IPL 2025 Points Table: इंडियंन प्रिमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB ) और गुजरात टाइटंस (GT ) के बीच खेला गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने बेंगलुरु को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। वहीं आरसीबी की हार के साथ ही पॉइंट्स टेबल पूरी तरह से बदल गया। RCB की हार का सीधा फायदा पंजाब किंग्स को हुआ। पंजाब किंग्स अब आईपीएल 2025 के प्वाइंट टेबल में नंबर वन के पायदान पर पहुंच गई है। जबकि आरसीबी पहले पायदान से खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
बता दें कि पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट में खेले गए दोनों मैच जीते हैं। टीम के चार अंक हैं और नेट रन रेट 1.485 है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली दो मैचों में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम का रन रेट 1.320 है। जबकि RCB 3 मैचों में दो जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर है। टीम का नेट रन रेट 1.149 है। इसके अलावा प्वाइंट टेबल में गुजरात टाइटंस चौथे, मुंबई इंडियंस पांचवें, लखनऊ छठे, चेन्नई सातवें, हैदराबाद आठवें, राजस्थान नौंवे और कोलकाता आखिरी स्थान पर है।
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में आरसीबी की शुरुआत काफी अच्छी रही थी। पहले दो मैचों में आरसीबी ने अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल की थी। प्लस नेट रन रेट के आधार पर टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर रही। लेकिन, गुजरात के खिलाफ तीसरे मैच में आरसीबी को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। घरेलू मैदान पर आरसीबी ने पहले बल्लेबाज करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे। जवाब में ही बना सकी। गुजरात ने 170 रनों का लक्ष्य 13 गेंद शेष रहते 8 विकेट पर हासिल कर लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन
Athletic Club vs Real Madrid : एकतरफा मुकाबले में रियल मैड्रिड ने एथलेटिक क्लब को 3-0 से रौंदा
Chelsea vs Arsenal: कड़े मुकाबले में चेल्सी ने आर्सेनल को 1-1 की बराबरी पर रोका