IPL 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव (Indo-Pak Tension) के देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के बचे हुए मैचों पर फिलहाल एक हफ्ते के लिए स्थागित कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर युद्ध जैसे हालात और भारत पर हो रहे लगातार हमलों को देखकर विदेशी खिलाड़ी घबराए हुए हैं। वे जल्द से जल्द अपने देश लौटना चाहते हैं।
दरअसल पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए हमले को देखते हुए धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे मैच को बीच में ही रोक दिया गया था। इस बीच एक तरफ जहां विदेशी खिलाड़ी भारत छोड़ना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई भी उन्हें सुरक्षित उनके देश भेजने की कोशिश कर रहा है। BCCI और फ्रैंचाइजी उन्हें जल्द से जल्द देश छोड़ने में मदद करेंगे। साथ ही भारतीय क्रिकेट अधिकारियों और फ्रेंचाइजियों ने विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षा का वादा किया है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि अगर वे जाना चाहते हैं, तो जा सकते हैं। ऐसे में कथित तौर पर विदेशी खिलाड़ियों ने अपने देश लौटना शुरू कर दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बात करें तो टेस्ट कप्तान पैट कमिंस और दो कोच रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर समेत 15 प्लेयर आईपीएल की 10 टीमों का हिस्सा हैं। टूर्नामेंट के प्रमुख अरुण धूमल ने कहा कि चीजों की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा, "हम अभी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। यह एक उभरती हुई स्थिति है। हमें सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है। जाहिर है, सभी लॉजिस्टिक्स को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा।" फिलहाल बीसीसीआई विदेश खिलाड़ियों को उनके घर भेजने का इंतजाम कर रही है। आइये जानते हैं कौन से वो खिलाड़ी जो लौंटेगे स्वदेश....
मुंबई इंडियंस (MI)-ट्रेंट बोल्ट, रियान रिकेल्टन, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, रीस टॉप्ली, कॉर्बिन बॉश, मुजीब उर रहमान और बेवेन जैकब्स।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- सैम करन, नूर अहमद, डेवोन कॉनवे, मथीशा पथिराना, रचिन रवींद्र, नाथन एलिस, डेवाल्ड ब्रेविस और जेमी ओवरटन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)- जैकब बेथेल, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एन्गिडी, लियम लिविंगस्टन, जॉश हेजलवुड, फिल सॉल्ट और नुआन तुषारा।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) -सुनील नरेन, रोवमैन पॉवेल, रहमानुल्लाह गुरबाज, क्विंटन डी कॉक, आंद्रे रसेल, मोइन अली, स्पेंसर जॉनसन और एनरिक नॉर्खिया।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) - पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, ब्रायडन कार्स, ईशान मलिंगा, कामिंडु मेंडिस।
पंजाब किंग्स (PBKS)- मार्कस स्टोइनिस, जॉश इंग्लिस, अजमतुल्लाह उमरजई, जेवियर बार्टलेट, एरॉन हार्डी और मार्को यानसन।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) - ट्रिस्टन स्टब्स, मिचेल स्टार्क, फाफ डुप्लेसी, दुष्मंता चमीरा, जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, सेदिकुल्लाह अटल, डोनोवन फरेरा।
गुजरात टाइटंस (GT)- जॉस बटलर, राशिद खान, शरफेन रदरफोर्ड, करीम जनत, जेराल्ड कोएट्जिया, दसुन शनाकाः
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)- निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, डेविड मिलर, एडन मार्करम, मैथ्यू ब्रीत्ज्के और शमार जोसेफ।
राजस्थान रॉयल्स (RR)- शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा और महेश तीक्ष्णा।
इसके अलावा इन सभी 10 टीमों में मौजूद विदेशी कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ को भी उनके देश भेजा जाएगा। इसमें रिकी पोंटिंग, जस्टिन लैंगर, एंडी फ्लावर और ब्रैड हैडिन समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Man United vs Arsenal : आर्सेनल ने रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-0 से हराया
Durand Cup Mohun Bagan vs East Bengal : कोलकाता डर्बी में हीरो बनकर उभरा ईस्ट बंगाल का ये खिलाड़ी!
Mallorca vs Barcelona: बार्सिलोना ने मैलोर्का को 3-0 से रौंदकर, La Liga में जीत से की शुरुआत
Sushil Kumar: सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की पहलवान सुशील कुमार की जमानत, सात दिन के अंदर करना होगा सरेंडर
Inter Miami vs Atlas: इंटर मियामी ने लीग्स कप 2025 में एटलस को 2-1 से हराया, मेसी चमके
Divya Deshmukh: दिव्या देशमुख ने महिला शतरंज वर्ल्ड चैंपियन 2025 में रचा इतिहास
Hulk Hogan: WWE रेसलर 'हल्क होगन' का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Sports Administration Bill: 'खेल प्रशासन विधेयक' तैयार, अगले संसद सत्र में होगा पेश
Inter Miami vs Nashville: मेसी के डबल अटैक से इंटर मियामी ने नैशविले को दी करारी शिकस्त
Iga Swiatek ने अमांडा एनिसिमोवा को हराकर पहली बार जीता महिला एकल खिताब