IPL 2025: लखनऊ में इन मेट्रो स्टेशन पर भी मिलेंगे टिकट, जानें इकाना में कब-कब होंगे मैच

खबर सार : -
IPL 2025:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) आज यानी 22 मार्च से शुरू हो रहा है। लखनऊ का इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) भी IPL 2025 के लिए तैयार है।

खबर विस्तार : -

IPL 2025:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) आज यानी 22 मार्च से शुरू हो रहा है। लखनऊ का इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) भी IPL 2025 के लिए तैयार है। इस सिलसिले में जिलाधिकारी विशाख जी ने आईपीएल मैच को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में शामिल पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा प्लान तैयार किया गया। मैचों के दौरान स्टेडियम और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

इस दौरान उन्होंने टीम प्रबंधन को लखनऊ का प्रचार न करने पर उन्हें फटकार लगाई । डीएम की फटकार के बाद टीम प्रबंधन ने प्रचार के लिए लखनऊ मेट्रो से अनुबंध किया है। मेट्रो प्रशासन ने टीम की जर्सी के रंग में एक ट्रेन को रंग दिया है। इसके साथ ही चार स्टेशनों पर टिकट काउंटर भी बनाए जा रहे हैं। जहां लखनऊ में होने वाले सभी मैचों के टिकट मिलेंगे।

IPL 2025: इन चार मेट्रो स्टेशनों पर मिलेंगे IPL टिकट

  1. एयरपोर्ट स्टेशन
  2. हजरतगंज स्टेशन
  3. इंदिरानगर स्टेशन
  4. यूनिवर्सिटी स्टेशन

जानें Ekana Stadium में कब-कब होंगे मैच

बता दें कि इस बार इकाना में आईपीएल के 7 मैच होंगे। ये मैच 1, 4, 12, 14, 22 अप्रैल के साथ ही 9 और 18 मई को खेले जाएंगे। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मैचों के दौरान खिलाड़ियों, दर्शकों आदि को किसी तरह की परेशानी न हो। डीएम विशाख जी अय्यर ने बुक माई शो के प्रतिनिधियों से कहा कि मैच से पहले दर्शकों की स्पष्ट संख्या उपलब्ध कराएं। ताकि उस आधार पर भीड़ प्रबंधन किया जा सके।

डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि पूरे स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्र की संरचनात्मक सुरक्षा का ऑडिट हो और प्रमाण पत्र जारी किया जाए। उन्होंने बिजली विभाग को भी विद्युत सुरक्षा ऑडिट करने और प्रमाण पत्र जारी करने को कहा है।

अन्य प्रमुख खबरें