IPL 2025 New Schedule: आईपीएल 2025 नया शेड्यूल जारी, इस दिन होगा फाइनल

खबर सार : -
IPL 2025 New Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल (IPL) 2025 के बचे हुए मैचों को फिर से शुरू करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। नए शेड्यूल के तहत बचे हुए 13 मैच 17 मई से खेले जाएंगे। जबकि फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा।

खबर विस्तार : -

IPL 2025 New Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल (IPL) 2025 के बचे हुए मैचों को फिर से शुरू करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। नए शेड्यूल के तहत बचे  हुए 13 मैच 17 मई से खेले जाएंगे। जबकि फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। दरअसल भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते IPL को सस्पेंड किया गया था। इसमें 8 मई को धर्मशाला में खेला गया पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच भी शामिल है।

IPL 2025 का नया शेड्यूल जारी

नए शेड्यूल के मुताबिक लीग स्टेज के बचे हुए 13 मैच 17 से 27 मई तक छह अलग-अलग स्टेडियम में होंगे। इसमें पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अधूरा मैच 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा। इस बीच आने वाले दोनों रविवार को डबल हेडर होंगे। हालांकि आगे के मैचों के लिए स्टेडियम तय नहीं किए गए हैं। पहला क्वालीफायर 29 मई और एलिमिनेटर 30 मई को खेला जाएगा। दूसरा क्वालीफायर 1 जून को होगा। इसके बाद 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 

IPL 2025 New Schedule

17 मई: RCB vs KKR (बेंगलुरु)
18 मई: RR vs PBKS (जयपुर), DC vs GT (दिल्ली)
19 मई: LSG vs SRH (लखनऊ)
20 मई: CSK vs RR  (दिल्ली)
21 मई: MI vs DC   (मुंबई)
22 मई: GT vs LSG (अहमदाबाद)
23 मई: RCB vs SRH (बेंगलुरु)
24 मई: PBKS vs DC (जयपुर)
25 मई: GT vs CSK (अहमदाबाद), SRH vs KKR (दिल्ली)
26 मई: PBKS vs MI (जयपुर)
27 मई: LSG vs RCB (लखनऊ)
29 मई: क्वालिफायर 1
30 मई: एलिमिनेटर
1 जून: क्वालिफायर 2
3 जून: फाइनल

एक सप्ताह के लिए सस्पेंड हुआ था आईपीएल

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान तनाव  के चलते 8 मई को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा आईपीएल मैच रद्द कर दिया गया था। इसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के बचे हुए मैचों को भी एक सप्ताह के स्थगित कर दिया था। वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव कम होने के बाद BCCI ने सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से विस्तृत चर्चा के बाद यह फैसला लिया है। सभी प्रमुख हितधारकों की सहमति से यह तय हुआ कि मौजूदा सीजन के बचे हुए मैच अब पूरे किए जाएंगे।

अन्य प्रमुख खबरें