ISSF World Cup: 18 साल की 'शूटर' सुरुचि ने किया कमाल, मनु भाकर को हराकर जीता गोल्ड

Summary : ISSF World Cup:  भारतीय शूटर सुरुचि इंदर सिंह (Suruchi Inder Singh ) और मनु भाकर (Manu Bhaker) ने ISSF वर्ल्ड कप में कमाल कर दिया है। युवा शूटर सुरुचि ने ISSF वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा

ISSF World Cup:   ISSF वर्ल्ड कप में भारत की बेटियों सुरुचि इंदर सिंह (Suruchi Inder Singh ) और मनु भाकर (Manu Bhaker) ने कमाल कर दिया है। भारत की युवा शूटर सुरुचि ने ISSF वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीतकर सबको चौंका दिया, जबकि दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

ISSF World Cup:  पदक तालिका में भारत शीर्ष पर

इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) वर्ल्ड कप के पहले ही दिन सुरुचि (Suruchi Inder Singh ) ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला फाइनल में 24 शॉट में 243.6 पॉइंट स्कोर किए। जबकि मनु (Manu Bhaker) उनसे 1.3 पॉइंट पीछे रहीं। वहीं  चीन की याओ कियानक्सुन ने कांस्य पदक जीता। महिलाओं की एयर पिस्टल में सुरुचि और मनु की जोड़ी ने पहला और दूसरा स्थान हासिल कर भारत को एक-एक स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिलाया। वहीं  पुरुषों की स्पर्धा में सौरभ चौधरी ने कांस्य पदक जीता। इस प्रदर्शन के साथ भारत पदक तालिका में शीर्ष पर रहा, जबकि चीन दूसरे स्थान पर रहा।

ISSF World Cup:  भारतीय निशानेबाजों का अच्छा प्रदर्शन

दरअसल 60 शॉट के क्वालीफिकेशन राउंड से ही साफ हो गया था कि भारतीय निशानेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सुरुचि 582 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि मनु 578 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहीं। तीसरी भारतीय सैनियम 571 अंक लेकर ग्यारहवें स्थान पर रहीं। सुरुचि फाइनल में भी लगातार शानदार शॉट लगा रही थीं। पहले पांच शॉट के बाद वह दूसरे स्थान पर पहुंच गईं। जबकि चीन की याओ ने शुरुआती बढ़त बना ली थी और मनु चौथे स्थान पर थीं। उरुग्वे की जूलियट जिमेनेज तीसरे स्थान पर थीं।

मनु का 16वां और 17वां शॉट कमजोर रहा

हालांकि मनु का 16वां और 17वां शॉट थोड़ा कमजोर रहा, जिसकी वजह से उन्हें स्वर्ण पदक से हाथ धोना पड़ सकता था। सुरुचि ने पूरे मैच में लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी रखा। अंत में याओ ने अच्छी वापसी की और जूलियट को पछाड़कर कांस्य पदक जीत लिया। लेकिन आखिरी दो शॉट्स से पहले सुरुचि मनु से 0.7 अंक आगे थीं। सुरुचि ने इन दो आखिरी शॉट्स में भी मनु से बेहतर प्रदर्शन किया और दिसंबर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता से शुरू हुई अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखा।

अन्य प्रमुख खबरें