IPL 2025 फाइनल में 'ऑपरेशन सिंदूर' के नायकों को सम्मानित करेगा BCCI, सेना प्रमुखों को किया इनवाइट

खबर सार :-
IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मैच किन दो टीमों होगा, यह आने वाले दिनों में तय होगा। इस बीच BCCI ने IPL 2025 के फाइनल के लिए भारतीय सेना के तीनों प्रमुखों को आमंत्रित करने का फैसला किया है।

IPL 2025 फाइनल में 'ऑपरेशन सिंदूर' के नायकों को सम्मानित करेगा BCCI, सेना प्रमुखों को किया इनवाइट
खबर विस्तार : -

IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मैच किन दो टीमों होगा, यह आने वाले दिनों में तय होगा। इस बीच BCCI ने IPL 2025 के फाइनल के लिए भारतीय सेना के तीनों प्रमुखों को आमंत्रित करने का फैसला किया है। फाइनल के दिन होने वाले समापन समारोह में ऑपरेशन सिंदूर के नायक मौजूद रहेंगे।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को जवाब दिया था। उसके बाद कुछ दिनों तक भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव अपने चरम पर था। इसके चलते 9 मई को IPL को कुछ दिनों के लिए स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद 17 मई से इस लीग को फिर से शुरू किया गया। पहले फाइनल मैच 25 मई को खेला जाना था लेकिन बाद में इसका शेड्यूल बदल दिया गया।

 BCCI ने तीनों सेना प्रमुखों को किया इनवाइट 

अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने टूर्नामेंट के समापन समारोह के मंच का उपयोग सशस्त्र बलों को सम्मानित करने और दुखद घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए करने का फैसला किया है। जिसको लेकर तीनों सेनाओं के प्रमुखों (सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह), शीर्ष अधिकारियों और सैनिकों को अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल फाइनल के लिए आमंत्रित किया है। इसका उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाना है।

27 मई को खेला जाएगा अंतिम लीग मैच

गौरतलब है कि IPL 2025 में आखिरी लीग मैच 27 मई को खेला जाएगा। इस मैच के बाद प्लेऑफ का शेड्यूल सामने आएगा, जिसमें पता चलेगा कि कौन सी टीम क्वालीफायर खेलेगी और किसके बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा। इसके बाद 3 जून को खिताबी मुकाबला होगा। प्लेऑफ मैच 29 मई से शुरू होंगे। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर पंजाब के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद क्वालीफायर-2 और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

अन्य प्रमुख खबरें