Mirabai Chanu: पूर्व विश्व चैंपियन और टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारत की मीराबाई चानू ने सोमवार को अहमदाबाद में कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (Commonwealth Weightlifting Championship) में गोल्ड मेडल जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस स्वर्ण पदक के साथ, चानू ने ग्लासगो में होने वाले 2026 कॉमनवेल्थ खेलों के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया।
मीराबाई चानू ने 48 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। चानू ने न केवल कुल 193 किलोग्राम (84 किलोग्राम स्नैच + 109 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क) भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता, बल्कि स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल भार में नए कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड भी बनाए। मलेशिया की आइरीन हेनरी (161 किलोग्राम) ने रजत और वेल्स की निकोल रॉबर्ट्स (150 किलोग्राम) ने कांस्य पदक जीता। मीराबाई चानू पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार किसी बड़े मंच पर थीं। लंबे समय के बाद उनकी वापसी स्वर्णिम रही।
दरअसल पेरिस ओलंपिक के बाद से मीराबाई चानू चोट के कारण कई बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले पाईं। चानू पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने से भी चूक गईं। 49 किलोग्राम वर्ग में 199 किलोग्राम (88 किलोग्राम स्नैच + 111 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क) वजन उठाने के बावजूद वह पदक से चूक गईं। अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने 49 किलोग्राम वर्ग को हटा दिया है। इस वजह से चानू 48 किलोग्राम वर्ग में वापस आ गईं। चानू ने 2018 में इसी भार वर्ग में हिस्सा लिया था। वह इस भार वर्ग में विश्व चैंपियन रह चुकी हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Athletic Club vs Real Madrid : एकतरफा मुकाबले में रियल मैड्रिड ने एथलेटिक क्लब को 3-0 से रौंदा
Chelsea vs Arsenal: कड़े मुकाबले में चेल्सी ने आर्सेनल को 1-1 की बराबरी पर रोका
Barcelona vs Alaves: अलावेस को 3-1 से हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची बार्सिलोना
यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, फीफा विश्व कप 2026 के फाइनल ड्रॉ का बॉयकॉट करेगा ईरान
भारत को दो दशक बाद 'कॉमनवेल्थ गेम्स 2030' की मेजबानी, इस शहर में होगा आयोजन
Barcelona vs Athletic Club: ऐतिहासिक स्टेडियम में बार्सिलोना की प्रचंड जीत, एथलेटिक बुरी तरह रौंदा
वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025: भारत ने जीते 9 गोल्ड समेत कुल 20 मेडल
Germany vs Slovakia: जर्मनी का दबदबा, स्लोवाकिया को रौंदकर फीफा विश्व कप 2026 का टिकट किया पक्का
Rayo Vallecano vs Real Madrid: रोमांचक मुकाबले में रेयो वैलेकैनो ने रियल मैड्रिड को ड्रॉ पर रोका