IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) आज यानी 22 मार्च से शुरू हो रहा है। लखनऊ का इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) भी IPL 2025 के लिए तैयार है। इस सिलसिले में जिलाधिकारी विशाख जी ने आईपीएल मैच को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में शामिल पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा प्लान तैयार किया गया। मैचों के दौरान स्टेडियम और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
इस दौरान उन्होंने टीम प्रबंधन को लखनऊ का प्रचार न करने पर उन्हें फटकार लगाई । डीएम की फटकार के बाद टीम प्रबंधन ने प्रचार के लिए लखनऊ मेट्रो से अनुबंध किया है। मेट्रो प्रशासन ने टीम की जर्सी के रंग में एक ट्रेन को रंग दिया है। इसके साथ ही चार स्टेशनों पर टिकट काउंटर भी बनाए जा रहे हैं। जहां लखनऊ में होने वाले सभी मैचों के टिकट मिलेंगे।
बता दें कि इस बार इकाना में आईपीएल के 7 मैच होंगे। ये मैच 1, 4, 12, 14, 22 अप्रैल के साथ ही 9 और 18 मई को खेले जाएंगे। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मैचों के दौरान खिलाड़ियों, दर्शकों आदि को किसी तरह की परेशानी न हो। डीएम विशाख जी अय्यर ने बुक माई शो के प्रतिनिधियों से कहा कि मैच से पहले दर्शकों की स्पष्ट संख्या उपलब्ध कराएं। ताकि उस आधार पर भीड़ प्रबंधन किया जा सके।
डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि पूरे स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्र की संरचनात्मक सुरक्षा का ऑडिट हो और प्रमाण पत्र जारी किया जाए। उन्होंने बिजली विभाग को भी विद्युत सुरक्षा ऑडिट करने और प्रमाण पत्र जारी करने को कहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
Athletic Club vs Real Madrid : एकतरफा मुकाबले में रियल मैड्रिड ने एथलेटिक क्लब को 3-0 से रौंदा
Chelsea vs Arsenal: कड़े मुकाबले में चेल्सी ने आर्सेनल को 1-1 की बराबरी पर रोका
Barcelona vs Alaves: अलावेस को 3-1 से हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची बार्सिलोना
यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, फीफा विश्व कप 2026 के फाइनल ड्रॉ का बॉयकॉट करेगा ईरान
भारत को दो दशक बाद 'कॉमनवेल्थ गेम्स 2030' की मेजबानी, इस शहर में होगा आयोजन
Barcelona vs Athletic Club: ऐतिहासिक स्टेडियम में बार्सिलोना की प्रचंड जीत, एथलेटिक बुरी तरह रौंदा
वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025: भारत ने जीते 9 गोल्ड समेत कुल 20 मेडल
Germany vs Slovakia: जर्मनी का दबदबा, स्लोवाकिया को रौंदकर फीफा विश्व कप 2026 का टिकट किया पक्का
Rayo Vallecano vs Real Madrid: रोमांचक मुकाबले में रेयो वैलेकैनो ने रियल मैड्रिड को ड्रॉ पर रोका