India vs China Asia Cup 2025 : हॉकी एशिया कप की शुरुआत भारतीय हॉकी टीम ने चीन पर धमाकेदार जीत के साथ की है। बिहार के नालंदा जिले के राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने चीन को 4-3 से हरा दिया। ग्रुप के पहले लीग मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने तीन गोल किए जबकि जुगराज सिंह ने एक गोल किया।
बता दें कि यह मैच बेहद रोमांचक और संघर्ष से भरपूर था। चीन ने भारत को कड़ी टक्कर दी। मैच का पहला गोल चीन ने किया। इसके बाद भारत ने लगातार तीन गोल दागकर 3-1 की मजबूत बढ़त बना ली। चीन ने जोरदार वापसी की और स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। आखिरी क्वार्टर (47वें मिनट) में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत की बढ़त 4-3 कर दी, जो अंततः निर्णायक साबित हुई। मैच के आखिरी क्षणों में चीन ने गोल करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। अंतिम स्कोर 4-3 रहा।
इस मैच से पहले, दिन में ग्रुप बी के दो मैच खेले गए। पहले मैच में मलेशिया ने बांग्लादेश को 4-1 से हराया। बांग्लादेश ने पहला गोल 16वें मिनट में किया। मलेशिया के अशरान हमसानी ने 25वें मिनट में शानदार गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। दूसरे हाफ में मलेशिया ज़्यादा आक्रामक तेवरों के साथ उतरा। अखिमुल्लाह अनवर (36वें मिनट) ने दूसरा गोल करके टीम को बढ़त दिलाई। मुहाजिर अब्दुल रऊफ (48वें मिनट) ने तीसरा और सैयद चोलन (54वें मिनट, पेनल्टी कॉर्नर) ने चौथा गोल करके टीम की बढ़त 4-1 कर दी। चोलन के गोल के साथ ही मलेशिया की जीत पक्की हो गई।
दूसरे मैच में, दक्षिण कोरिया ने चीनी ताइपे को 7-0 से हराया। दक्षिण कोरिया के लिए डैन सोन ने हैट्रिक (17वें मिनट, 29वें मिनट, 58वें मिनट) बनाई। जिहुन यांग ने पेनल्टी कॉर्नर (27वें मिनट, 50वें मिनट) की मदद से दो गोल किए। सेयोंग ओह (53वें मिनट) और युन्हो कोंग (54वें मिनट) ने 1-1 गोल किया।
अन्य प्रमुख खबरें
Sevilla vs Barcelona : सेविला ने रोका बार्सिलोना का विजयी रथ, मौजूदा चैंपियन को 4-1 से रौंदा
ई-स्पोर्ट्स को मिला आधिकारिक खेल का दर्जा, खेल मंत्रालय के अधीन आया ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर
Ousmane Dembele: PSG स्टार डेम्बेले ने जीता फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित Ballon D’Or 2025 अवॉर्ड
World Athletics Championships Final: नीरज चोपड़ा नहीं बचा सके खिताब, सचिन यादव भी पदक से चूके
Tennis Updates: चाइना ओपन से हटीं आर्यना सबालेंका, जानिए क्या है वजह?
Asia Cup 2025: हैंडशेक विवाद के बाद बढ़ा तनाव, पाकिस्तान ने नहीं किया ये काम
Speed Skating World Championship 2025: 22 वर्षीय आनंदकुमार ने जीता गोल्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई
महिला एशिया कप हॉकी: भारतीय टीम ने सुपर 4 में कोरिया को 4-2 से हराया
India vs Oman : भारत का ऐतिहासिक कारनामा, पेनाल्टी शूटआउट में ओमान को 3-2 से रौंदा
US OPEN 2025: आर्यना सबालेंका ने दूसरी बार यूएस ओपन जीता, अमांडा अनिसिमोवा को फाइनल में हराया