IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 51वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 38 रनों से हराकर गुजरात टाइटंस (GT) पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं लगातार छह मैच जीतकर शानदार फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस (MI) की टीम टॉप पर बनी हुई है। पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 टीमों के 14-14 अंक हैं। लेकिन नेट रन रेट के मामले में मुंबई सबसे आगे है।
इसके अलावा रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) तीसरे स्थान पर है। जबकि पंजाब किंग्स (PBKS) 10 मैचों में 13 अंक लेकर चौथे स्थान खिसक गई है। सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो नॉकआउट चरण की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है। एक हार और हैदराबाद का इस सीजन खिताब जीतने का सपना टूट जाएगा। हैदराबाद 10 मैचों में 3 जीत के साथ 9वें स्थान पर हैं।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने हैदराबाद पर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। इस मैच में सनराइजर्स के आक्रामक बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। जीटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान शुभमन गिल ने बनाए । 38 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जोस बटलर ने 64 और साईं सुदर्शन ने 48 रनों का योगदान दिया।
225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम 186 रन ही बना पाई। एक समय हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 139 रन था और क्रीज पर अभिषेक शर्मा और क्लासेन जैसे बड़े हिटर मौजूद थे। लेकिन ऑरेंज आर्मी के पास अभी भी रनों की वह गति नहीं थी जिसकी उम्मीद बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए की जा रही थी। हालांकि अभिषेक ने आउट होने से पहले 41 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली, लेकिन क्लासेन 18 गेंदों में 23 रन ही बना सके।
इससे पहले ईशान किशन ने 17 गेंदों में 13 रनों की बेहद धीमी पारी खेली। ओपनर ट्रैविस हेड भी 16 गेंदों में 20 रन ही बना पाए। इस तरह इस मैच में सनराइजर्स के बल्लेबाज अपनी मर्जी के मुताबिक बड़े शॉट नहीं लगा पाए। गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए। अब कृष्णा पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे आ गए हैं। उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया है। अब जीटी के पास ऑरेंज कैप भी है। गुजरात के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन 10 पारियों में 504 रन बनाकर इस सीजन के शीर्ष स्कोरर हैं।
इस हार के बाद सनराइजर्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है। उसके पास 10 मैचों में सिर्फ तीन जीत के साथ सिर्फ छह अंक हैं। इसके साथ ही सनराइजर्स को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ लगातार 5वीं हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, दोनों टीमों के बीच यह मैच पहला ऐसा मैच बन गया है, जब 400 से अधिक का स्कोर बना है। इस मैच में दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से 410 रन बनाए। इससे पहले दोनों टीमों का संयुक्त उच्चतम स्कोर 394 रन था।
अन्य प्रमुख खबरें
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन