India vs Oman Highlights: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने CAFA नेशंस कप 2025 (CAFA Nations Cup 2025) में ओमान को हराकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। यह मैच सोमवार को ताजिकिस्तान के हिसोर सेंट्रल स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पेनल्टी शूटआउट में ओमान को 3-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। यह पहली बार है जब भारत ने पश्चिम एशिया की इस उच्च रैंकिंग वाली टीम को हराया है।
हिसोर सेंट्रल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 बराबर रहा। जिसके बाद नतीजे के लिए शूट आउट का सहारा लिया गया। जहां पेनल्टी शूटआउट में भारत ने बाजी मार ली। उदंत सिंह ने भारत के लिए बराबरी का गोल दागा। इसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में गया, जहां ओमान ने पहले दो मौके गंवाए। भारत के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने आखिरी पेनल्टी बचाकर टीम को जीत दिलाई। शूटआउट में भारत के लिए लालियानज़ुआला चांग्ते, राहुल भेके और जितिन एमएस ने गोल किए, जबकि अनवर अली और उदंता के प्रयास विफल रहे।
गौरतलब है कि दोनों टीमों ने अपने-अपने ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल किया था, जिसके बाद यह मैच तीसरे स्थान के लिए खेला गया। वर्ष 2000 से अब तक भारत और ओमान के बीच नौ मैच खेले गए हैं, जिनमें से छह बार भारत को हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमें आखिरी बार मार्च 2021 में आमने-सामने हुई थीं। हालांकि मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था। यह पहली बार है जब भारत ने पश्चिम एशिया की इस टॉप रैंकिंग वाली किसी टीम को हराया है। हालांकि भारतीय टीम भले ही CAFA नेशंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन उसने यह मैच जीतकर यादगार पलों के साथ विदाई ली।
अन्य प्रमुख खबरें
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन
Athletic Club vs Real Madrid : एकतरफा मुकाबले में रियल मैड्रिड ने एथलेटिक क्लब को 3-0 से रौंदा
Chelsea vs Arsenal: कड़े मुकाबले में चेल्सी ने आर्सेनल को 1-1 की बराबरी पर रोका
Barcelona vs Alaves: अलावेस को 3-1 से हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची बार्सिलोना
यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, फीफा विश्व कप 2026 के फाइनल ड्रॉ का बॉयकॉट करेगा ईरान