Lakshya Sen, Australian Open 2025: भारत के युवा स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 का खिताब जीत लिया है। सिडनी के स्टेट स्पोर्ट्स सेंटर में खेले गए बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में लक्ष्य सेन ने जापान के युशी तनाका को सीधे सेटों में करारी शिकस्त दी। लक्ष्य ने फाइनल में भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और सिर्फ 38 मिनट तक चले मैच में 21-15, 21-11 से जीत हासिल की।
Lakshya Sen ने 26 साल के तनाका को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और एकतरफा अंदाज में मैच जीत लिया। लक्ष्य कुछ समय से आउट ऑफ फ़ॉर्म हैं और उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। वह 2024 पेरिस ओलंपिक्स में चौथे स्थान पर रहे। 2021 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले लक्ष्य ने अपना आखिरी सुपर 300 टाइटल पिछले साल लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में जीता था। इसके अलावा, सितंबर में, वह हांगकांग सुपर 500 टूर्नामेंट में जीत के करीब पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें रनर-अप से संतोष करना पड़ा।
इस टूर्नामेंट में फ़ाइनल मैच जीतना लक्ष्य (Lakshya Sen) के लिए सेमीफ़ाइनल से ज़्यादा आसान था। सेमी-फाइनल में, उन्हें अपने विरोधी को हराने के लिए कोर्ट पर 85 मिनट बिताने पड़े, लेकिन उन्होंने फ़ाइनल सिर्फ़ 38 मिनट में जीत लिया। फाइनल में, उनके विरोधी, जापान के युशी तनाका, पूरी तरह से दिशाहीन दिखे। तनाका के शॉट्स में एक्यूरेसी की कमी थी और उन्होंने स्मैश करके अपने शॉट्स बर्बाद कर दिए। सेन इस मैच में अपने बेसिक्स पर टिके रहे और जीत पक्की की।
लक्ष्य सेन अपने जीत का जश्न दोनों कानों में उंगलियां डालकर मनाया। यह उनका खास इशारा है, जो एक बार फिर यह दिखाता है कि वह बाहर के शोर को नजरअंदाज कर रहे हैं। इसके बाद लक्ष्य ने अपने कोच यू योंग सांग और पिता डीके सेन को गले लगाया, जो सिडनी में साइडलाइन से उन्हें गर्व से खेलते हुए देख रहे थे।
अन्य प्रमुख खबरें
वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025: भारत ने जीते 9 गोल्ड समेत कुल 20 मेडल
Germany vs Slovakia: जर्मनी का दबदबा, स्लोवाकिया को रौंदकर फीफा विश्व कप 2026 का टिकट किया पक्का
Rayo Vallecano vs Real Madrid: रोमांचक मुकाबले में रेयो वैलेकैनो ने रियल मैड्रिड को ड्रॉ पर रोका
Inter Miami vs Nashville: मेसी के डबल धमाका से इंटर मियामी ने नैशविले को 4-0 से दी करारी शिकस्त
Rohan Bopanna: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने लिया संन्यास, किया इमोशनल नोट
Liverpool vs Crystal Palace: क्रिस्टल पैलेस ने लिवरपूल को 3-0 से दी करारी शिकस्त, लीग कप से हुई बाहर
Neeraj Chopra: लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी मानद उपाधि
Liverpool vs Man United: रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिवरपूल को 2-1 से हराया
Portugal vs Hungary : रोनाल्डो ने गोल की बारिश कर बना डाला विश्व रिकॉर्ड, देखते रह गए मेसी