IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। शुक्रवार सुबह शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो गई। खिलाड़ियों ने मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ी। इस दौरान नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल आंखों पर चश्मा लगाए कूल अंदाज में नजर आए।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, गौतम गंभीर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव भी नजर आ रहे हैं। कुलदीप यादव ने हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई की है, जिसके ठीक बाद यह चाइनामैन गेंदबाज टीम इंडिया में शामिल हो गया है। भारतीय टीम इस दौरे में नए युग की शुरुआत कर रही है, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में भारतीय टीम को इन दिग्गजों की कमी खल सकती है।
बता दें कि यह सीरीज 2025-27 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और जून से अगस्त तक चलेगी। मैच लीड्स के हेडिंग्ले, बर्मिंघम के एजबेस्टन, लंदन के लॉर्ड्स और द ओवल और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज का नाम इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा गया है। इसे 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' के नाम से जाना जाएगा। यह फैसला इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से पहले लिया है।
दरअसल 11 जून से शुरू होने वाले WTC 2025 फाइनल के दौरान लॉर्ड्स में खुद तेंदुलकर-जेम्स एंडरसन ट्रॉफी का अनावरण करेंगे। भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाली यह सीरीज 2025-27 ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। इस सीरीज के मैच लीड्स के हेडिंग्ले, बर्मिंघम के एजबेस्टन, लंदन के लॉर्ड्स और द ओवल और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे।
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। उनका टेस्ट करियर 1989 से 2013 तक चला। सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, जेम्स एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। जेम्स एंडरसन ने 2003 से 2024 के बीच 188 टेस्ट मैचों में 704 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 32 बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया।
अन्य प्रमुख खबरें
Rayo Vallecano vs Real Madrid: रोमांचक मुकाबले में रेयो वैलेकैनो ने रियल मैड्रिड को ड्रॉ पर रोका
Inter Miami vs Nashville: मेसी के डबल धमाका से इंटर मियामी ने नैशविले को 4-0 से दी करारी शिकस्त
Rohan Bopanna: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने लिया संन्यास, किया इमोशनल नोट
Liverpool vs Crystal Palace: क्रिस्टल पैलेस ने लिवरपूल को 3-0 से दी करारी शिकस्त, लीग कप से हुई बाहर
Neeraj Chopra: लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी मानद उपाधि
Liverpool vs Man United: रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिवरपूल को 2-1 से हराया
Portugal vs Hungary : रोनाल्डो ने गोल की बारिश कर बना डाला विश्व रिकॉर्ड, देखते रह गए मेसी
Sevilla vs Barcelona : सेविला ने रोका बार्सिलोना का विजयी रथ, मौजूदा चैंपियन को 4-1 से रौंदा
ई-स्पोर्ट्स को मिला आधिकारिक खेल का दर्जा, खेल मंत्रालय के अधीन आया ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर
Ousmane Dembele: PSG स्टार डेम्बेले ने जीता फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित Ballon D’Or 2025 अवॉर्ड