India U19 Cricket Team Announced: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है। यह दौरा 24 जून से 23 जुलाई 2025 तक चलेगा, जिसमें भारत की युवा टीम एक महीने तक इंग्लैंड की धरती पर अपना दमखम दिखाएगी। इस दौरे पर टीम पांच वनडे और दो मल्टी-डे मैच खेलेगी। इसमें एक 50 ओवर का अभ्यास मैच भी शामिल है।
BCCI ने इस दौरे के लिए 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे को भारतीय टीम की कमान सौंपी है। जबकि, 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह मिली है। वैभव और आयुष दोनों को आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। आयुष और वैभव दोनों का यह पहला आईपीएल सीजन है। वैभव सूर्यवंशी ने जहां 7 मैचों में 252 रन बनाए है। इस दौरान वैभव ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया। उनका औसत 36 और स्ट्राइक रेट 206.55 रहा। वहीं आयुष ने आईपीएल 2025 के 6 मैचों में 206 रन बनाए। उनका औसत 34.33 और स्ट्राइक रेट 187.27 रहा।
इंग्लैंड का यह दौरा युवा भारतीय खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा। खास तौर पर कप्तान आयुष म्हात्रे, उपकप्तान अभिज्ञान कुंडू और वैभव सूर्यवंशी जैसे खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें रहेंगी। वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए अब तक 5 प्रथम श्रेणी और 6 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। वैभव ने प्रथम श्रेणी मैचों में 100 रन बनाए हैं, जबकि लिस्ट में उनके नाम 132 रन हैं। वहीं 17 साल के महात्रे ने मुंबई के लिए नौ प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। उन्होंने सात लिस्ट ए मैचों में भी मुंबई का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नागालैंड के खिलाफ 181 रन रहा।
आयुष म्हात्रे (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, अनमोलजीत सिंह, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा।
स्टैंडबाय खिलाड़ी
वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, नमन पुष्पक, डी दीपेश और अलंकृत रापोल (विकेटकीपर) को स्टैंडबाय खिलाड़ियों के तौर पर रखा गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
Rayo Vallecano vs Real Madrid: रोमांचक मुकाबले में रेयो वैलेकैनो ने रियल मैड्रिड को ड्रॉ पर रोका
Inter Miami vs Nashville: मेसी के डबल धमाका से इंटर मियामी ने नैशविले को 4-0 से दी करारी शिकस्त
Rohan Bopanna: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने लिया संन्यास, किया इमोशनल नोट
Liverpool vs Crystal Palace: क्रिस्टल पैलेस ने लिवरपूल को 3-0 से दी करारी शिकस्त, लीग कप से हुई बाहर
Neeraj Chopra: लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी मानद उपाधि
Liverpool vs Man United: रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिवरपूल को 2-1 से हराया
Portugal vs Hungary : रोनाल्डो ने गोल की बारिश कर बना डाला विश्व रिकॉर्ड, देखते रह गए मेसी
Sevilla vs Barcelona : सेविला ने रोका बार्सिलोना का विजयी रथ, मौजूदा चैंपियन को 4-1 से रौंदा
ई-स्पोर्ट्स को मिला आधिकारिक खेल का दर्जा, खेल मंत्रालय के अधीन आया ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर
Ousmane Dembele: PSG स्टार डेम्बेले ने जीता फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित Ballon D’Or 2025 अवॉर्ड