Khelo India Youth Games: बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस राष्ट्रीय खेल महाकुंभ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया। उद्घाटन समारोह में बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish) और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने मशाल जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सांसद रविशंकर प्रसाद, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
पहले दिन राजधानी के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वॉलीबॉल,राजगीर के इंडोर हॉल में कबड्डी, ज्ञान भवन में जूडो, गया में मल्लखंभ और भागलपुर के सैंडी कंपाउंड मैदान में तीरंदाजी की प्रतियोगिताएं हुईं। वॉलीबॉल के महिला वर्ग में मेजबान बिहार का मुकाबला पूल ए की पश्चिम बंगाल की टीम से हुआ। मैच की शुरुआत से ही पश्चिम बंगाल ने बिहार की टीम पर दबाव बनाए रखा। नतीजतन, बिहार की टीम मैच में एक भी सेट नहीं जीत सकी।
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वॉलीबॉल मैच की शुरुआत महिला वर्ग में राजस्थान और पश्चिम बंगाल के बीच मैच से हुई। पहले दिन पश्चिम बंगाल ने राजस्थान को तीन सेट जीतकर हराया। दूसरा मैच जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के बीच खेला गया। जम्मू-कश्मीर ने उत्तराखंड को तीन सेट जीतकर हराया। तीसरा मैच पश्चिम बंगाल और बिहार की पूल ए की महिला टीम के बीच खेला गया। पहले दिन मेजबान बिहार की टीम वॉलीबॉल में एक भी मैच नहीं जीत सकी। पश्चिम बंगाल की महिला टीम ने तीनों सेट जीतकर बिहार की महिला टीम को हराया।
अन्य प्रमुख खबरें
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन