MI vs DC Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में बुधवार यानी आज वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच महामुकाबला खेला जाने वाला है। प्लेऑफ के लिए यह मैच काफी अहम है। अगर मुंबई की टीम आज का मैच जीत जाती है तो टीम प्लेऑफ (IPL 2025 Playoffs) के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी। वहीं, अगर दिल्ली की टीम जीत जाती है तो भी मुंबई के पास प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का एक और मौका होगा। गुजरात टाइटंस (GT), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCG) और पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। जबकि चौथा स्थान खाली है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और इसका टॉस आधे घंटे पहले 7:00 बजे होगा। मेजबान मुंबई टीम की कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) करेंगे। इसके अलावा मुंबई का मौसम भी बहुत अहम रहने वाला है, तो आइए जानते है कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज....
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां की पिच लाल मिट्टी से बनी है, जो बल्लेबाजों की मदद करती है। गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना आसान हो जाता है। छोटी बाउंड्री होने की वजह से चौके-छक्के भी खूब लगते हैं। वानखेड़े में खेले जाने वाले मैच हाई स्कोरिंग होते हैं। यहां 180-200 रन का स्कोर भी चेज किया जा सकता है।
तेज गेंदबाजों को कुछ स्विंग और बाउंस मिल सकता है, जिससे उन्हें विकेट लेने में मदद मिलती है। जबकि इस पिच पर स्पिनरों को कुछ खास मदद नहीं मिलती। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम अक्सर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है ताकि बाद में आसानी से लक्ष्य का पीछा किया जा सके।
इस मैदान पर अब कुल 122 मैच खेले गए है। जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 56 मुकाबले जीते हैं, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम के नाम 66 जीत दर्ज है।
इतना ही नहीं टॉस जीतने वाली टीम ने 64 तो टॉस हारने वाली टीम ने मैच 58 मैच जीते हैं। इस मैदान में पहली पारी का औसतन स्कोर 170 रन का रहा है। ऐसे में अब दोनों टीमों के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा।
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल 36 मैच खेले गए हैं। जिसमें दिल्ली ने 16 और मुंबई ने 20 मैच जीते है। ऐसे में मुंबई का पलड़ा दिल्ली पर भारी नजर आ रहा है। मुंबई की टीम फिलहाल 14 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि दिल्ली की टीम 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
मुंबई और दिल्ली के बीच होने वाले मैच पर मौसम का असर पड़ सकता है। इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दौरान शाम को बारिश होने की 90% संभावना है। इसके साथ ही आसपास के इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है। इस दौरान गरज के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। वहीं 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी उम्मीद है। मुंबई का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की उम्मीद है। अगर यह मैच किसी भी रूप में रद्द होता है, तो स्थिति काफी अजीब हो जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो मुंबई इंडियंस को ज्यादा फायदा होगा, क्योंकि उसके पास एक अंक ज्यादा है।
Mumbai Indians Probable playing-11: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रयान रिकलेटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक्स, नमन धीर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर।
इम्पैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा
Delhi Capitals Probable playing-11: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, समीर रिजवी, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, दुष्मंथा चमीरा।
इम्पैक्ट प्लेयर: मोहित शर्मा
अन्य प्रमुख खबरें
Ousmane Dembele: PSG स्टार डेम्बेले ने जीता फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित Ballon D’Or 2025 अवॉर्ड
World Athletics Championships Final: नीरज चोपड़ा नहीं बचा सके खिताब, सचिन यादव भी पदक से चूके
Tennis Updates: चाइना ओपन से हटीं आर्यना सबालेंका, जानिए क्या है वजह?
Asia Cup 2025: हैंडशेक विवाद के बाद बढ़ा तनाव, पाकिस्तान ने नहीं किया ये काम
Speed Skating World Championship 2025: 22 वर्षीय आनंदकुमार ने जीता गोल्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई
महिला एशिया कप हॉकी: भारतीय टीम ने सुपर 4 में कोरिया को 4-2 से हराया
India vs Oman : भारत का ऐतिहासिक कारनामा, पेनाल्टी शूटआउट में ओमान को 3-2 से रौंदा
US OPEN 2025: आर्यना सबालेंका ने दूसरी बार यूएस ओपन जीता, अमांडा अनिसिमोवा को फाइनल में हराया
Armenia vs Portugal: पुर्तगाल ने फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में जीत के साथ किया आगाज, रोनाल्डो चमके
Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, चीन को 7-0 से दी करारी शिकस्त
Lionel Messi ने घरेलू सरजमीं पर खेला आखिरी मैच ! जानें रिटायरमेंट पर क्या बोले अर्जेंटीना के दिग्गज