KKR vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 39 रनों से हराकर शीर्ष पर अपना दबदबा और मजबूत कर लिया। गुजरात ने शुभमन गिल और साई सुदर्शन के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर 198 रन बनाए, जवाब में KKR 20 ओवर में आठ विकेट पर 159 रन ही बना सकी।
इस जीत के साथ गुजरात टाइटन्स की टीम प्लेऑफ के और करीब पहुंच गई है। गुजरात टाइटंस की ये छठी जीत है। वह अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज हो गई है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स ने 7 मैच 5 जीते हैं।
लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट जल्दी गंवा दिया। इसके बाद रहाणे ने सुनील नरेन के साथ मिलकर टीम को संभाला, लेकिन नरेन 17 रन बनाकर आउट हो गए। फिर रहाणे ने अच्छी पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका।
केकेआर के लिए बड़ी साझेदारी न कर पाना हार का बड़ा कारण बना। केकेआर की ओर से रहाणे 50 रन के अलावा आंद्रे रसेल ने 21, रिंकू सिंह ने 17, वेंकटेश अय्यर ने 14 और रमनदीप सिंह ने एक रन बनाए। जबकि अंगकृष रघुवंशी ने नाबाद 27 रनों की पारी खेली। गुजरात टाइटंस की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और साई किशोर को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने गुजरात को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़े। गिल ने 34 गेंदों में और सुदर्शन ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सुदर्शन का यह इस सीजन का पांचवां और गिल का तीसरा अर्धशतक था। गिल और सुदर्शन के बीच हुई इस साझेदारी को आंद्रे रसेल ने तोड़ा। सुदर्शन ने 36 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। इसके बाद जोस बटलर क्रीज पर आए और गिल के साथ मिलकर उन्होंने गुजरात की पारी को गति दी।
गिल ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन वह शतक बनाने से चूक गए। गिल ने 55 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 90 रन बनाए। इस दौरान गिल और बटलर के बीच दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई। गुजरात की ओर से बटलर ने 23 गेंदों पर 41 और शाहरुख खान ने पांच गेंदों पर 11 रन बनाए। कोलकाता की ओर से वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
Rayo Vallecano vs Real Madrid: रोमांचक मुकाबले में रेयो वैलेकैनो ने रियल मैड्रिड को ड्रॉ पर रोका
Inter Miami vs Nashville: मेसी के डबल धमाका से इंटर मियामी ने नैशविले को 4-0 से दी करारी शिकस्त
Rohan Bopanna: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने लिया संन्यास, किया इमोशनल नोट
Liverpool vs Crystal Palace: क्रिस्टल पैलेस ने लिवरपूल को 3-0 से दी करारी शिकस्त, लीग कप से हुई बाहर
Neeraj Chopra: लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी मानद उपाधि
Liverpool vs Man United: रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिवरपूल को 2-1 से हराया
Portugal vs Hungary : रोनाल्डो ने गोल की बारिश कर बना डाला विश्व रिकॉर्ड, देखते रह गए मेसी
Sevilla vs Barcelona : सेविला ने रोका बार्सिलोना का विजयी रथ, मौजूदा चैंपियन को 4-1 से रौंदा
ई-स्पोर्ट्स को मिला आधिकारिक खेल का दर्जा, खेल मंत्रालय के अधीन आया ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर
Ousmane Dembele: PSG स्टार डेम्बेले ने जीता फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित Ballon D’Or 2025 अवॉर्ड