बिहार में 'खेलो इंडिया' का भव्य शुभारंभ, वॉलीबॉल के पहले ही मैच में मेजबान को मिली शिकस्त

खबर सार : -
Khelo India Youth Games: बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। पहले दिन राजधानी के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वॉलीबॉल,राजगीर के इंडोर हॉल में कबड्डी...

खबर विस्तार : -

Khelo India Youth Games: बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस राष्ट्रीय खेल महाकुंभ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया। उद्घाटन समारोह में बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish) और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने मशाल जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सांसद रविशंकर प्रसाद, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता समेत कई प्रमुख नेता  मौजूद रहे।

Khelo India Youth Games: पहले ही मैच में मेजबान को मिली शिकस्त

पहले दिन राजधानी के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वॉलीबॉल,राजगीर के इंडोर हॉल में कबड्डी,  ज्ञान भवन में जूडो, गया में मल्लखंभ और भागलपुर के सैंडी कंपाउंड मैदान में तीरंदाजी की प्रतियोगिताएं हुईं। वॉलीबॉल के महिला वर्ग में मेजबान बिहार का मुकाबला पूल ए की पश्चिम बंगाल की टीम से हुआ। मैच की शुरुआत से ही पश्चिम बंगाल ने बिहार की टीम पर दबाव बनाए रखा। नतीजतन, बिहार की टीम मैच में एक भी सेट नहीं जीत सकी।

पहले दिन मेजबान टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वॉलीबॉल मैच की शुरुआत महिला वर्ग में राजस्थान और पश्चिम बंगाल के बीच मैच से हुई। पहले दिन पश्चिम बंगाल ने राजस्थान को तीन सेट जीतकर हराया। दूसरा मैच जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के बीच खेला गया। जम्मू-कश्मीर ने उत्तराखंड को तीन सेट जीतकर हराया। तीसरा मैच पश्चिम बंगाल और बिहार की पूल ए की महिला टीम के बीच खेला गया। पहले दिन मेजबान बिहार की टीम वॉलीबॉल में एक भी मैच नहीं जीत सकी। पश्चिम बंगाल की महिला टीम ने तीनों सेट जीतकर बिहार की महिला टीम को हराया।

 

अन्य प्रमुख खबरें