Neeraj Chopra: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी व दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा की अगवाई में चार भारतीय एथलीट 16 मई को दोहा में प्रतिष्ठित डायमंड लीग प्रतियोगिता (Doha Diamond League 2025) में हिस्सा ले रहे हैं। डायमंड लीग के एक ही इवेंट में यह पहली बार होगा जब भारत के चार एथलीट भाग लेंगे। यह किसी भी डायमंड लीग प्रतियोगिता में भारत से प्रतिभागियों की सबसे बड़ी संख्या है।
2023 में दोहा डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने 88.67 मीटर भाला फेंका था। वहीं, 2024 में वे 88.36 मीटर थ्रो करके दूसरे स्थान पर रहे थे। जबकि ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने बेस्ट थ्रो फेंक कर पहला स्थान हासिल किया था। नीरज से इस बार भी गोल्डन थ्रो की उम्मीद जताई जा रही है। नीरज के साथ किशोर जेना भी पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में नजर आएंगे। जेना ने 2024 में भी भाग लिया था और 76.31 मीटर थ्रो करके नौवें स्थान पर रहे थे। इस बार वे अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की कोशिश करेंगे।
इस प्रतियोगिता में नीरज और किशोर जेना के साथ दो अन्य भारतीय एथलीट भी हिस्ला ले रहे हैं। इस राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक गुलवीर सिंह जो पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में डायमंड लीग में डेब्य करेंगे। कर रहे हैं। जबकि महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में पारुल चौधरी भाग ले रही हैं। पारुल इस स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं।
डायमंड लीग 2025 में नीरज और जेना को इस बार कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि इस प्रतियोगिता में इस बार कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहें हैं। डायमंड लीग में इस बार दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा), 2024 के विजेता याकूब वडलेच (चेक गणराज्य), जूलियस येगो (केन्या) और रोडरिक डीन (जापान), जूलियन वेबर और मैक्स डेनिंग (जर्मनी) जैसे दिग्गज शामिल होंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Neeraj Chopra ने जूलियन वेबर से लिया बदला, Paris Diamond League का जीता खिताब
Monterrey vs Inter: क्लब विश्व कप के उद्घाटन मैच में मॉन्टेरी ने इंटर को बराबरी पर रोका
Women’s World Cup 2025 का शेड्यूल घोषित, इस दिन होगा भारत-पाक महामुकाबला
Gautam Gambhir: टीम इंडिया का अचानक साथ छोड़कर भारत लौटे गौतम गंभीर, सामने आई बड़ी वजह
Nicholas Pooran: निकोलस पूरन ने अचानक 29 की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
Norway chess 2025: कार्लसन ने 7वीं बार जीता खिताब, डी गुकेश का टूटा सपना
IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुई शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया
डी. गुकेश ने नॉर्वे शतरंज के 7वें राउंड में अर्जुन एरिगैसी को हराकर दर्ज की अपनी दूसरी जीत
Heinrich Klassen ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान, सामने आई ये बड़ी वजह