Mirabai Chanu: मीराबाई चानू की स्वर्णिम वापसी, कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

खबर सार :-
Mirabai Chanu: एक साल बाद वापसी करने वाली मीराबाई चानू ने अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में महिलाओं के 48 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कुल 193 किलोग्राम (84 स्नैच, 109 क्लीन एंड जर्क) वजन उठाकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और पहला स्थान हासिल किया।

Mirabai Chanu: मीराबाई चानू की स्वर्णिम वापसी, कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
खबर विस्तार : -

Mirabai Chanu: पूर्व विश्व चैंपियन और टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारत की मीराबाई चानू ने सोमवार को अहमदाबाद में कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (Commonwealth Weightlifting Championship) में  गोल्ड मेडल जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस स्वर्ण पदक के साथ, चानू ने ग्लासगो में होने वाले 2026 कॉमनवेल्थ खेलों के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया।

Mirabai Chanu ने 48 किलोग्राम वर्ग में जीता गोल्ड

मीराबाई चानू ने 48 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। चानू ने न केवल कुल 193 किलोग्राम (84 किलोग्राम स्नैच + 109 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क) भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता, बल्कि स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल भार में नए कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड भी बनाए। मलेशिया की आइरीन हेनरी (161 किलोग्राम) ने रजत और वेल्स की निकोल रॉबर्ट्स (150 किलोग्राम) ने कांस्य पदक जीता। मीराबाई चानू पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार किसी बड़े मंच पर थीं। लंबे समय के बाद उनकी वापसी स्वर्णिम रही। 

 चोट के कारण कई बड़ी प्रतियोगिताओं में नहीं लिया हिस्सा

दरअसल पेरिस ओलंपिक के बाद से मीराबाई चानू चोट के कारण कई बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले पाईं। चानू पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने से भी चूक गईं। 49 किलोग्राम वर्ग में 199 किलोग्राम (88 किलोग्राम स्नैच + 111 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क) वजन उठाने के बावजूद वह पदक से चूक गईं। अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने 49 किलोग्राम वर्ग को हटा दिया है। इस वजह से चानू 48 किलोग्राम वर्ग में वापस आ गईं। चानू ने 2018 में इसी भार वर्ग में हिस्सा लिया था। वह इस भार वर्ग में विश्व चैंपियन रह चुकी हैं।

अन्य प्रमुख खबरें