IND W vs SL W : श्रीलंका में चल रही महिला त्रिकोणीय सीरीज 2025 के चौथे मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम को तीन विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 275 रन बनाए थे। भारत के लिए ऋचा घोष ने सर्वाधिक 58 रनों की पारी खेली। जवाब में श्रीलंका ने नीलक्षिका सिल्वा (56) और हर्षिता समरविक्रमा (53) के अर्धशतकों की बदौलत पांच गेंद शेष रहते सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह वनडे में श्रीलंका की भारत पर कुल तीसरी और 7 साल में पहली जीत है। दोनों टीमों के बीच कुल 34 वनडे मैच खेले गए हैं।
कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम की बल्लेबाजी में सभी ने अहम योगदान दिया लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं आई। ऋचा ने 48 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 37, प्रतीका रावल ने 35, कप्तान हरमनप्रीत ने 30, हरलीन देओल ने 29 और दीप्ति शर्मा ने 24 रनों की पारी खेली। लेकिन बड़ी पारी न होने के कारण टीम 300 के करीब जाने की बजाय 275 तक ही पहुंच सकी। श्रीलंका की ओर से सुगंधिका कुमारी और कप्तान चमारी अटापट्टू ने तीन-तीन विकेट लिए।
भारत द्वारा दिए गए 275 रनों को जवाब में श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी रही। हसीनी परेरा (22) और विशमी गुणारत्ने (33) ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। इसके बाद गुणरत्ने और हर्षिता ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़कर टीम को जीत की राह पर ला खड़ा किया। भारत ने विश्मी गुणारत्ने और हर्षिता को 13 रन पर आउट कर वापसी की कोशिश की।
इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने रन बनाना नहीं छोड़ा। छठे नंबर पर उतरी नीलाक्षिका ने 33 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 56 रन बनाए और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। अनुष्का संजीवनी (23) और सुंगधिका (19) ने 40 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। यह वनडे में श्रीलंका की भारत पर कुल तीसरी और 7 साल में पहली जीत है। दोनों टीमों के बीच कुल 34 वनडे मैच खेले गए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Palmeiras vs Chelsea : पाल्मेरास को 2-1 से रौंदकर फीफा क्लब वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा चेल्सी
Gukesh: गुकेश ने दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी कार्लसन को फिर दी मात, एक महीने में दूसरी बार हराया
Diogo Jota : क्लब विश्व कप के बीच स्टार फुटबॉलर की कार एक्सीडेंट में मौत, दस दिन पहले हुई थी शादी
Dortmund vs Monterrey: मॉन्टेरी को 2-1 से हराकर क्लब विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा डॉर्टमुंड
बनारस की बेटी ने अमेरिका में जीता गोल्ड
US OPEN 2025: आयुष शेट्टी ने BWF का खिताब जीतकर रचा इतिहास, फाइनल में Tanvi Sharma को मिली हार
PSG vs Inter Miami: फीफा क्लब वर्ल्ड कप में पीएसजी के खिलाफ लियोनेल मेस्सी एंड कंपनी की हार तय
सिरमौर की बेटी ने बढ़ाया मान, इंडियन ओपन मास्टर्स में 1500 मीटर दौड़ में पाया चांदी का पदक