Lionel Messi India Tour 2025: भारतीय फुटबॉल फैंस का अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी (Lionel messi) को भारतीय धरती पर देखने का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। लियोनेल मेस्सी, जिन्होंने अर्जेंटीना को FIFA वर्ल्ड कप 2026 का खिताब दिलाया, शनिवार को तीन दिन के दौरे (13 से 15 दिसंबर) पर भारत आ रहे हैं। इस दौरे के दौरान, मेस्सी भारत के चार बड़े शहरों का दौरा करेंगे और एक फ्रेंडली मैच में हिस्सा लेंगे। आइए लियोनेल मेस्सी के दौरे पर एक नज़र डालते हैं।
लियोनेल मेस्सी 13 दिसंबर को सुबह 1:30 बजे मियामी से कोलकाता पहुंचेंगे। वह दुबई में भी थोड़ी देर रुकेंगे। उनका मीट-एंड-ग्रीट सेशन शनिवार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा, जिसके बाद उनके 70 फुट ऊंचे स्टैच्यू का वर्चुअल अनावरण होगा। इसके बाद मेसी युवा भारती क्रीड़ांगन जाएंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, एक्टर शाहरुख खान और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के मौजूद रहने की उम्मीद है। मेसी कोलकाता में एक फ्रेंडली मैच भी खेलेंगे। ऑर्गनाइजर ने साल्ट लेक स्टेडियम में इवेंट के लिए 78,000 सीटें रिज़र्व की हैं, जिनके टिकट की कीमत 7,000 रुपये तक है।
इसके बाद मेसी दोपहर 2 बजे हैदराबाद के लिए निकलेंगे। वह राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक एग्जिबिशन मैच में हिस्सा लेंगे, जिसमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी शामिल होंगे। शाम को मेसी के सम्मान में एक म्यूज़िकल कॉन्सर्ट रखा गया है। 14 दिसंबर को, मेसी मुंबई में होंगे और कई हाई-प्रोफाइल इवेंट्स में हिस्सा लेंगे। उनके कामों में पैडल कप के लिए CCI में एक सेशन, एक सेलिब्रिटी मैच और वानखेड़े स्टेडियम में एक बड़ा इवेंट शामिल है। रात में एक चैरिटी फैशन शो होगा, और सुआरेज और डी पॉल का एक स्पैनिश म्यूजिक परफॉर्मेंस भी होगा।
लियोनेल मेसी अपने टूर के आखिरी पड़ाव 15 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेंगे। वह अरुण जेटली स्टेडियम में एक खास इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। चारों शहरों में मेसी के साथ मीट-एंड-ग्रीट इवेंट हो रहे हैं। फैंस के लिए 100 सीटें रिजर्व की गई हैं। फैंस इस इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं और 10 लाख रुपये देकर मेसी के साथ सेल्फी भी ले सकते हैं।
बता दें कि महान फुटबॉलर मेसी 14 साल बाद भारत आ रहे हैं। वह आखिरी बार 2011 में भारत आए थे। उन्होंने कोलकाता में वेनेजुएला के खिलाफ एक फ्रेंडली मैच में अर्जेंटीना की कप्तानी की थी।
अन्य प्रमुख खबरें
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन
Athletic Club vs Real Madrid : एकतरफा मुकाबले में रियल मैड्रिड ने एथलेटिक क्लब को 3-0 से रौंदा
Chelsea vs Arsenal: कड़े मुकाबले में चेल्सी ने आर्सेनल को 1-1 की बराबरी पर रोका
Barcelona vs Alaves: अलावेस को 3-1 से हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची बार्सिलोना
यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, फीफा विश्व कप 2026 के फाइनल ड्रॉ का बॉयकॉट करेगा ईरान
भारत को दो दशक बाद 'कॉमनवेल्थ गेम्स 2030' की मेजबानी, इस शहर में होगा आयोजन
Barcelona vs Athletic Club: ऐतिहासिक स्टेडियम में बार्सिलोना की प्रचंड जीत, एथलेटिक बुरी तरह रौंदा
वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025: भारत ने जीते 9 गोल्ड समेत कुल 20 मेडल