IND W vs SL W : श्रीलंका में चल रही महिला त्रिकोणीय सीरीज 2025 के चौथे मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम को तीन विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 275 रन बनाए थे। भारत के लिए ऋचा घोष ने सर्वाधिक 58 रनों की पारी खेली। जवाब में श्रीलंका ने नीलक्षिका सिल्वा (56) और हर्षिता समरविक्रमा (53) के अर्धशतकों की बदौलत पांच गेंद शेष रहते सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह वनडे में श्रीलंका की भारत पर कुल तीसरी और 7 साल में पहली जीत है। दोनों टीमों के बीच कुल 34 वनडे मैच खेले गए हैं।
कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम की बल्लेबाजी में सभी ने अहम योगदान दिया लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं आई। ऋचा ने 48 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 37, प्रतीका रावल ने 35, कप्तान हरमनप्रीत ने 30, हरलीन देओल ने 29 और दीप्ति शर्मा ने 24 रनों की पारी खेली। लेकिन बड़ी पारी न होने के कारण टीम 300 के करीब जाने की बजाय 275 तक ही पहुंच सकी। श्रीलंका की ओर से सुगंधिका कुमारी और कप्तान चमारी अटापट्टू ने तीन-तीन विकेट लिए।
भारत द्वारा दिए गए 275 रनों को जवाब में श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी रही। हसीनी परेरा (22) और विशमी गुणारत्ने (33) ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। इसके बाद गुणरत्ने और हर्षिता ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़कर टीम को जीत की राह पर ला खड़ा किया। भारत ने विश्मी गुणारत्ने और हर्षिता को 13 रन पर आउट कर वापसी की कोशिश की।
इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने रन बनाना नहीं छोड़ा। छठे नंबर पर उतरी नीलाक्षिका ने 33 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 56 रन बनाए और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। अनुष्का संजीवनी (23) और सुंगधिका (19) ने 40 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। यह वनडे में श्रीलंका की भारत पर कुल तीसरी और 7 साल में पहली जीत है। दोनों टीमों के बीच कुल 34 वनडे मैच खेले गए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Bournemouth vs Arsenal: बोर्नमाउथ को हराकर आर्सेनल ने खिताबी दौड़ में बनाई बढ़त,
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन