Man City vs Al Hilal: सऊदी अरब की फुटबॉल टीम अल हिलाल ने फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 (FIFA Club World Cup 2025) में बड़ा उलटफेर करते हुए क्वार्टर फाइनल धमाकेदार एंट्री मारी है। अल हिलाल ने इंग्लैंड की मशहूर टीम मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) को 4-3 से करारी शिकस्त दी। इस हार के साथ ही मैनचेस्टर सिटी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। यह मुकाबला एक्स्ट्रा टाइम तक गया और अल हिलाल ने आखिरी वक्त में गोल कर शानदार जीत दर्ज की। फीफा क्लब वर्ल्ड कप में यह अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है। अब क्वार्टर फाइनल में अल हिलाल का मुकाबला ब्राजील के फ्लूमिनेंस के खिलाफ होगा। यानी इस बार यूरोप से बाहर की किसी टीम का सेमीफाइनल में पहुंचा तय है।
दरअसल मैच के 9वें मिनट में ही बर्नार्डो सिल्वा ने गोल कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने लगातार प्रयास किए, लेकिन इस हाफ में कोई और गोल नहीं हुआ। दूसरे हाफ में मार्कोस लियोनार्डो और मैल्कम के तेज-तर्रार गोलों ने अल हिलाल को बढ़त दिला दी। मार्कोस लियोनार्डो (46वें) और मैल्कम 52वें मिनट में गोल करके अल-हिलाल को 2-1 से आगे कर दिया। लेकिन तीन मिनट बाद एरलिंग हालैंड ने 55वें मिनट में गोल करके मैनचेस्टर सिटी को जल्दी ही बराबरी पर ला दिया।
अल-हिलाल ने अतिरिक्त समय में कालीदो कौलीबाली की मदद से फिर से बढ़त हासिल की, लेकिन फिल फोडेन के 100वें मिनट में किए गए गोल ने सिटी को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद लियोनार्डो ने 112वें मिनट में गोल करके अल-हिलाल को 4-3 से आगे कर दिया। लियोनार्डो अल-हिलाल के लिए मैच विजेता साबित हुए।
बता दें कि मैनचेस्टर सिटी ने अपने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जुवेंटस को 5-2 से रौंदा था। लेकिन अल हिलाल की टीम ने नए कोच सिमोन इंजाघी के नेतृत्व में शानदार खेल दिखाया और मैच का रुख पलट दिया। मैच के बाद, कालीदो कौलीबाली ने कहा, "हमें पता था कि यह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के खिलाफ एक कठिन मैच था। हम अपने विचार, अपनी प्रतिभा, अपनी ताकत दिखाना चाहते थे। मुझे लगता है कि हमने बहुत अच्छा खेल खेला। रक्षात्मक रूप से हम बहुत मजबूत थे। आक्रामक रूप से हमने सभी अवसरों का फायदा उठाया, इसलिए हम खुश हो सकते हैं।"
गौरतलब है कि अल हिलाल अब शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में फ्लूमिनेंस एफसी का सामना करेगा। यह मैच ऑरलैंडो के कैंपिंग वर्ल्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। फ्लूमिनेंस एफसी टीम इंटर के खिलाफ मैच 2-0 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। अन्य FIFA Club World Cup 2025 क्वार्टर फाइनल मैचों पर नजर डालें तो पाल्मेरास का सामना चेल्सी से होगा, जबकि पीएसजी की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के इरादे से बायर्न से भिड़ेगी। सेमीफाइनल मैच 9 और 10 जुलाई को खेले जाएंगे। जबकि खिताबी मुकाबला 14 जुलाई को होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Man United vs Arsenal : आर्सेनल ने रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-0 से हराया
Durand Cup Mohun Bagan vs East Bengal : कोलकाता डर्बी में हीरो बनकर उभरा ईस्ट बंगाल का ये खिलाड़ी!
Mallorca vs Barcelona: बार्सिलोना ने मैलोर्का को 3-0 से रौंदकर, La Liga में जीत से की शुरुआत
Sushil Kumar: सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की पहलवान सुशील कुमार की जमानत, सात दिन के अंदर करना होगा सरेंडर
Inter Miami vs Atlas: इंटर मियामी ने लीग्स कप 2025 में एटलस को 2-1 से हराया, मेसी चमके
Divya Deshmukh: दिव्या देशमुख ने महिला शतरंज वर्ल्ड चैंपियन 2025 में रचा इतिहास
Hulk Hogan: WWE रेसलर 'हल्क होगन' का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Sports Administration Bill: 'खेल प्रशासन विधेयक' तैयार, अगले संसद सत्र में होगा पेश
Inter Miami vs Nashville: मेसी के डबल अटैक से इंटर मियामी ने नैशविले को दी करारी शिकस्त
Iga Swiatek ने अमांडा एनिसिमोवा को हराकर पहली बार जीता महिला एकल खिताब