Australian Open 2025: लक्ष्य सेन ने किया बड़ा कारनामा, फाइनल में तनाका को हराकर जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब

खबर सार :-
Lakshya Sen , Australian Open 2025: भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने फाइनल में जापान के युशी तनाका को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 का खिताब जीता। यह उनका तीसरा सुपर 500 खिताब है। यह 2025 में उनकी पहली बड़ी जीत भी है।

Australian Open 2025: लक्ष्य सेन ने किया बड़ा कारनामा, फाइनल में तनाका को हराकर जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब
खबर विस्तार : -

Lakshya Sen, Australian Open 2025: भारत के युवा स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 का खिताब जीत लिया है। सिडनी के स्टेट स्पोर्ट्स सेंटर में खेले गए बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में लक्ष्य सेन ने जापान के युशी तनाका को सीधे सेटों में करारी शिकस्त दी। लक्ष्य ने फाइनल में भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और सिर्फ 38 मिनट तक चले मैच में 21-15, 21-11 से जीत हासिल की। 

Australian Open 2025: लक्ष्य ने एकतरफा अंदाज में जीता मैच

Lakshya Sen ने 26 साल के तनाका को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और एकतरफा अंदाज में मैच जीत लिया। लक्ष्य कुछ समय से आउट ऑफ फ़ॉर्म हैं और उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। वह 2024 पेरिस ओलंपिक्स में चौथे स्थान पर रहे। 2021 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले लक्ष्य ने अपना आखिरी सुपर 300 टाइटल पिछले साल लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में जीता था। इसके अलावा, सितंबर में, वह हांगकांग सुपर 500 टूर्नामेंट में जीत के करीब पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें रनर-अप से संतोष करना पड़ा।

Australian Open 2025: सेमीफाइनल मैच जीतने में लगा थे 80 मिनट 

इस टूर्नामेंट में फ़ाइनल मैच जीतना लक्ष्य (Lakshya Sen) के लिए सेमीफ़ाइनल से ज़्यादा आसान था। सेमी-फाइनल में, उन्हें अपने विरोधी को हराने के लिए कोर्ट पर 85 मिनट बिताने पड़े, लेकिन उन्होंने फ़ाइनल सिर्फ़ 38 मिनट में जीत लिया। फाइनल में, उनके विरोधी, जापान के युशी तनाका, पूरी तरह से दिशाहीन दिखे। तनाका के शॉट्स में एक्यूरेसी की कमी थी और उन्होंने स्मैश करके अपने शॉट्स बर्बाद कर दिए। सेन इस मैच में अपने बेसिक्स पर टिके रहे और जीत पक्की की।

ऐसे मनाया जीत का जश्न

लक्ष्य सेन अपने जीत का जश्न दोनों कानों में उंगलियां डालकर मनाया। यह उनका खास इशारा है, जो एक बार फिर यह दिखाता है कि वह बाहर के शोर को नजरअंदाज कर रहे हैं। इसके बाद लक्ष्य ने अपने कोच यू योंग सांग और पिता डीके सेन को गले लगाया, जो सिडनी में साइडलाइन से उन्हें गर्व से खेलते हुए देख रहे थे।

अन्य प्रमुख खबरें