IPL 2025 New Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल (IPL) 2025 के बचे हुए मैचों को फिर से शुरू करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। नए शेड्यूल के तहत बचे हुए 13 मैच 17 मई से खेले जाएंगे। जबकि फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। दरअसल भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते IPL को सस्पेंड किया गया था। इसमें 8 मई को धर्मशाला में खेला गया पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच भी शामिल है।
नए शेड्यूल के मुताबिक लीग स्टेज के बचे हुए 13 मैच 17 से 27 मई तक छह अलग-अलग स्टेडियम में होंगे। इसमें पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अधूरा मैच 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा। इस बीच आने वाले दोनों रविवार को डबल हेडर होंगे। हालांकि आगे के मैचों के लिए स्टेडियम तय नहीं किए गए हैं। पहला क्वालीफायर 29 मई और एलिमिनेटर 30 मई को खेला जाएगा। दूसरा क्वालीफायर 1 जून को होगा। इसके बाद 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
17 मई: RCB vs KKR (बेंगलुरु)
18 मई: RR vs PBKS (जयपुर), DC vs GT (दिल्ली)
19 मई: LSG vs SRH (लखनऊ)
20 मई: CSK vs RR (दिल्ली)
21 मई: MI vs DC (मुंबई)
22 मई: GT vs LSG (अहमदाबाद)
23 मई: RCB vs SRH (बेंगलुरु)
24 मई: PBKS vs DC (जयपुर)
25 मई: GT vs CSK (अहमदाबाद), SRH vs KKR (दिल्ली)
26 मई: PBKS vs MI (जयपुर)
27 मई: LSG vs RCB (लखनऊ)
29 मई: क्वालिफायर 1
30 मई: एलिमिनेटर
1 जून: क्वालिफायर 2
3 जून: फाइनल
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते 8 मई को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा आईपीएल मैच रद्द कर दिया गया था। इसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के बचे हुए मैचों को भी एक सप्ताह के स्थगित कर दिया था। वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव कम होने के बाद BCCI ने सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से विस्तृत चर्चा के बाद यह फैसला लिया है। सभी प्रमुख हितधारकों की सहमति से यह तय हुआ कि मौजूदा सीजन के बचे हुए मैच अब पूरे किए जाएंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन