Hockey Asia Cup 2025 : बिहार में चल रहे एशिया कप 2025 के तीसरे दिन मेज़बान भारत ने जापान को 3-2 से हरा दिया। पूल-ए में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले, भारतीय टीम ने चीन के खिलाफ मैच 4-3 से जीता था। इस जीत के साथ ही भारत ने सुपर 4 यानी सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। टीम इंडिया सोमवार को कज़ाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी।
भारत की जीत के हीरो कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे, जिन्होंने दो गोल दागे। उन्होंने 5वें और 45वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर टीम की बढ़त को और मजबूत किया। इसके अलावा, तीसरे मिनट में अनुभवी फॉरवर्ड मंदीप सिंह ने शानदार फील्ड गोल करके भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई। भारतीय टीम ने मैच की शुरुआत में दबदबा दिखाया। तीसरे मिनट में सुखजीत ने लेफ्ट फ्लैंक से एक शानदार मूव बनाया और एक तेज़ क्रॉस के रूप में गेंद को गोल के सामने पहुँचाया। वहां खड़े मनदीप सिंह ने गेंद को आसानी से नेट में डालकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।
टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें मौजूदा टूर्नामेंट का सबसे भरोसेमंद स्कोरर क्यों माना जाता है। उन्होंने 5वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर गोल किया और फिर 45वें मिनट में दूसरा गोल करके टीम की बढ़त पक्की कर दी। तीसरे क्वार्टर में जापान ने जोरदार वापसी की। कावाबे कोसेई ने दो गोल दागे। हालांकि, भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए कई मौकों पर गोल बचाए और टीम की जीत सुनिश्चित की।
इस जीत के साथ भारत 6 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है और सुपर 4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। कप्तान हरमनप्रीत सिंह 5 गोल करके टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर बने हुए हैं। जापान से पहले भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में चीन को 4-3 से हराया था। तब हरमनप्रीत ने 3 गोल किए थे। भारत का अगला मैच कल यानी 1 सितंबर को कजाकिस्तान से होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Real Madrid vs Albacete: अल्बासेटे ने रियल मैड्रिड को हराकर कोपा डेल रे टूर्नामेंट से किया बाहर
Man City vs Exeter City: एफए कप में मैनचेस्टर सिटी का धमाकेदार आगाज, एक्सेटर सिटी को 10-1 से रौंदा
मलेशिया ओपन में पीवी सिंधु का सफर थमा, सेमीफाइनल में वांग झियी ने रोकी राह
Man City vs Brighton: ब्राइटन की शानदार वापसी, विजय रथ पर सवार मैनचेस्टर सिटी को ड्रॉ पर रोका
ऑस्ट्रेलियन ओपन में पैसों की बरसात: टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी प्राइज मनी का ऐलान
Bournemouth vs Arsenal: बोर्नमाउथ को हराकर आर्सेनल ने खिताबी दौड़ में बनाई बढ़त,
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल