RR vs MI Playing 11 IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सभी टीमें जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। गुरुवार को भी मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला होने की उम्मीद है। क्योंकि विजय रथ पर सवार मुंबई को रोकना राजस्थान के लिए आसान नहीं होगा। सीजन का यह 50वां मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम खेला जाएगा।
प्लेऑफ में बने रहने के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) भी अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी ताकि प्लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत करने के साथ-साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच सके। मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। मुंबई छह जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआती मैचों में जीत दर्ज की, लेकिन फिर हार का सिलसिला शुरू हो गया और टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई। हालांकि, पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने घरेलू मैदान पर 200 से ज्यादा रनों का पीछा करते हुए जीटी के खिलाफ जीत दर्ज की और खुद को प्लेऑफ में जिंदा रखा। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने जीटी के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर पूरे मैच को राजस्थान रॉयल्स के लिए एकतरफा बना दिया।
दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम ने शुरुआती पांच मैचों में सिर्फ एक मैच जीता। लेकिन, उसके बाद लगातार पांच मैच जीते। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव फॉर्म में आ गए है। जबकि बुमराह की गेंदबाजी में भी धार देखने को मिल रही है। दोनों टीमें आईपीएल में अब तक कुल 30 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें 14 बार राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की है। वहीं, 15 बार मुंबई इंडियंस ने मैच अपने नाम किया। एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ। आईपीएल 2024 में दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में राजस्थान ने मुंबई को उसके घर में 9 विकेट से हराया था।
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले इस मैच में राजस्थान की नई सनसनी 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) पर सबकी नजरे होंगी। क्योंकि वैभव का सामना विश्व के दो दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ट्रेंट बोल्ट से होगा। पिछले मैच में 35 गेंदों में गुजरात के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाने वाले वैभव को इन दो अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गेंदबाजों से सतर्क रहना होगा।
Rajasthan Royals playing 11: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे/तुषार देशपांडे।
Mumbai Indians playing 11: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर,कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर।
इम्पैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा/कर्ण शर्मा।
अन्य प्रमुख खबरें
ISSF World Cup: 18 साल की 'शूटर' सुरुचि ने किया कमाल, मनु भाकर को हराकर जीता गोल्ड
स्पोर्ट्स
08:16:27
वैभव सूर्यवंशी की 'सनसनी' से प्रभावित हुए LSG के मालिक, शेयर की पुरानी तस्वीर
स्पोर्ट्स
10:53:52
FIFA World Cup 2026 के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी जापान
स्पोर्ट्स
10:09:02
CSK vs RR : राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद कप्तान रियान पराग को बड़ा झटका, लगा भारी जुर्माना
स्पोर्ट्स
10:09:02
Asian Championship Wrestling: मनीषा ने जीता पहला गोल्ड मेडल, अंतिम पंघाल को कांस्य
स्पोर्ट्स
09:30:09
स्पोर्ट्स
05:59:10
IPL 2025 Points Table: हार के साथ ही RCB की बादशाहत खत्म, टॉप पर पहुंची ये टीम
स्पोर्ट्स
10:09:02
KKR vs GT: गुजरात ने कोलकाता को 39 रनों से दी शिकस्त, प्लेऑफ के करीब पहुंची ...
स्पोर्ट्स
05:04:28
PBKS vs LSG: लखनऊ के गेंदबाज को 'नोटबुक सेलिब्रेशन' करना पड़ा भारी, मिली ये सजा
स्पोर्ट्स
10:09:02
खेल की नई उड़ान के लिए लखनऊ है तैयार
स्पोर्ट्स
12:32:50