Inter Miami vs Nashville : लियोनेल मेसी का 'डबल धमाका' , इंटर मियामी ने  प्लेऑफ के पहले मैच में नैशविले को 3-1 से हराया

खबर सार :-
Inter Miami vs Nashville , MLS Cup 2025: लियोनेल मेसी (lionel messi) के दो गोलों की बदौलत इंटर मियामी ने नैशविले एससी पर 3-1 से शानदार जीत दर्ज की। यह मैच शुक्रवार रात फोर्ट लॉडरडेल में खेला गया।

Inter Miami vs Nashville : लियोनेल मेसी का 'डबल धमाका' , इंटर मियामी ने  प्लेऑफ के पहले मैच में नैशविले को 3-1 से हराया
खबर विस्तार : -

Inter Miami vs Nashville MLS Cup 2025: लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंटर मियामी ने एमएलएस कप के पहले राउंड के प्लेऑफ सीरीज के शुरुआती मैच में शानदार जीत हासिल की। मेसी के दो गोलों की बदौलत इंटर मियामी ने नैशविले एससी पर 3-1 से रौंद दिया। यह मैच शुक्रवार रात फोर्ट लॉडरडेल में खेला गया। मैच से पहले आठ बार के बैलन डी'ओर विजेता लियोनेल मेसी को 28 मैचों में 29 गोल करने के लिए 'गोल्डन बूट' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Inter Miami vs Nashville: मेसी ने 19वें मिनट में दागा गोल

नैशविले एससी के खिलाफ मैच के 19वें मिनट में इंटर मियामी के स्टार खिलाड़ी मेसी (Lionel Messi) ने लुइस सुआरेज़ के क्रॉस पर डाइविंग हेडर से जबरदस्त गोल करके स्कोरिंग की शुरुआत की। इस शानदार मूव की शुरुआत सर्जियो बुस्केट्स द्वारा साइडलाइन के पास गेंद लेने से हुई, जिन्होंने फिर इसे रोड्रिगो डी पॉल को पास किया। मेसी और सुआरेज के साथ शानदार तालमेल के बाद डी पॉल ने गोल किया।

इसके बाद इंटर मियामी ने 62वें मिनट में अपनी बढ़त दोगुनी कर दी जब तादेओ अलेंदे ने इयान फ्रे की मदद से हेडर से गोल करके मियामी को 2-0 की बढ़त दिला दी। मेसी ने 90वें मिनट में मैच का अपना दूसरा गोल करके स्कोर 3-0 कर दिया, हालांकि हानी मुख्तार ने अतिरिक्त समय के 11वें मिनट में नैशविले के लिए पहला गोल दागा। 

MLS Cup 2025: मियामी ने सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

इस जीत के साथ, मियामी ने बेस्ट-ऑफ-थ्री सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरा मैच 1 नवंबर को नैशविले में खेला जाएगा। यह मैच मेसी द्वारा तीन साल के अनुबंध विस्तार पर हस्ताक्षर करने के ठीक एक दिन बाद हुआ, जिसके तहत वह 2028 तक फ्लोरिडा में ही रहेंगे। 

MLS कमिश्नर डॉन गार्बर ने मेसी की प्रशंसा करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमने कभी सोचा था कि लियो इस क्लब, इस शहर और इस लीग के लिए इतना कुछ कर पाएंगे। उन्होंने मेजर लीग सॉकर की दिशा बदल दी है। हम पहले से ही बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। मुझे लगता है कि तीन और साल मिलना एक और तोहफ़ा होगा।"

अन्य प्रमुख खबरें