Lando Norris Created History : अबू धाबी ग्रां प्री (Abu Dhabi Grand Prix) का ट्रैक उस क्षण का साक्षी बना, जिसे ब्रिटिश मोटरस्पोर्ट लंबे समय तक याद रखेगा। मैकलेरन (McLaren) के युवा स्टार लैंडो नॉरिस (Lando Norris), जिन्होंने कभी बचपन में मिनी कार्ट रेसिंग से शुरुआत की थी, अब 2025 फॉर्मूला-1 विश्व चैंपियन बन चुके हैं। सीज़न की आखिरी रेस में तीसरा स्थान हासिल करने के बाद नॉरिस ने 423 अंकों के साथ खिलाड़ियों की तालिका में शीर्ष स्थान पक्का किया। उनके ठीक पीछे रहे मैक्स वेरस्टैपेन, जिन्होंने अबू धाबी (Abu Dhabi) की रेस जरूर जीती, लेकिन कुल अंकतालिका में नॉरिस से सिर्फ दो अंक पीछे रहकर उपविजेता बने।

Winner - Lando Norris (3rd but world champion)
नॉरिस के अलावा टीम के दूसरे ड्राइवर ऑस्कर पियास्त्री (Oscar Piastri) ने रेस में दूसरा स्थान हासिल किया और पूरे सीज़न की रैंकिंग में 410 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर रहे। यह दिन मैकलारेन टीम (McLaren Team) के लिए डबल जश्न का था, क्योंकि रेस के बाद घोषित कंस्ट्रक्टर्स लिस्ट में भी मैकलारेन 833 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया। मर्सिडीज (mercedes) (469 अंक) और रेड बुल (red bull) (451 अंक) क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। 26 वर्षीय नॉरिस ने इस जीत के साथ वह उपलब्धि भी हासिल कर ली, जो 2020 में लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) के बाद कोई भी ब्रिटिश ड्राइवर नहीं कर पाया था, ’’ड्राइवर्स चैंपियन बनना।’’

Loser - Max Verstappen (1st but title lost)
जैसे ही नॉरिस (Lando Norris) की जीत की पुष्टि हुई, मैकलारेन गैराज में उत्साह का माहौल फट पड़ा। टीम के CEO जैक ब्राउन (jack brown) ने रेडियो पर अपने विशिष्ट अंदाज़ में कहा, 'लैंडो, यह जैक बोल रहा हूं, क्या मैंने विश्व चैंपियन हॉटलाइन पर कॉल कर दिया है? तुमने कर दिखाया, कमाल कर दिया!' इस पल पर नॉरिस भावनाओं को रोक नहीं पाए। आवाज भर्राई, शब्द लड़खड़ाए और आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'हे भगवान! आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। आप लोग मेरे लिए सबकुछ हो।' रेस खत्म होने के बाद नॉरिस कुछ देर कार में ही बैठे रहे। फिर बाहर आकर उन्होंने सबसे पहले अपने माता-पिता को गले लगाया और उसके बाद इंजीनियरों तथा मैकेनिक्स सहित पूरे टीम स्टाफ के साथ जश्न मनाया।

यह जीत केवल नॉरिस के करियर की नहीं, बल्कि पूरे F1 समुदाय के लिए ऐतिहासिक है। पिछले कई वर्षों में वेरस्टैपेन और हैमिल्टन की प्रभुत्वशाली प्रतिद्वंद्विता के बीच नॉरिस (Lando Norris) की एंट्री नई ऊर्जा लेकर आई है। उनका यह पहला खिताब यह संकेत भी देता है कि आने वाले वर्षों में F1 एक रोमांचक नए युग में प्रवेश कर सकता है, जहां युवा पीढ़ी अपनी छाप मजबूत कर रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
Athletic Club vs Real Madrid : एकतरफा मुकाबले में रियल मैड्रिड ने एथलेटिक क्लब को 3-0 से रौंदा
Chelsea vs Arsenal: कड़े मुकाबले में चेल्सी ने आर्सेनल को 1-1 की बराबरी पर रोका
Barcelona vs Alaves: अलावेस को 3-1 से हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची बार्सिलोना
यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, फीफा विश्व कप 2026 के फाइनल ड्रॉ का बॉयकॉट करेगा ईरान
भारत को दो दशक बाद 'कॉमनवेल्थ गेम्स 2030' की मेजबानी, इस शहर में होगा आयोजन
Barcelona vs Athletic Club: ऐतिहासिक स्टेडियम में बार्सिलोना की प्रचंड जीत, एथलेटिक बुरी तरह रौंदा
वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025: भारत ने जीते 9 गोल्ड समेत कुल 20 मेडल
Germany vs Slovakia: जर्मनी का दबदबा, स्लोवाकिया को रौंदकर फीफा विश्व कप 2026 का टिकट किया पक्का