में प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया गया।

अन्य प्रमुख खबरें