IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मैच किन दो टीमों होगा, यह आने वाले दिनों में तय होगा। इस बीच BCCI ने IPL 2025 के फाइनल के लिए भारतीय सेना के तीनों प्रमुखों को आमंत्रित करने का फैसला किया है। फाइनल के दिन होने वाले समापन समारोह में ऑपरेशन सिंदूर के नायक मौजूद रहेंगे।
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को जवाब दिया था। उसके बाद कुछ दिनों तक भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव अपने चरम पर था। इसके चलते 9 मई को IPL को कुछ दिनों के लिए स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद 17 मई से इस लीग को फिर से शुरू किया गया। पहले फाइनल मैच 25 मई को खेला जाना था लेकिन बाद में इसका शेड्यूल बदल दिया गया।
अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने टूर्नामेंट के समापन समारोह के मंच का उपयोग सशस्त्र बलों को सम्मानित करने और दुखद घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए करने का फैसला किया है। जिसको लेकर तीनों सेनाओं के प्रमुखों (सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह), शीर्ष अधिकारियों और सैनिकों को अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल फाइनल के लिए आमंत्रित किया है। इसका उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाना है।
गौरतलब है कि IPL 2025 में आखिरी लीग मैच 27 मई को खेला जाएगा। इस मैच के बाद प्लेऑफ का शेड्यूल सामने आएगा, जिसमें पता चलेगा कि कौन सी टीम क्वालीफायर खेलेगी और किसके बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा। इसके बाद 3 जून को खिताबी मुकाबला होगा। प्लेऑफ मैच 29 मई से शुरू होंगे। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर पंजाब के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद क्वालीफायर-2 और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Norway Chess 2025: नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में कार्लसन ने वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को दी शिकस्त
French Open 2025: फ्रेंच ओपन में 14 बार के चैंपियन Rafael Nadal को दी गई भावुक विदाई
Virat-Anushka Ayodhya Visit: रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे विराट-अनुष्का
Hayley Jensen Retirement: न्यूजीलैंड की दिग्गज ऑलराउंडर हेले जेनसन ने क्रिकेट को कहा अलविदा
IND vs ENG U19: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मौका
Shikhar Dhawan गुरुग्राम में खरीदा बेहद आलीशान अपार्टमेंट, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप
Doha Diamond League: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, 'गोल्डन बॉय' ने पहली बार 90 मीटर के पार फेंका भाला
Rohit Sharma : वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम पर स्टैंड का हुआ उद्घाटन
WTC फाइनल जीतने वाली टीम होगी मालामाल, भारत को भी मिलेंगे करोड़ों रुपये
Neeraj Chopra: ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा का पद के साथ बढ़ा रुतबा, बने लेफ्टिनेंट कर्नल
SAFF U-19 Championship: नेपाल को रौंदकर ग्रुप बी में टॉप पर पहुंचा भारत
टेस्ट से संन्यास लेते ही प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, अनुष्का हुईं भावुक