Inter Miami vs Porto : फीफा क्लब विश्व कप 2025 (FIFA Club World Cup 2025) में गुरुवार अटलांटा के मर्सिडीज-बेंज स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंटर मियामी ने एफसी पोर्टो पर 2-1 से रोमांचक जीत दर्ज की। इंटर मियामी की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। इस मैच के हीरो स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ( Lionel Messi) रहे। जिन्होंने फ्री-किक से अपना पहला और विजयी गोल किया और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। इस जीत के साथ, MLS क्लब इंटर मियामी ने ग्रुप ए से अगले दौर में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और भी मजबूत कर लिया है।
बता दें कि पुर्तगाली क्लब पोर्टो ने मैच की शुरुआत में आक्रामक खेल दिखाया और 8वें मिनट में सैमू अघेहोवा ने पेनल्टी गोल कर शानदार शुरुआत की। लेकिन दूसरे हाफ में इंटर मियामी ने जोरदार वापसी की। पहले टेलास्को सेगोविया ने बराबरी का गोल किया और फिर 54वें मिनट में मेस्सी ने शानदार फ्री-किक से गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
शुरुआत से ही लियोनेल मेस्सी रचनात्मक भूमिका नजर आए। मेस्सी ने अनुभवी स्ट्राइकर लुइस सुआरेज़ को कई गेंद पास की पर जो ऑफसाइड थे। हालांकि पोर्टो के गोलकीपर क्लाउडियो रामोस ने जबरदस्त बचाव कर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पोर्टो का दबाव पहले हाफ के अंत तक बना रहा। अघेहोवा और वरेला ने गोल करने के कई मौके बनाए, लेकिन गोलपोस्ट और गोलकीपर उस्तारी की सतर्कता के कारण मियामी ने कोई और गोल करने का नहीं मौका दिया।
इंटर मियामी ने दूसरे हाफ की शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। 47वें मिनट में टेल्सास्को सेगोविया ने मार्सेलो विगेंट के क्रॉस पर शानदार फिनिशिंग की, जिससे स्कोर 1-1 हो गया। इसके कुछ ही मिनट बाद, 54वें मिनट में, मेस्सी को बॉक्स के बाहर फाउल किया गया। इसके बाद, उन्होंने खुद फ्री-किक ली और अपने चिरपरिचित अंदाज में बॉल को ऊपरी दाएं कोने में डालकर इंटर मियामी को 2-1 की बढ़त दिला दी।
हालांकि अंतिम मिनटों में पोर्टो ने बराबरी करने के लिए अपना पूरा प्रयास किया। 7 मिनट का इंजरी टाइम भी जोड़ा गया, लेकिन मियामी के डिफेंडरों ने शानदार प्रतिबद्धता दिखाई और कई प्रयासों को विफल कर दिया। हेड कोच जेवियर माशेरानो की टीम ने अंतिम मिनट तक मजबूती से बचाव किया और आखिरकार ऐतिहासिक जीत हासिल की। इस जीत के बाद इंटर मियामी और ब्राजील के क्लब पाल्मेरास के चार-चार अंक हैं, जबकि अल-अहली और पोर्टो के एक-एक अंक हैं। अब अगले मैच ग्रुप का भाग्य तय करेंगे।
इस सप्ताह की शुरुआत में चेल्सी द्वारा लॉस एंजिल्स एफसी को हराने के बाद यह किसी MLS क्लब द्वारा यूरोपीय प्रतिद्वंद्वी पर दूसरी भिड़ंत में पहली प्रतिस्पर्धी जीत है। मैच की शुरुआत में मर्सिडीज-बेंज स्टेडियम आधा खाली था क्योंकि मैच सप्ताह के दिनों में दोपहर 3 बजे शुरू होना था। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, मेस्सी ( Lionel Messi) के शानदार प्रदर्शन को देखने के लिए लगभग 32,000 दर्शक स्टेडियम उमड़ पड़े।
अन्य प्रमुख खबरें
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन