MI vs DC Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में बुधवार यानी आज वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच महामुकाबला खेला जाने वाला है। प्लेऑफ के लिए यह मैच काफी अहम है। अगर मुंबई की टीम आज का मैच जीत जाती है तो टीम प्लेऑफ (IPL 2025 Playoffs) के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी। वहीं, अगर दिल्ली की टीम जीत जाती है तो भी मुंबई के पास प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का एक और मौका होगा। गुजरात टाइटंस (GT), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCG) और पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। जबकि चौथा स्थान खाली है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और इसका टॉस आधे घंटे पहले 7:00 बजे होगा। मेजबान मुंबई टीम की कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) करेंगे। इसके अलावा मुंबई का मौसम भी बहुत अहम रहने वाला है, तो आइए जानते है कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज....
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां की पिच लाल मिट्टी से बनी है, जो बल्लेबाजों की मदद करती है। गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना आसान हो जाता है। छोटी बाउंड्री होने की वजह से चौके-छक्के भी खूब लगते हैं। वानखेड़े में खेले जाने वाले मैच हाई स्कोरिंग होते हैं। यहां 180-200 रन का स्कोर भी चेज किया जा सकता है।
तेज गेंदबाजों को कुछ स्विंग और बाउंस मिल सकता है, जिससे उन्हें विकेट लेने में मदद मिलती है। जबकि इस पिच पर स्पिनरों को कुछ खास मदद नहीं मिलती। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम अक्सर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है ताकि बाद में आसानी से लक्ष्य का पीछा किया जा सके।
इस मैदान पर अब कुल 122 मैच खेले गए है। जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 56 मुकाबले जीते हैं, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम के नाम 66 जीत दर्ज है।
इतना ही नहीं टॉस जीतने वाली टीम ने 64 तो टॉस हारने वाली टीम ने मैच 58 मैच जीते हैं। इस मैदान में पहली पारी का औसतन स्कोर 170 रन का रहा है। ऐसे में अब दोनों टीमों के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा।
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल 36 मैच खेले गए हैं। जिसमें दिल्ली ने 16 और मुंबई ने 20 मैच जीते है। ऐसे में मुंबई का पलड़ा दिल्ली पर भारी नजर आ रहा है। मुंबई की टीम फिलहाल 14 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि दिल्ली की टीम 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
मुंबई और दिल्ली के बीच होने वाले मैच पर मौसम का असर पड़ सकता है। इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दौरान शाम को बारिश होने की 90% संभावना है। इसके साथ ही आसपास के इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है। इस दौरान गरज के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। वहीं 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी उम्मीद है। मुंबई का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की उम्मीद है। अगर यह मैच किसी भी रूप में रद्द होता है, तो स्थिति काफी अजीब हो जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो मुंबई इंडियंस को ज्यादा फायदा होगा, क्योंकि उसके पास एक अंक ज्यादा है।
Mumbai Indians Probable playing-11: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रयान रिकलेटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक्स, नमन धीर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर।
इम्पैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा
Delhi Capitals Probable playing-11: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, समीर रिजवी, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, दुष्मंथा चमीरा।
इम्पैक्ट प्लेयर: मोहित शर्मा
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs ENG U19: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मौका
Shikhar Dhawan गुरुग्राम में खरीदा बेहद आलीशान अपार्टमेंट, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
Doha Diamond League: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, 'गोल्डन बॉय' ने पहली बार 90 मीटर के पार फेंका भाला
Rohit Sharma : वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड का हुआ उद्घाटन
WTC फाइनल जीतने वाली टीम होगी मालामाल, भारत को भी मिलेंगे करोड़ों रुपये
Neeraj Chopra: ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा का पद के साथ बढ़ा रुतबा, बने लेफ्टिनेंट कर्नल
SAFF U-19 Championship: नेपाल को रौंदकर ग्रुप बी में टॉप पर पहुंचा भारत
टेस्ट से संन्यास लेते ही प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, अनुष्का हुईं भावुक
IPL 2025 New Schedule: आईपीएल 2025 नया शेड्यूल जारी, इस दिन होगा फाइनल
Doha Diamond League 2025: नीरज चोपड़ा समेत 4 भारतीय एथलीट दोहा डायमंड लीग में लेंगे हिस्सा
IPL 2025 : भारत-पाक तनाव से दहशत में विदेशी खिलाड़ी, घर वापस लौटेंगे ये प्लेयर
Rohit Sharma के संन्यास के बाद कौन होगा अगला टेस्ट कप्तान ? गिल या कोई नया चेहरा
Barcelona vs Inter Milan: बार्सिलोना को हराकर इंटर मिलान ने चैंपियंस लीग के फाइनल में किया प्रवेश