India vs Bangladesh Football: 22 साल बाद भारत बनाम बांग्लादेश में होगी भिड़ंत, 22,000 से ज़्यादा दर्शक बनेंगे गवाह

खबर सार :-
India vs Bangladesh Football Live Score: 2027 एएफसी एशियन कप के लिए क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदें खत्म होने के बाद भारत पहली बार मैदान पर उतरेगा। ढाका के नेशनल स्टेडियम में एएफसी एशियन कप क्वालीफायर्स के अपने दूसरे-आखिरी मैच में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। इस मैच का फोकस भविष्य पर होगा।

India vs Bangladesh Football: 22 साल बाद भारत बनाम बांग्लादेश में होगी भिड़ंत, 22,000 से ज़्यादा दर्शक बनेंगे गवाह
खबर विस्तार : -

India vs Bangladesh Football: भारत की सीनियर फुटबॉल टीम एक बार फिर बांग्लादेश से भिड़ने के लिए तैयार है, और वह भी 22 साल बाद ढाका में। दोनों टीमें एएफसी एशियन कप 2027 क्वालीफायर (AFC Asian Cup 2027 Qualifiers) के ग्रुप सी में आमने-सामने होंगी। दोनों देशों के प्रशंसक इस मैच को लेकर बेहद उत्साहित हैं। भारतीय फ़ुटबॉल टीम मंगलवार यानी आज ढाका के नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ एक अहम मैच खेलेगी। यह मैच एएफसी एशियन कप 2027 क्वालीफायर का हिस्सा है। 

India vs Bangladesh Football: 22 साल बाद भारत-बांग्लादेश में भिड़ंत

हालांकि भारत की अगले दौर में जगह बनाने की उम्मीद 14 अक्तूबर को गोवा में सिंगापुर के खिलाफ 1-2 की हार से लगभग खत्म हो गई। भारत 1-0 की बढ़त के बावजूद यह मुकाबला हार गया था। एएफसी के अनुसार, यह मौका इसलिए भी खास है क्योंकि 22 साल बाद भारत फिर बांग्लादेश की धरती उससे भिड़ेगा। पिछली बार दोनों टीमें इसी मैदान पर 2003 के सैफ गोल्ड कप में भिड़ी थीं, जहां बांग्लादेश ने भारत को 2-1 से हराया था।

AFC Asian Cup 2027 Qualifiers: 7 नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

भारत-बांग्लादेश फुटबॉल मैच की एक खास बात यह है कि यह युवा खिलाड़ियों को मौका देगा। 19 वर्षीय साहिल के अलावा, सात खिलाड़ी अपने देश के लिए पहली बार सीनियर टीम में खेल रहे हैं। इनमें ऋतिक तिवारी, परमवीर, लालरेमट्लुआंगा फनाई, मोहम्मद सनन और विकास युमनाम शामिल हैं। इसके अलावा, ब्रायसन फर्नांडीस और मैकार्टन लुईस निक्सन को केवल एक-एक अंतरराष्ट्रीय मैच का अनुभव है। भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 30 मैच खेले जा चुके हैं। भारत ने 14 जीते हैं, 4 हारे हैं और 11 ड्रॉ रहे हैं। दोनों टीमों के बीच मार्च 2025 में शिलांग में खेला गया आखिरी मैच भी ड्रॉ रहा था।

फीफा रैंकिंग में बढ़त बनाने की कोशिश करेगा भारत 

फिलहाल भारत और बांग्लादेश दोनों ही एएफसी एशियन कप 2027 क्वालीफायर  की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। दोनों ने चार मैचों में सिर्फ़ 2 अंक हासिल किए हैं। फिर भी, भारत शीर्ष पर बने रहने और फीफा रैंकिंग में बढ़त हासिल करने के लिए यह मैच जीतना चाहेगा। दोनों देशों के बीच मैच हमेशा रोमांचक होते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मैच के टिकट कुछ ही मिनटों में बिक गए और स्टेडियम में 22,000 से ज़्यादा दर्शकों के आने की उम्मीद है। 

कोच बोले- हम तैयार हैं

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कोच खालिद जमील ने कहा, "हमें यहां आकर खुशी हो रही है। बांग्लादेश की टीम अच्छी है। हम एक शानदार मैच खेलेंगे।" भारत के गोलकीपर साहिल ने कहा, "हमने बेंगलुरु में अभ्यास किया है। हम मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं।" भारतीय टीम ने 6 नवंबर को बेंगलुरु में प्रशिक्षण शुरू किया और 15 नवंबर को ढाका पहुंची। इसके बाद उन्होंने दो दिनों तक कई अभ्यास सत्र आयोजित किए।

 भारत-बांग्लादेश के बीच क्रिकेट सीरीज रद्द

इसी साल अगस्त 2025 होने वाली मेन्स क्रिकेट ODI सीरीज BCCI ने कैंसिल कर दी थी। हाल ही में दिसंबर में होने वाली वुमन्स वनडे सीरीज भी रद्द हो चुकी है। रिपोर्ट में बीसीबी यानी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के हवाले से बताया गया है कि उन्हें बीसीसीआई की ओर से एक चिट्टी मिली है, इसमें कहा गया है कि वनडे और टी20 सीरीज बाद में आयोजित की जाएगी।    

अन्य प्रमुख खबरें