Lionel Messi: कोलकाता में मेसी के कार्यक्रम भारी बवाल, भड़के फैंस ने स्टेडियम में फेंकी कुर्सियां और बोतलें

खबर सार :-
Lionel Messi India Visit: अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप जीतने वाले फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी को देखने के लिए कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हज़ारों फ़ैन जमा हुए थे। जब टिकट खरीदने और स्टेडियम में अपनी सीट बुक करने वाले फ़ैन मेसी की एक झलक भी नहीं देख पाए, तो वे बेकाबू हो गए। गुस्से में कुछ फैन मैदान में घुस गए, जबकि कुछ ने कुर्सियां तोड़ दीं।

Lionel Messi: कोलकाता में मेसी के कार्यक्रम भारी बवाल, भड़के फैंस ने स्टेडियम में फेंकी कुर्सियां और बोतलें
खबर विस्तार : -

Lionel Messi India Visit: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में जमा हुए फैंस तब भड़क गए जब उन्हें उम्मीद के मुताबिक उन्हें देखने का मौका नहीं मिला। गुस्साए फैंस ने स्टैंड से बोतलें और कुर्सियां ​​फेंकना शुरू कर दिया। कुछ तो ऐसे भी थे जिन्होंने पानी की बोतलों को आयोजकों और अधिकारियों पर फेंका। स्थिति बिगड़ने के बाद, लियोनेल मेसी को भारी सुरक्षा के बीच स्टेडियम से बाहर निकाला गया।

Lionel Messi India Visit: मेसी की एक झलक पाने को बेकाबू हुई भीड़

दरअसल कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का एक कार्यक्रम था। खचाखच भरे स्टेडियम मेसी की एक झलक पाने के लिए फैंस सुबह से ही कोलकाता इंतजार कर रहे थे। स्टेडियम में मेसी की एंट्री से दर्शकों में जबरदस्त भावनाएं उमड़ पड़ीं। हालांकि उनके ठीक सामने खड़े फैंस ही उन्हें मुश्किल से देख पाए क्योंकि ऑर्गनाइजर्स के लोग उन्हें चारों तरफ से घेरे हुए थे। जिन दर्शकों ने टिकट खरीदे थे और स्टेडियम में बैठे थे, उन्हें मेसी को देखने का मौका तक नहीं मिला। जिसके बाद फैंस बहुत गुस्से में थे, कुछ इतने नाराज थे कि उन्होंने सिक्योरिटी घेरा तोड़ दिया और मैदान तक पहुंच गए। जिसके बाद स्टेडियम के अंदर हालात बेकाबू हो गए।  सबसे बड़ी बात यह रही कि पूरे इवेंट के दौरान पुलिस पूरी तरह से गायब थी।

भड़के फैंस ने स्टेडियम में फेंकी बोतलें तोड़ी कुर्सियां 

आनन-फानन में मेसी को कड़ी सुरक्षा के बीच स्टेडियम से निकल गए। इससे भीड़ का सब्र टूट गया और उन्होंने बोतलें और पोस्टर फेंकना शुरू कर दिया। पूरे स्टेडियम में ज़ोरदार हूटिंग की आवाज गूंज रही थी। लोगों के गुस्से का एक कारण यह था कि उन्होंने इस इवेंट के लिए बहुत ज़्यादा पैसे दिए थे। उन्हें उम्मीद थी कि मेसी फुटबॉल के साथ कुछ ड्रिबलिंग स्किल्स दिखाएंगे, या कम से कम साफ दिखाई देंगे या कुछ शब्द कहेंगे। मेसी के जाने के कुछ ही मिनटों बाद, भीड़ सॉल्ट लेक स्टेडियम में घुस गई और सेंट्रल एरिया में जमा हो गई। स्टेडियम के अंदर बनाए गए अस्थायी ढांचे और टेंट को नुकसान पहुंचाया गया। 

Lionel Messi India Visit: मौके से गायब हुए आयोजक

इस पूरी घटना के बाद, इवेंट में मौजूद आयोजक और सेलिब्रिटी मौके से गायब हो गए। दर्शकों ने इवेंट में सुरक्षा और मैनेजमेंट में गंभीर चूक का आरोप लगाया, जिसमें इतने बड़े इंटरनेशनल स्टार शामिल थे। उन्होंने दावा किया कि इन नाकामियों की वजह से इवेंट को छोटा करना पड़ा और उसके बाद हुई अफरा-तफरी हिंसक हो गई। हालांकि बाद में कुछ पुलिस अधिकारी आए, लेकिन उन्हें हालात को काबू करने में मुश्किल हुई।

 4,500 से 10,000 रुपये तक के टिकट खरीदकर पहुंचे थे फैंस

यह ध्यान देने योग्य है कि लियोनेल मेसी को देखने के लिए बड़ी संख्या में टिकट बेचे गए थे। फैंस ने अर्जेंटीना के स्टार को देखने के लिए 4,500 से 10,000 रुपये तक के टिकट खरीदे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, मेसी को देखने के लिए टिकटों की शुरुआती कीमत हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में ₹2250, कोलकाता में 4366, मुंबई में 7080 और दिल्ली में 7670 रुपये थी। एक फैन ने कहा कि उसने 12,000 रुपये का टिकट खरीदा था। एक गुस्साए मेसी फैन ने कहा, "मेसी के आसपास सिर्फ़ नेता और एक्टर थे। 

हम उन्हें देख भी नहीं पाए, तो हमें क्यों बुलाया गया? हमने 12,000 का टिकट खरीदा। क्या इसका मतलब है कि बंगाल के लोग बेवकूफ हैं?" एक फैंस ने कहा- वह सिर्फ 10 मिनट के लिए रुके। इस दौरान उन्हें नेताओं और मंत्रियों ने घेरा हुआ था। हम कुछ भी नहीं देख पाए। उन्होंने एक भी किक या पेनल्टी नहीं ली। वह 10 मिनट आए और चले गए। हमारा इतना पैसा, इमोशंस और समय बर्बाद हो गया। हम कुछ भी नहीं देख पाए।'

Kolkata Messi News Live: CM ममता ने मांगी माफी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आगे लिखा, "मैं जस्टिस (रिटायर्ड) असीम कुमार रे की अध्यक्षता में एक जांच समिति बना रही हूं, जिसमें मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह और पहाड़ी मामले विभाग, सदस्य होंगे। यह समिति इस घटना की विस्तृत जांच करेगी, ज़िम्मेदारी तय करेगी, और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाएगी। एक बार फिर, मैं सभी खेल प्रेमियों से दिल से माफ़ी मांगती हूं।"

अन्य प्रमुख खबरें