Inter vs River Plate: फीफा क्लब विश्व कप (Club World Cup Football 2025) के ग्रुप -ई में इंटर मिलान और रिवर प्लेट के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में फ्रांसेस्को एस्पोसिटो और एलेसेंड्रो बस्तोनी के गोल की मदद से एफसी इंटरनेशनल मिलान गुरुवार को रिवर प्लेट को 2-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही इटली की इंटर मिलान की टीम क्लब ग्रुप-ई में टॉप पर पहुंच गई है।
दरअसल फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह मैच किसी तोहफे से कम नहीं था। इटली की दिग्गज इंटर मिलान और अर्जेंटीना की शान रिवर प्लेट जब आमने-सामने हुई तो दर्शकों ने एक ऐसा मैच देखा जिसे वे लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे। मैच की शुरुआत काफी तेज और आक्रामक रही। इंटर ने 26वें मिनट में अपना पहला मौका बनाया, लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सका।
फिर 32वें मिनट में उनके पास गोल करने का एक और अच्छा मौका था, लेकिन टीम यह मौका भी चूक गई। रिवर के मजबूत डिफेंस ने ब्रेक तक मैच को गोल रहित रखा। हाफ-टाइम से ठीक पहले इंटर के फेडेरिको डिमार्को ने नियर पोस्ट पर एक खतरनाक क्रॉस फायर किया, लेकिन फिर भी सफलता नहीं मिली।
हालांकि रिवर ने 49वें मिनट में इंटर को खतरे में डाल दिया, लेकिन गोल नहीं हो सका।
इसके बाद इंटर ने दबाव बनाना शुरू कर दिया। इतालवी टीम ने कई मौके बनाए। सबसे अच्छा मौका 52वें मिनट में आया, जब डियाज़ ने हेनरिक मखितारयान के शॉट को ब्लॉक किया। 55वें मिनट में गोलकीपर फ्रेंको अरमानी ने मार्टिनेज के क्लोज-रेंज प्रयास को विफल कर दिया। 65वें मिनट में रिवर की टीम 10 खिलाड़ियों तक सिमट गई।
इंटर को पहली सफलता 72वें मिनट में मिली। इंटर के लिए फ्रांसेस्को एस्पोसिटो ने पहला गोल किया है। जिससे 1-0 की बढ़त ले ली। इसके बाद एलेसांद्रो बस्तोनी ने 90+3 मिनट में एक शानदार गोल करके इंटर को 2-0 से आगे कर दिया। आखिरी कुछ मिनटों में रिवर प्लेट ने कई हमले किए लेकिन उन्हें इंटर की गोलकीपिंग लाइन को पार नहीं कर सके। इस मैच में दोनों टीमों की आक्रामक रणनीति, तेज पासिंग और पोजिशनल खेल बेहतरीन रहा। यह मैच न केवल दर्शकों के लिए मनोरंजक रहा बल्कि आगामी सत्र की तैयारी के लिए दोनों टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा भी साबित हुआ। इंटर मिलान अब 30 जून को चार्लोट में ग्रुप F उपविजेता फ्लूमिनेंस एफसी से भिड़ेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Rayo Vallecano vs Real Madrid: रोमांचक मुकाबले में रेयो वैलेकैनो ने रियल मैड्रिड को ड्रॉ पर रोका
Inter Miami vs Nashville: मेसी के डबल धमाका से इंटर मियामी ने नैशविले को 4-0 से दी करारी शिकस्त
Rohan Bopanna: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने लिया संन्यास, किया इमोशनल नोट
Liverpool vs Crystal Palace: क्रिस्टल पैलेस ने लिवरपूल को 3-0 से दी करारी शिकस्त, लीग कप से हुई बाहर
Neeraj Chopra: लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी मानद उपाधि
Liverpool vs Man United: रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिवरपूल को 2-1 से हराया
Portugal vs Hungary : रोनाल्डो ने गोल की बारिश कर बना डाला विश्व रिकॉर्ड, देखते रह गए मेसी
Sevilla vs Barcelona : सेविला ने रोका बार्सिलोना का विजयी रथ, मौजूदा चैंपियन को 4-1 से रौंदा
ई-स्पोर्ट्स को मिला आधिकारिक खेल का दर्जा, खेल मंत्रालय के अधीन आया ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर
Ousmane Dembele: PSG स्टार डेम्बेले ने जीता फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित Ballon D’Or 2025 अवॉर्ड