Inter vs River Plate: फीफा क्लब विश्व कप (Club World Cup Football 2025) के ग्रुप -ई में इंटर मिलान और रिवर प्लेट के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में फ्रांसेस्को एस्पोसिटो और एलेसेंड्रो बस्तोनी के गोल की मदद से एफसी इंटरनेशनल मिलान गुरुवार को रिवर प्लेट को 2-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही इटली की इंटर मिलान की टीम क्लब ग्रुप-ई में टॉप पर पहुंच गई है।
दरअसल फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह मैच किसी तोहफे से कम नहीं था। इटली की दिग्गज इंटर मिलान और अर्जेंटीना की शान रिवर प्लेट जब आमने-सामने हुई तो दर्शकों ने एक ऐसा मैच देखा जिसे वे लंबे समय तक नहीं भूल पाएंगे। मैच की शुरुआत काफी तेज और आक्रामक रही। इंटर ने 26वें मिनट में अपना पहला मौका बनाया, लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सका।
फिर 32वें मिनट में उनके पास गोल करने का एक और अच्छा मौका था, लेकिन टीम यह मौका भी चूक गई। रिवर के मजबूत डिफेंस ने ब्रेक तक मैच को गोल रहित रखा। हाफ-टाइम से ठीक पहले इंटर के फेडेरिको डिमार्को ने नियर पोस्ट पर एक खतरनाक क्रॉस फायर किया, लेकिन फिर भी सफलता नहीं मिली।
हालांकि रिवर ने 49वें मिनट में इंटर को खतरे में डाल दिया, लेकिन गोल नहीं हो सका।
इसके बाद इंटर ने दबाव बनाना शुरू कर दिया। इतालवी टीम ने कई मौके बनाए। सबसे अच्छा मौका 52वें मिनट में आया, जब डियाज़ ने हेनरिक मखितारयान के शॉट को ब्लॉक किया। 55वें मिनट में गोलकीपर फ्रेंको अरमानी ने मार्टिनेज के क्लोज-रेंज प्रयास को विफल कर दिया। 65वें मिनट में रिवर की टीम 10 खिलाड़ियों तक सिमट गई।
इंटर को पहली सफलता 72वें मिनट में मिली। इंटर के लिए फ्रांसेस्को एस्पोसिटो ने पहला गोल किया है। जिससे 1-0 की बढ़त ले ली। इसके बाद एलेसांद्रो बस्तोनी ने 90+3 मिनट में एक शानदार गोल करके इंटर को 2-0 से आगे कर दिया। आखिरी कुछ मिनटों में रिवर प्लेट ने कई हमले किए लेकिन उन्हें इंटर की गोलकीपिंग लाइन को पार नहीं कर सके। इस मैच में दोनों टीमों की आक्रामक रणनीति, तेज पासिंग और पोजिशनल खेल बेहतरीन रहा। यह मैच न केवल दर्शकों के लिए मनोरंजक रहा बल्कि आगामी सत्र की तैयारी के लिए दोनों टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा भी साबित हुआ। इंटर मिलान अब 30 जून को चार्लोट में ग्रुप F उपविजेता फ्लूमिनेंस एफसी से भिड़ेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन