IND W vs SL W : श्रीलंका में चल रही महिला त्रिकोणीय सीरीज 2025 के चौथे मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम को तीन विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 275 रन बनाए थे। भारत के लिए ऋचा घोष ने सर्वाधिक 58 रनों की पारी खेली। जवाब में श्रीलंका ने नीलक्षिका सिल्वा (56) और हर्षिता समरविक्रमा (53) के अर्धशतकों की बदौलत पांच गेंद शेष रहते सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह वनडे में श्रीलंका की भारत पर कुल तीसरी और 7 साल में पहली जीत है। दोनों टीमों के बीच कुल 34 वनडे मैच खेले गए हैं।
कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम की बल्लेबाजी में सभी ने अहम योगदान दिया लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं आई। ऋचा ने 48 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 37, प्रतीका रावल ने 35, कप्तान हरमनप्रीत ने 30, हरलीन देओल ने 29 और दीप्ति शर्मा ने 24 रनों की पारी खेली। लेकिन बड़ी पारी न होने के कारण टीम 300 के करीब जाने की बजाय 275 तक ही पहुंच सकी। श्रीलंका की ओर से सुगंधिका कुमारी और कप्तान चमारी अटापट्टू ने तीन-तीन विकेट लिए।
भारत द्वारा दिए गए 275 रनों को जवाब में श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी रही। हसीनी परेरा (22) और विशमी गुणारत्ने (33) ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। इसके बाद गुणरत्ने और हर्षिता ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़कर टीम को जीत की राह पर ला खड़ा किया। भारत ने विश्मी गुणारत्ने और हर्षिता को 13 रन पर आउट कर वापसी की कोशिश की।
इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने रन बनाना नहीं छोड़ा। छठे नंबर पर उतरी नीलाक्षिका ने 33 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 56 रन बनाए और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। अनुष्का संजीवनी (23) और सुंगधिका (19) ने 40 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। यह वनडे में श्रीलंका की भारत पर कुल तीसरी और 7 साल में पहली जीत है। दोनों टीमों के बीच कुल 34 वनडे मैच खेले गए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Rohan Bopanna: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने लिया संन्यास, किया इमोशनल नोट
Liverpool vs Crystal Palace: क्रिस्टल पैलेस ने लिवरपूल को 3-0 से दी करारी शिकस्त, लीग कप से हुई बाहर
Neeraj Chopra: लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी मानद उपाधि
Liverpool vs Man United: रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिवरपूल को 2-1 से हराया
Portugal vs Hungary : रोनाल्डो ने गोल की बारिश कर बना डाला विश्व रिकॉर्ड, देखते रह गए मेसी
Sevilla vs Barcelona : सेविला ने रोका बार्सिलोना का विजयी रथ, मौजूदा चैंपियन को 4-1 से रौंदा
ई-स्पोर्ट्स को मिला आधिकारिक खेल का दर्जा, खेल मंत्रालय के अधीन आया ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर
Ousmane Dembele: PSG स्टार डेम्बेले ने जीता फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित Ballon D’Or 2025 अवॉर्ड
World Athletics Championships Final: नीरज चोपड़ा नहीं बचा सके खिताब, सचिन यादव भी पदक से चूके
Tennis Updates: चाइना ओपन से हटीं आर्यना सबालेंका, जानिए क्या है वजह?