IPL 2025 Points Table: हार के साथ ही RCB की बादशाहत खत्म, टॉप पर पहुंची ये टीम

Summary : IPL 2025 Points Table: इंडियंन प्रिमियर लीग  (आईपीएल)  2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB ) और गुजरात टाइटंस (GT ) के बीच खेला गया।

IPL 2025 Points Table: इंडियंन प्रिमियर लीग  (आईपीएल)  2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB ) और गुजरात टाइटंस (GT ) के बीच खेला गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने बेंगलुरु को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। वहीं आरसीबी की हार के साथ ही पॉइंट्स टेबल पूरी तरह से बदल गया। RCB की हार का सीधा फायदा पंजाब किंग्स को हुआ। पंजाब किंग्स अब आईपीएल 2025 के प्वाइंट टेबल में नंबर वन के पायदान पर पहुंच गई है। जबकि आरसीबी पहले पायदान से खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

IPL 2025 Points Table:  टॉप पर पहुंची पंजाब किंग्स

बता दें कि पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट में खेले गए दोनों मैच जीते हैं। टीम के चार अंक हैं और नेट रन रेट 1.485 है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली दो मैचों में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम का रन रेट 1.320 है। जबकि RCB 3 मैचों में दो जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर है। टीम का नेट रन रेट 1.149 है। इसके अलावा  प्वाइंट टेबल में गुजरात टाइटंस चौथे, मुंबई इंडियंस पांचवें, लखनऊ छठे, चेन्नई सातवें, हैदराबाद आठवें, राजस्थान नौंवे और कोलकाता आखिरी स्थान पर है।

IPL 2025 Points Table: गुजरात ने आरसीबी को 8 विकेट से हराया

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में आरसीबी की शुरुआत काफी अच्छी रही थी। पहले दो मैचों में आरसीबी ने अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल की थी। प्लस नेट रन रेट के आधार पर टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर रही। लेकिन, गुजरात के खिलाफ तीसरे मैच में आरसीबी को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। घरेलू मैदान पर आरसीबी ने पहले बल्लेबाज करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे। जवाब में  ही बना सकी।  गुजरात ने 170 रनों का लक्ष्य 13 गेंद शेष रहते 8 विकेट पर हासिल कर लिया।

 

अन्य प्रमुख खबरें