India vs China Asia Cup 2025 : हरमनप्रीत की हैट्रिक...चीन को रौंदकर भारत ने एशिया कप में जीत के साथ किया आगाज

खबर सार :-
India vs China Asia Cup 2025: कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक के बावजूद, निचली रैंकिंग वाली चीन के खिलाफ एशिया कप हॉकी के पहले मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, हालांकि मेज़बान टीम ने 4-3 से जीत हासिल की। ​​दो बार की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम ने भले ही मैच जीत लिया हो, लेकिन उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा और इसने चीन को मैच में बने रहने के मौके दिए।

India vs China Asia Cup 2025 : हरमनप्रीत की हैट्रिक...चीन को रौंदकर भारत ने एशिया कप में जीत के साथ किया आगाज
खबर विस्तार : -

India vs China Asia Cup 2025 : हॉकी एशिया कप की शुरुआत भारतीय हॉकी टीम ने चीन पर धमाकेदार जीत के साथ की है। बिहार के नालंदा जिले के राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने चीन को 4-3 से हरा दिया। ग्रुप के पहले लीग मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने तीन गोल किए जबकि जुगराज सिंह ने एक गोल किया।

India vs China Asia Cup 2025 : रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा मुकाबला

बता दें कि यह मैच बेहद रोमांचक और संघर्ष से भरपूर था। चीन ने भारत को कड़ी टक्कर दी। मैच का पहला गोल चीन ने किया। इसके बाद भारत ने लगातार तीन गोल दागकर 3-1 की मजबूत बढ़त बना ली। चीन ने जोरदार वापसी की और स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। आखिरी क्वार्टर (47वें मिनट) में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत की बढ़त 4-3 कर दी, जो अंततः निर्णायक साबित हुई। मैच के आखिरी क्षणों में चीन ने गोल करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। अंतिम स्कोर 4-3 रहा।

 मलेशिया ने बांग्लादेश को धोया

इस मैच से पहले, दिन में ग्रुप बी के दो मैच खेले गए। पहले मैच में मलेशिया ने बांग्लादेश को 4-1 से हराया। बांग्लादेश ने पहला गोल 16वें मिनट में किया। मलेशिया के अशरान हमसानी ने 25वें मिनट में शानदार गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। दूसरे हाफ में मलेशिया ज़्यादा आक्रामक तेवरों के साथ उतरा। अखिमुल्लाह अनवर (36वें मिनट) ने दूसरा गोल करके टीम को बढ़त दिलाई। मुहाजिर अब्दुल रऊफ (48वें मिनट) ने तीसरा और सैयद चोलन (54वें मिनट, पेनल्टी कॉर्नर) ने चौथा गोल करके टीम की बढ़त 4-1 कर दी। चोलन के गोल के साथ ही मलेशिया की जीत पक्की हो गई।

दक्षिण कोरिया ने चीनी ताइपे को बुरी तरह रौंदा

दूसरे मैच में, दक्षिण कोरिया ने चीनी ताइपे को 7-0 से हराया। दक्षिण कोरिया के लिए डैन सोन ने हैट्रिक (17वें मिनट, 29वें मिनट, 58वें मिनट) बनाई। जिहुन यांग ने पेनल्टी कॉर्नर (27वें मिनट, 50वें मिनट) की मदद से दो गोल किए। सेयोंग ओह (53वें मिनट) और युन्हो कोंग (54वें मिनट) ने 1-1 गोल किया।

अन्य प्रमुख खबरें