RR vs CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 के 11वें मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। जबकि सीएसको को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। राजस्थान ने बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 182 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया और पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पर छह रन से जीत दर्ज की, लेकिन टीम निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं कर सकी। जिसके कारण कप्तान पराग पर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया।
दरअसल राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। रियान पराग पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 11वें मैच के दौरान धीमी ओवर-रेट बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था। इसलिए कप्तान पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने अपने दूसरे घरेलू मैदान गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स को कड़े मुकाबले में हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 182 रन बनाए। टीम के लिए नीतीश राणा ने 36 गेंदों में 81 रनों धमाकेदार पारी खेली। नीतीश ने अपनी पारी में 19 चौके और पांच छक्के जड़े। जबकि कप्तान रियान पराग ने भी 37 रनों की उपयोगी पारी खेली। लेकिन टीम का निचला क्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा।
चेन्नई के के लिए खलील अहमद, नूर अहमद और मथीसा पथिराना ने दो-दो विकेट झटके, जबकि जडेजा और अश्विन को एक-एक विकेट मिला। वहीं राजस्थान द्वारा मिले 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना पाई और छह रन से हार गई। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा समर्थन नहीं मिला। हालांकि रवींद्र जडेजा ने 32 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। राजस्थान रायल्स के लिए श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने शानदार प्रदर्शन किया। हसरंगा ने 35 रन देकर 4 विकेट लिए।
अन्य प्रमुख खबरें
Germany vs Slovakia: जर्मनी का दबदबा, स्लोवाकिया को रौंदकर फीफा विश्व कप 2026 का टिकट किया पक्का
Rayo Vallecano vs Real Madrid: रोमांचक मुकाबले में रेयो वैलेकैनो ने रियल मैड्रिड को ड्रॉ पर रोका
Inter Miami vs Nashville: मेसी के डबल धमाका से इंटर मियामी ने नैशविले को 4-0 से दी करारी शिकस्त
Rohan Bopanna: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने लिया संन्यास, किया इमोशनल नोट
Liverpool vs Crystal Palace: क्रिस्टल पैलेस ने लिवरपूल को 3-0 से दी करारी शिकस्त, लीग कप से हुई बाहर
Neeraj Chopra: लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी मानद उपाधि
Liverpool vs Man United: रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिवरपूल को 2-1 से हराया
Portugal vs Hungary : रोनाल्डो ने गोल की बारिश कर बना डाला विश्व रिकॉर्ड, देखते रह गए मेसी
Sevilla vs Barcelona : सेविला ने रोका बार्सिलोना का विजयी रथ, मौजूदा चैंपियन को 4-1 से रौंदा