Neeraj Chopra: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी व दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा की अगवाई में चार भारतीय एथलीट 16 मई को दोहा में प्रतिष्ठित डायमंड लीग प्रतियोगिता (Doha Diamond League 2025) में हिस्सा ले रहे हैं। डायमंड लीग के एक ही इवेंट में यह पहली बार होगा जब भारत के चार एथलीट भाग लेंगे। यह किसी भी डायमंड लीग प्रतियोगिता में भारत से प्रतिभागियों की सबसे बड़ी संख्या है।
2023 में दोहा डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने 88.67 मीटर भाला फेंका था। वहीं, 2024 में वे 88.36 मीटर थ्रो करके दूसरे स्थान पर रहे थे। जबकि ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने बेस्ट थ्रो फेंक कर पहला स्थान हासिल किया था। नीरज से इस बार भी गोल्डन थ्रो की उम्मीद जताई जा रही है। नीरज के साथ किशोर जेना भी पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में नजर आएंगे। जेना ने 2024 में भी भाग लिया था और 76.31 मीटर थ्रो करके नौवें स्थान पर रहे थे। इस बार वे अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की कोशिश करेंगे।
इस प्रतियोगिता में नीरज और किशोर जेना के साथ दो अन्य भारतीय एथलीट भी हिस्ला ले रहे हैं। इस राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक गुलवीर सिंह जो पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में डायमंड लीग में डेब्य करेंगे। कर रहे हैं। जबकि महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में पारुल चौधरी भाग ले रही हैं। पारुल इस स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं।
डायमंड लीग 2025 में नीरज और जेना को इस बार कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि इस प्रतियोगिता में इस बार कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहें हैं। डायमंड लीग में इस बार दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा), 2024 के विजेता याकूब वडलेच (चेक गणराज्य), जूलियस येगो (केन्या) और रोडरिक डीन (जापान), जूलियन वेबर और मैक्स डेनिंग (जर्मनी) जैसे दिग्गज शामिल होंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन